Tuesday, October 6, 2020

· 72 घण्टे मे पुलिस थाना कनाड़िया ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश।

 ·        चलती मो.सा. से दिन दहाडे चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पकडने मे कनाडिया पुलिस को मिली सफलता।

 

·        आटो चालक व मृतक के विवाद के बाद, आटो चालक के पुत्र द्वारा अपने पिता के अपमान का बदला लेने के लिये अपने दोस्त के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

 

इंदौर दिनांक 6 अक्टूबर 2020-  पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्र अंतर्गत बिचोली मर्दाना ग्राम मे दिनाकं 03/10/20 को दिन दहाडे हुए हत्याकाँड के आऱोपीगणो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा  पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री को निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -2 श्री राजेश रधुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया आऱ. डी. कानवा द्रारा टीम बनाकर हत्या के खुलासे के लिये लगातार अनुसंधान किया गया तथा सभी संभावित संदेही एवं घटना के कारणो का पता लगाया गया ।

 

            टीम को उसी मे से एक कारण मिला जिसमे पाया कि मृतक चेतन सोलंकी पिता बनेसिंह सोलंकी उम्र 20 साल निवासी शमसान रोड़ बिचौली मर्दाना इन्दौर  दिनाकं 03/10/20 को अपने साथी बंटी उर्फ देवेन्द्र सोलंकी के साथ भैरव नाथ ढाबा बडिया कीमा रोड से खाना खाकर आ रहे थे, कि विद्यासागर स्कूल के आगे सतगुरु द्वार के सामने  एक आटो चालक से विवाद होना व मृतक चेतन द्वारा आटो चालक के पिता से झूमा झटकी कर देना पता चला । जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही फुटैज खंगालने हेतु विभिन्न टीमो को लगाया गया जिसमे करीब 25 स्थानो के सी.सी.टी.व्ही फुटैज प्राप्त किये जिनके आधार पर मृतक चेतन की हत्या करने वाले संदिग्ध दो व्यक्तियो को मो.सा. से घटना स्थल से नंदी परिसर होते हुए कालीन्दी टाऊनशीप होते हुए बडिया कीमा की ओर जाते दिखाई दिये । जिस पर मुखबिर तंत्र को संक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियो की जानकारी हेतू लगाया गया ।  मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की फुटैज मे दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति शुभम मालवीय आटो चालक जगदीश मालवीय का पुत्र है जो साई विहार कालोनी बडिया कीमा मे रहता है जो शनिवार से ही फरार है  जिसकी तलाश करते सूचना प्राप्त हुई कि संदेही शुभम मालवीय देवास नाके पर रतन उस्ताद ट्रक चालक  बापू गांधी नगर शिव घऱ पर है ।

           सूचना पर टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबीश देते संदेही शुभम मालवीय उपस्थित मिला जिससे घटना के संबंध मे पुछताछ की गई जिसने बताया कि दिनाकं 03/10/20 को मै अपने पिता जगदीस के साथ अपनी बहन के घर अपने स्वयं के आटो से गया था । जहा से वापसी आते समय विद्यासागर स्कूल के आगे सदगुरु द्वारा के सामने रोड पर बंटी व उसके साथीयो द्वारा मेरे पिता से कालर पकडकर मारपीट की गई थी तथा मेरे पिता को अपमानित किया गया था , जहा से मै अपने पिता को लेकर घर गया तथा पिता को घर छोडकर चाकू लेकर अपने दोस्त पंकज को घटना बताकर साथ लेकर मेरे पिता के अपमान का बदला लेने के लिये बंटी के घऱ के आसपास बिचौली मर्दाना मे गये, जहा बंटी तथा उसका साथी बैंक आफ महाराष्ट बिचौली मर्दाना के पास बैठे दिखे  जहा वही बैंक के पास रुककर मौके का इंतजार किया जैसे ही बंटी का साथी (मृतक चेतन)  एक्टिवा गाडी से समशान रोड की ओर निकला वैसे ही मै अपने साथी पंकज को मो.सा. पर बैठाकर पीछा करते हुए पंकज को पीछे वाले व्यक्ति को चाकू मारने का बताया और मेरी मो.सा. को उसकी एक्टिवा के बायी तरफ से पास लेकर गया उसी वक्त पंकज द्वारा मेरे दिये गये चाकू से चलती गाडी मे एक्टिवा के पीछे बैठे व्यक्ति को चाकू मारा तथा मैने मो.सा. को तेजी से भगाकर नंदी परिसर के सामने से होते हुए नोबल हास्पिटल होते हुए घर पहुचा जहाँ से कपडे बदलकर पहने हुए कपडे , जुते तथा खुन लगा चाकू घर मे एक थैली मे भरकर घर पर रखी लोहे की अनाज की कोठी मे छुपा दिया । फिर मै व पंकज घर से बिना बताया भाग गये ।

 

            पुलिस द्वारा घटना मे आरोपी शुभम मालवीय द्वारा पहने गये कपडे, ब्लू जिंस पेन्ट, पिंक सर्ट, तथा नारंगी जूते तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त किया जा चुका है तथा फरार आऱोपी पंकज पिता कमलेश चंदानी निवासी ओम साई विहार कालोनी की तलाश की जा रही है।

 

         उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीम उप निरीक्षक रितेश यादव उनि बलवीर रघुवंशी, सउनि नितिन भालेराव , आर. 3016 मुजफ्फर शेख, आर.1895 नीरज गुर्जर ,आर. 1525 प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही ।



· 02 शातिर नकबजनो की गैग ,पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।

 ·        नकबजनों ने श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्राय. लिमिटेड फैक्ट्री डी सेक्टर सुखलिया में घुसकर की थी  चोरी।

 

·        आरोपियों से चोरी गई नगदी 03 लाख 13 हजार रुपये तथा चोरी के रुपयो से खरीदी गई दो सोने की अंगठियां एवं एक मो.सा. बजाज पल्सर सहित  करीबन 05 लाख रुपये कीमत का मशरुका बरामद।

 

·        आरोपी नकबजन से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी किये जप्त।

 

इन्दौर - दिनांक 06 अक्टुबर 2020 - शहर में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देशो के पालन में  पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री व अति . पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) झोन -3 श्री शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । उक्त विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया जिससे चोरी की घटनाओं का माल जप्त किया गया ।

            थाना बाणगंगा इन्दौर में दिनांक 19.12.2019 को सेक्टर डी सुखलिया में श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने आफिस का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीबन 07 लाख रुपये नगदी चोरी कर ले गये  जिसकी रिपोर्ट फैक्ट्री मालिक अजय पिता प्यारेलाल मलिक उम्र 52 साल निवासी 68 शीतलनगर मनीषपुरी के पीछे इन्दौर द्वारा करने पर थाना बाणगंगा इन्दौर पर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1413/2019 धारा 457 , 380 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया था।

             पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी- जीत उर्फ छित पिता मगन बघेल जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम डेकाकुण्ड थाना बोरी जिला अलिराजपुर हाल निवासी नंदबाग इन्दौर को दीपमाला शराब दुकान के पास सावर रोड इन्दौर से एक देशी कट्टा 12 बोर एवं दो जिंदा कारतुसों के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध आर्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

            प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं आरोपी के आदतन पूर्व नकबजन होने एवं पूर्व आपराधिक रिकार्ड के आधार पर पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने अपने साथी रवि उर्फ चावल के साथ मिलकर सुखलिया डी सेक्टर में श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में घुसकर नगदी करीबन 07 लाख रुपये की चोरी करना स्वीकार किया । प्रकरण में आरोपी  रवि उर्फ चावल पिता प्रकाश साहू उम्र 25 साल निवासी 252/8 गोविंद नगर खारचा इन्दौर को भी गिरफ्तार किया गया है।

            आरोपीगणो से थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्र . 1413/2019 धारा 457 , 380 भादवि ( डी सेक्टर सुखलिया इन्दौर ) का मशरुका नगदी 3,13,000 रुपये एवं चोरी के रुपये से खरीदी हुई 02 सोने की अगुठी कीमती करीबन 25,000 रुपये की , व बजाज पल्सर मोटर साईकिल कुल मशरुका कीमती करीबन 5,00,000 रुपये की जप्त की गई । आरोपीयों के द्वारा शेष नगदी करीबन 02 लाख रुपये खर्च कर देना बताया ।

            आरोपीगण आदतन नकबजन है जिनमें आरोपी जीतू के विरुद्ध 12 आपराधिक प्रकरण एवं आरोपी रवि चावल के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपीगणों से अन्य नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी , सउनि सुरेश सिंह सेंगर , सउनि जगन्नाथ शर्मा , आर . 1691 राजीव यादव , आर . 3714 मालाराम सिकरवार , आर . 3144 रविन्द्र रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा ।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 02 अक्टंुबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 101 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 21 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन एवं 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


11 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 11 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 कांे 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया मोरी तालाब के पास बिजली के खंबे के नीचे से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुऐं मिलें, मनीष पिता मरेश पाल, राजेश पिता अनिल कहार, अरूण पिता रामचरण, रामु पिता कोमल, दिलीप पिता फुलचंद्र, राजेश पिता छोगालाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2620 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 कांे 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल शमशान घाट के सामनें से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, 133 चिकित्सक नगर बाम्बे अस्पताल नगर के पास निवासी शुभम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 कांे 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी 52 बंगलों के पास बिजली के खंबें इंदौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुऐं मिलें, आशिफ, अकरम, सिराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरू किराना स्टोर के पास और मनीषपुरी कालोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बडी ग्वालटोली निवासी राहुल बौरासी और 114 बडी ग्वालटोली निवासी अन्नी उर्फ अनिकेत पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 15.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मंडी पावर हाउस के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 522 निरजंनपुर नई बस्ती निवासी राहुल पिता राकेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रुपयें कीमत की 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इरशाद खान, मो जुबेर, मो आलम, असलम खान, संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपशिखा होटल के पास और बंजारी माता के पास भट्टा भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 823 भागीरथपुरा निवासी विशाल उर्फ डमरू और गणेशधाम दीपशिखा होटल के पीछे निवासी गजानंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 19 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 19.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सोरमबाई पति स्व कैलाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 217 के सामनें वीर सावरकर नगर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 317 वीर सावरकर नगर निवासी अजय कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूप्यें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा डेम के पास रेल्वे ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 88 श्यामाचरण शुक्ला नगर निवासी देवानंद सागोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर और तीन ईमली बस स्टेंड के पीछे चितावद काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 206.207 राहुल गांधी नगर निवासी रवि उर्फ काला और 87 चितावद काकड निवासी अनिल पिता स्व प्रताप खोडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचकुईआ मुक्ती धाम के पास इंद्रानगर और लक्ष्मीपुरी कालोनी मज्जित के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पंचकुईआ मुक्ती धाम के पास इंद्रानगर निवासी विक्की जाधव और 356 लक्ष्मीपुरी कालोनी निवासी ललित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर के सामनें खाली मैदान और स्कीम न 155 के सामनें खाली मैदान के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 261 यादव नंद नगर थाना बाणगंगा निवासी ऋषभ परिहार और 66.67 श्रीराम नगर छोटा बांगडदा निवासी ललित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालिया रेल्वे स्टेशन के सामनें थाना हातोद और हनुमान मंदिर के सामनें गुलावट इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पालिया रेल्वे स्टेशन के सामने हातोद निवासी सोनू उर्फ सोनम और नौगांव हातोद निवासी खेमराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवीसिंह चैहान, चेतन सेठ, लाखन, मनीष चैरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल तिराहा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बजरंग नगर मांगलिया थाना लसुडिया निवासी सन्नी पिता अनिल रेगवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम फली काकड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम फली काकड थाना खुडैल निवासी किशोर पिता भगवानसिंह और सुनिल पिता सजनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वार्टर नंदा नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 224 जनता क्वार्टर नंदा नगर निवासी अजय उर्फ अज्जु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया। 

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश आवास विहार सुखलिया और एचडीएफसी बैंक वाली गली सुखलिया इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, डी एम 33 सुखलिया निवासी लवकेश और सीएल 187 सुखलिया निवासी रजलेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला कलाली के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, गली न 3 नंदबाग निवासी जीतु उर्फ छीतु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुडैल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम फली काकड निवासी भुरू पिता मुलचंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध फालिया जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक  05 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा समाज के अखाडे के पीछे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 47/2 क्लर्क कालोनी इन्दौर निवासी रितीक लहरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


· हवाला राशि का लेन देन करने वाले 06 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफत में।


·        सिल्वर मॉल में कोरियर आफिस की आड़ में चल रहा था गत कई वर्षो से हवाला के लेन देन का अवैध कारोबार।

·        अवैध राशि तथा शासन से कर चोरी के चलते आरोपीगण करते थे देश के कई बड़े बड़े शहरों में हवाला की राशि का आदान प्रदान।                                                                                                                        

·        300 से 500 रू प्रति लाख रूपय कमीशन लेते थे आरोपी।

·        मेहसाना गुजरात के आरोपियों द्वारा चलाया जा रहा था अवैध गोरखधंधा।

·        कोड बताते ही होता लाखों रुपये का हिसाब किताब, कई शहरों में जुड़ा है आरेपियों का नेटवर्क।

 

 

0प्र0 उपचुनाव के संबंध में आचार संहिता लगने से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, फायर आर्म्स, बड़ी मात्रा में नगद राशि को लेकर सघन चेकिंग तथा कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है जिसके तारतम्य में हवाला के पैसों की लेन देन की सूचना पर आज 06 आरोपियों को गिरफतार कर 10 लाख 26 हजार 700 रूपये क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बरामद किये गये हैं।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि गुजरात के रहने वाले कुछ व्यक्ति इंदौर के सिल्वर मॉल में ऑफिस संचालित कर हवाला के रूपयों को लेन देन कर रहे हैं। मुखबिर से ज्ञात सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सिल्वर मॉल के प्रथम मंजिल 105 बी ब्लॉक पर दविश दी तो वहां हवाला के रूपयों की लेन देन की शौहरत पाई गई जहां से 06 आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिन्होंनें अपने नाम 1. अमन उर्फ आकाश पिता दिनेश जैन उम्र 20 वर्ष निवासी गोमा की फेल के पास इंदौर 2. सलीम पिता रफीक रहमान उम्र 36 वर्ष निवासी 246 बी चंदननगर धार रोड इंदौर 3. मंजूर खान पिता अजमेरी खान कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी जूना रिसाला इंदौर 4. सिमरन सिंह पिता सतनाम बग्गा उम्र 24 वर्ष निवासी जीएनटी मार्केट धार रोड इंदौर 5. राजेन्द्र सिंह पिता सज्जन सिंह राठौर उम्र 60 वर्ष निवासी गुजरात हाल मुकाम साईनाथ कॉलसेनी तिलकनगर इंदौर 6. सजय पिता तरसी भाई जाति पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी साईनाथ कॉलोनी तिलकनगर का होना बताये।

 

आरोपीगण राजेन्द्र सिंह पिता सज्जन सिंह राठौर एवं संजय पिता तरसी भाई हवाला कारोबार के संचालनकर्ता है जिन्होंनें बताया कि उपरोक्त हवाले के कारोबार के मालिक गुजरात मेहसाना के रहने वाले संजय-विजय भाई है जोकि मौके पर नहीं मिले। आरोपियों राजेन्द्र व संजय ने बताया कि संपूर्ण कारोबार का लेन देन अधिकांशतः वही देखते थे जोकि गुजरात के मूल निवासी हैं तथा हवाला के काम के सिलसिले में इंदौर में विगत 04-05 वर्षों से रह रहे थे तथा किराये का आफिस लेकर कोरियर के काम का होर्डिंग लगाकर हवाला संबंधी पैसों के लेन देन का कामकाज देखते थे। आरोपियों ने बताया कि वह इंदौर के अलावा हवाला के जरिये पैसों का लेन देन मुंबई पुणे, बड़ोदरा दिल्ली लखनउ जैसे शहरों में करते हैं उन शहरों में इनके गुर्गे मौजूद है जोकि वहां नगदी जमा कराकर जमाकर्ता को कोड बता देते है संबंधित लेनदार  जब इंदौर में कोड बताता है तो वह इंदौर से पैसे प्राप्त कर लेता है। ऐसा ही हवाला में पैसा जमा करते वक्त इंदौर के जमाकर्ताओं को कोड बताया जाता था तथा उन्हें अन्य शहर में पैसे की आवश्यकता होने पर  वहां कोड बताने पर हवाला कंपनियों के व्यक्तियों द्वारा पैसा दे दिया जाता था जिस पर हवाला कंपनी के द्वारा 300 से 500 रू प्रतिलाख के हिसाब से कमीशन लिया जाता था। अवैध तरीके से पैसों के लेन देन व कर चोरी के लिये लोग हवाला के माध्यम से मोटी रकम इधर से उधर करते हैं जिसमें हवाला कंपनियां बड़ी भूमिका अदा करती है। अन्य चार व्यक्ति आकाश, सलीम, मंजूर व सिमरन यहां हवाला का पैसा जमा करने आये थे जिसमें आकाश के कब्जे से 50 हजार नगदी बरामद हुई जोकि दिल्ली के लिये हवाला कराने वाला था, मंजूर खान के कब्जे से 03 लाख नगदी मिली यह नागपुर के लिये हवाला कराने आया था, सिमरन के कब्जे से 6 लाख 35 हजार नगदी मिली तथा सलीम के कब्जे से 41 हजार 700 रू नगदी मिली जोकि ये सभी हवाला के पैसों को जमा कराने के लिये आये थे।

 

मौके से नोट गिनने वाली इलेक्टिक मशीन, पैसों को रखने वाली बनियान जिसमें अंदर बड़ी बड़ी जेब होती है हवाला के लेन देन संबंधी कोड, लेखा जोखा के रजिस्टर व अन्य कागजात मिले जिन्हें जब्त कर ऑफिस सील किया गया तथा आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर कुल नगदी करीबन 10 लाख 26 हजार 700 रू जप्त किये गये हैं। आरोपियों सेथाना तुकोगंज पर  विस्तृत पूछताछ जारी है जहां वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।