इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री कुमार सौरभ ने बताया कि आज दिनांक १७.२.२०११ को सुबह ९.०० बजे क्वालिटी ऍाटो मोबाईल शोरूम, गोयल नगर , बंगाली चौराहा इन्दौर के मालिक नावेद इरफान पिता मोहम्मद यूनुस उम्र ३२ वर्ष निवासी १४ कादर कालोनी , खजराना इंन्दौर ने रिपोर्ट किया कि उसके शोरूम का अज्ञात आरोपियान शटर का ताला खोलकर, शोरूम की केबिन में रखी टेबिल की दराज से दस लाख रूपए तथा टेबिल पर रखें लेपटाप को चुराकर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा घटना स्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे , थाना प्रभारी पलासिया जयगोपाल चौकसे एवं एफएसएल प्रभारी डॉं. सुधीर शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर अविलम्भ पहुॅचे । घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर ,घटना संदेहास्पद प्रतीत होकर किसी परिचित व्दारा घटना घटित करना प्रतीत हुआ था। प्रकरण की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डें के निर्देषन में थाना प्रभारी पलासिया जयगोपाल चौकसे के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक वाय.आर. गायकवाड एवं कोबरा स्क्वाड के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामचन्द्र परिहार , प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र एवं आरक्षक अनुराग के साथ टीम गठित की गई ।
प्रकरण की विवेचना के दौरान शोरूम के सुपरवाईजर अल्तमस खान से प्रारंभिक तौर पर पूछताछ की गई तो उसने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, किंतु जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने शोरूम के तालो की डुप्लीकेट चाबिया बनवाकर अपने दोस्त धार निवासी लईक एवं राजषेख हाल मुकाम शालीमार कालोनी खजराना को उक्त डुप्लीकेट चाबिया व मोटरसाईकिल देकर एवं उक्त शोरूम में चोरी करने का पूरा प्लान समझाकर उक्त शोरूम में चोरी करने के लिये भेजा एवं चोरी करवाई। चोरी गए रूपयो में से ३७१३८० रूपए (तीन लाख इकत्तर हजार तीन सौ अस्सी रूपए) व लेपटाप अपने पास रखे होना बताए तथा तीन लाख रूपए आरोपी लईक के पास होना बताया एवं शेष रूपए आरोपी राजषेख के पास होना बताए । पुलिस व्दारा प्रकरण की तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी अल्तमस खान से ३७१३८० रूपए (तीन लाख इकत्तर हजार तीन सौ अस्सी रूपए) व लेपटाप एवं आरोपी लईक से तीन लाख रूपए व ताला बरामद कर लिया गया है ।षेष रूपयो की बरामदगी हेतु आरोपी राजषेख को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस दल धार भेजा गया है ।इस प्रकार पुलिस पलासिया व्दारा कुछ ही घंटो में दस लाख की चोरी का खुलासा किया गया है ।
पुलिस थाना पलासिया व्दारा आरोपियो को गिरफ्तार कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है ।