· नकबजनों ने श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्राय. लिमिटेड फैक्ट्री डी सेक्टर सुखलिया में घुसकर की थी चोरी।
·
आरोपियों से चोरी गई नगदी 03 लाख 13 हजार रुपये तथा चोरी के रुपयो से
खरीदी गई दो सोने की अंगठियां एवं एक मो.सा. बजाज पल्सर सहित करीबन 05 लाख रुपये कीमत का मशरुका बरामद।
·
आरोपी नकबजन से एक देशी कट्टा व दो जिंदा
कारतूस भी किये जप्त।
इन्दौर
- दिनांक 06 अक्टुबर 2020 - शहर में चोरी की वारदातो पर अंकुश
लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा विशेष प्रयास कर
प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस
अधीक्षक महोदय इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री व अति . पुलिस अधीक्षक इन्दौर
(पूर्व) झोन -3 श्री शशीकांत
कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के
द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीम का गठन कर
कार्यवाही के लिए लगाया था । उक्त विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा की
टीम द्वारा शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया जिससे चोरी की घटनाओं का माल जप्त किया
गया ।
थाना बाणगंगा
इन्दौर में दिनांक 19.12.2019 को सेक्टर डी
सुखलिया में श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने
आफिस का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीबन 07 लाख रुपये नगदी चोरी कर ले गये जिसकी रिपोर्ट फैक्ट्री मालिक अजय पिता
प्यारेलाल मलिक उम्र 52
साल निवासी 68 शीतलनगर
मनीषपुरी के पीछे इन्दौर द्वारा करने पर थाना बाणगंगा इन्दौर पर अज्ञात आरोपीयों के
विरुद्ध अपराध क्रमांक 1413/2019 धारा 457 , 380 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया था।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा मुखबिर तंत्र से
प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी- जीत उर्फ छित पिता मगन बघेल जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम डेकाकुण्ड थाना बोरी
जिला अलिराजपुर हाल निवासी नंदबाग इन्दौर को दीपमाला शराब दुकान के पास सावर रोड
इन्दौर से एक देशी कट्टा 12
बोर एवं दो जिंदा कारतुसों के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध आर्स एक्ट में
प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
प्रकरण में
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं आरोपी के आदतन पूर्व नकबजन होने एवं पूर्व आपराधिक
रिकार्ड के आधार पर पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने अपने साथी रवि उर्फ चावल के साथ
मिलकर सुखलिया डी सेक्टर में श्रेया फर्नीक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में
घुसकर नगदी करीबन 07 लाख रुपये की
चोरी करना स्वीकार किया । प्रकरण में आरोपी
रवि उर्फ चावल पिता प्रकाश साहू उम्र 25 साल निवासी 252/8 गोविंद नगर खारचा इन्दौर को भी गिरफ्तार किया
गया है।
आरोपीगणो से
थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्र . 1413/2019 धारा 457 , 380 भादवि ( डी सेक्टर सुखलिया इन्दौर ) का मशरुका
नगदी 3,13,000 रुपये एवं चोरी
के रुपये से खरीदी हुई 02
सोने की अगुठी कीमती करीबन 25,000
रुपये की , व बजाज पल्सर
मोटर साईकिल कुल मशरुका कीमती करीबन 5,00,000 रुपये की जप्त की गई । आरोपीयों के द्वारा शेष
नगदी करीबन 02 लाख रुपये खर्च
कर देना बताया ।
आरोपीगण आदतन
नकबजन है जिनमें आरोपी जीतू के विरुद्ध 12 आपराधिक प्रकरण एवं आरोपी रवि चावल के विरुद्ध
आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपीगणों से अन्य नकबजनी की वारदातों के संबंध में
पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र
सोनी , सउनि सुरेश सिंह
सेंगर , सउनि जगन्नाथ
शर्मा , आर . 1691 राजीव यादव , आर . 3714 मालाराम सिकरवार , आर . 3144 रविन्द्र रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment