Saturday, April 27, 2013

कुखयात गुण्डे की हत्या के आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, सभी आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास, प्लॉट विवाद को लेकर की गई हत्या, उज्जैन में काट रहे थे फरारी


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेज ने बताया कि, दिनांक 23 अप्रेल 2013 की शाम थाना बाणगंगा क्षेत्र के सुगन्धा नगर में कुखयात गुण्डे जितेन्द्रसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह 38 साल नि0 153 लक्षमणपुरा इन्दौर की क्षेत्र के अवैध शराब तस्कर सुरेश पिता पृथ्वीपाल यादव निवासी 1/1 सुगन्धा नगर इन्दौर, करण पिता सुरेश यादव निवासी सदर, अर्जून पिता सुरेश यादव निवासी सदर, दीपक, बबलू तथा विजय लंगडा निवासी शिवसुुगंधा नगर ने मिलकर धारदार हथियारों एवं टामी से गोदकर हत्या कर दी गई थी।  सभी आरोपी हत्या कर फरार हो गये थे। 
फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर को टीम गठित कर त्वरित गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा पुलिस उप अधीक्षक श्री सीताराम यादव की टीम के सउनि उमांशकर यादव एवं अन्य कर्मचारियों को इस बाबत निर्देशित किया गया। 
सउनि उमांशकर यादव की टीमद्वारा आरोपियों की सुरागरसी कर उनके द्वारा फरारी उज्जैन के नागझीरी क्षेत्र में काटी जाना पाया गया जिसकी पुष्टि उपरांत टीम द्वारा उज्जैन नागझीरी क्षेत्र में तलाश करते आरोपी सुरेश यादव पिता पृथ्वीपाल यादव निवासी 1/1 सुगन्धा नगर, इन्दौर एवं बबलू पिता शिवराम कडोले निवासी 47/3 सुगन्धा नगर इन्दौर को पत्रीपुरा उज्जैन से गिरफतार किया गया जिनकी निशादेही पर घटना के शेष आरोपी करण पिता सुरेश यादव एवं अर्जुन पिता सुरेश यादव निवासी 1/1 सुगन्धा को नागझीरी से गिरफतार किया गया। 
पुलिस अधीक्षक श्री अल्वारेज ने बताया कि आरोपियों ने सुरेश यादव के मकान के पास के प्लॉट पर मृतक द्वारा अवैध कब्जा करने एवं आरोपी सुरेश के मकान पर भी कब्जा करने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी रंजिश में आरोपियों ने संगनमत होकर जितेन्द्र की हत्या कर दी थी। मृतक क्षेत्र का कुखयात गुण्डा था जिसका पूर्व आपराधिक इतिहास रहा था। 
गिरफतार आरोपियों के विरूद्व अवैध शराब एवं मारपीट के प्रकरणों के तहत 1. सुरेश पिता पृथ्वीपाल यादव के 28 अपराध, 2. आरोपी बबलू 2 अपराध, 3. करण के 10 अपराध एवं 4. आरोपी अर्जुन के 6 अपराध होना पाये गये है।आरोपियों की गिरफतारी में सउनि उमाशंकर यादव, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. राजभान, आर. रविन्द्र सिंह कुशवाह, आर. महेन्द्र सिंह, आर. बलवंत, की उल्लेखनीय भूमिका रही है। 

कुखयात बदमाश सुपारी किलर मनोज नाईट्रा क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को विगत दिनों क्राईम मीटिंग में अपराधीक पृष्ठभूमि के आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिये सखत कार्यवाही करने हेतु आदेद्गा दिये गये थे । इस संबंध में आदेद्गा पालन में क्राईम ब्रांच की टीमों ने विगत 10 वर्षों का अपराधीक रिकार्ड गुंडों/हिस्टीरीद्गाीटर लूट, नकबजनी, सुपारी किलर भूमी संबंधी प्रकरणों में अडीबाजी करने वाले आदतन अपराधीयो का रिकार्ड संकलित किया गया इस रिकार्ड को उपपुलिस अधीक्षक सीताराम यादव एवं अजीम खान के द्वारा तैयार करवाया गया। कुछ समय से द्गिाकायतें प्राप्त हो रही थी की थाना रावजी बाजार का कुखयातगुंडा मनोज नाईट्रा शहर के संभ्रात लोगों को फोन पर धमकीया देकर पैसे वसूलने का कार्य कर रहा है। इस संबंध में टीम का गठन किया गया टीम को सूचना प्राप्त हुई की मनोज नाईट्रा हथियार से लेस होकर प्लाट के कब्जे को लेकर पैसों की मांग कर रहा है। पैसा नही देने पर उसकी हत्या कर देगा। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा तब उसने अपना नाम मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेद्गाराम शर्मा नि 202 प्रकाद्गा का बगीचा रावजी बाजार का होना बताया। पूछताछ पर सुदामानगर के राजू द्गार्मा से 05 लाख रूपये लेने के लिये आना बताया थाना अन्नपूर्णा से पता करते थाना अन्नपूर्णा के अप क्र 217/13 धारा 327 भादवि में फरार होना बताया। मनोज की तलाद्गाी लेते एक तडतडीदार चाकू करीब 18-20 इंच लबां पैंट की जैब में मिला जो पुलिस कब्जे मे लिया गया। आरोपी के विरूद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध वसुली, अवैध शराब एवं मारपीट के करीब दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी नाईट्रावेट का नद्गाा कर अपराध करने का आदि है। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीमके सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर अवधेद्गा ,चंदरसिंह, ब्रजभूषण, आर रणवीरसिंह, आर जितेन्द्र सेन, आर अजीत यादव तथा आर सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

05 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को 04 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीलीकरते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को 09.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केशुर रोड तिराहा देपालपुर से मोटर साइकिल द्वारा एक बोरे में अवैध शराब ले जाते हुये मिले चंबल नाका गौतमपुरा निवासी विजय पिता शंकरलाल (23) तथा गौतमपुरा निवासी सुनील पिता शंकरलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5500 रूपये कीमत की 24 लीटर 300 मिली शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2013 को 21.40 बजे जीवननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले हिम्मत नगर पालदा निवासी दीपक पिता दयाराम (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।