Thursday, February 17, 2011

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्‌तार सात चार पहिया वाहन ,दो मोटर सायकल व एक पिस्टल बरामद

    इन्दौर - दिनांक १७ फरवरी २०११- अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व)श्री कुमार सौरभ  ने बताया कि नगर पुलिस अधींक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के निर्देषन में  थाना प्रभारी संयोगितागंज  अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्षन में टीम गठित  टीम व्दारा ७ चार पहिया वाहन , दो मोटर सायकल , एक पिस्टल सहित अन्य उपकरणों को बरामद कर तीन वाहन चोरो को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसमें आरोपी-१ योगेष उर्फ सोनू पिता विष्णु शर्मा उम्र (२४) साल निवासी इन्द्रलोक विष्णुपुरी कालोनी रतलाम  २.मोहम्मद आरिफ पिता मो. फाजिल (२६) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर  व ३. प्रकाष पिता लक्ष्मीचंद पंचान (४१) निवासी सुरभी नगर बी.डी.रोड भोपाल को गिरफ्‌तार किया गया है एवं मुख्य आरोपी अनिल उर्फ शैलेष पिता कैलाष चंद तिवारी तथा बबलू पिता कैलाषचंद तिवारी निवासी अंबिकापुरी इन्दौर फरार है ।
        पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक २९.१.२०११ को वेगनार कार चोरी होने पर  अपराध क्रमांक १००/११ धारा ३७९ भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि  उक्त गाडी   आरोपी अनिल उर्फ शैलेष तिवारी के व्दारा गाडी को मोबाईल फोन के जरिये फरियादी सुधाकर लक्कड को नई चाबी बनाने के बहाने से रूकमणी शो रूम के बाहर बुलाकर चोरी करने से हुई थी । इसकी पतारसी में पूर्व में गिरफ्‌तार आरोपी अनिल उर्फ शैलेष के व्दारा अपने साथी आरिफ के व्दारा उक्त गाडी भोपाल के प्रकाष पंचाल को बेची गयी थी । इसी क्रम में आगे पूछताछ पर अन्य  आरोपी-१ योगेष उर्फ सोनू पिता विष्णु शर्मा उम्र (२४) साल निवासी इन्द्रलोक विष्णु पुरी कालोनी रतलाम  २.मोहम्मद आरिफ पिता मो फाजिल (२६) निवासी कोहिनूर कालोनी इन्दौर ३. प्रकाष पिता लक्ष्मीचंद पंचान (४१) निवासी सुरभी नगर बी.डी.रोड भोपाल के नाम सामने आए । इसी क्रम में आगे पूछताछ पर इन आरोपीगणों के कब्जे से ७ चार पहिया वाहन तथा दो मोटर सायकल सहित वाहनो पर नकली नंबर डालने के उपकरण एवं एक पिस्टल जप्त किये गऐ। साथ ही आरटीओ संबंधी कागजात एवं कुछ गाडियों के रजिस्ट्ेषन आदि जप्त किये गये है ।
    आरोपीगणों व्दारा वाहन चोरी की वारदातो के पष्चात, इन गाडियों को खरीदने व बेचने के कार्य मध्य प्रदेष के इन्दौर , भोपाल आदि शहरो के अलावा यूपी व बाम्बे तक नेटवर्क फैलाकर कार्य किया जाता रहा है । आरोपीगण वाहनों के नम्बरों के आधार पर इंटरनेट के व्दारा गाडियों के मालिको का स्थाई पता ज्ञात करके वाहनों को चुराते थे तथा जो गाडी कम्पनी व्दारा सीज की गई होती थी उनके नम्बरों को चोरी किये गए वाहन पर डालकर नकली कागजात बनाकर बेचने का प्रयास करते थे।
    उक्त आरोपीगणों में से अनिल उर्फ शैलेष पिता कैलाषचंद तिवारी अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस थाना परदेषीपुरा में गिरफ्‌तार हो चुका है , इसके विरूद्ध पुलिस थाना एमपी नगर भोपाल , पुलिस थाना पनवेल मुम्बई, में गिरफ्‌तार होकर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है । आरोपी अनिल उर्फ शैलेष विगत दो माह पूर्व जेल से छूटने के पष्चात अपने भाई बल्लू के साथ इन वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था । इन आरोपियो ंके गिरफ्‌तार होने के पष्चात अन्य चोरी के  वाहन जप्त होने की प्रबल संभावना है ।
    उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक आर.सी. भाटी एवं आरक्षक शांतीलाल ,  सतीष , दिनेष त्रिपाठी, सचिन, व योगेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा है ।

No comments:

Post a Comment