Saturday, April 27, 2013

कुखयात गुण्डे की हत्या के आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, सभी आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास, प्लॉट विवाद को लेकर की गई हत्या, उज्जैन में काट रहे थे फरारी


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेज ने बताया कि, दिनांक 23 अप्रेल 2013 की शाम थाना बाणगंगा क्षेत्र के सुगन्धा नगर में कुखयात गुण्डे जितेन्द्रसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह 38 साल नि0 153 लक्षमणपुरा इन्दौर की क्षेत्र के अवैध शराब तस्कर सुरेश पिता पृथ्वीपाल यादव निवासी 1/1 सुगन्धा नगर इन्दौर, करण पिता सुरेश यादव निवासी सदर, अर्जून पिता सुरेश यादव निवासी सदर, दीपक, बबलू तथा विजय लंगडा निवासी शिवसुुगंधा नगर ने मिलकर धारदार हथियारों एवं टामी से गोदकर हत्या कर दी गई थी।  सभी आरोपी हत्या कर फरार हो गये थे। 
फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर को टीम गठित कर त्वरित गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा पुलिस उप अधीक्षक श्री सीताराम यादव की टीम के सउनि उमांशकर यादव एवं अन्य कर्मचारियों को इस बाबत निर्देशित किया गया। 
सउनि उमांशकर यादव की टीमद्वारा आरोपियों की सुरागरसी कर उनके द्वारा फरारी उज्जैन के नागझीरी क्षेत्र में काटी जाना पाया गया जिसकी पुष्टि उपरांत टीम द्वारा उज्जैन नागझीरी क्षेत्र में तलाश करते आरोपी सुरेश यादव पिता पृथ्वीपाल यादव निवासी 1/1 सुगन्धा नगर, इन्दौर एवं बबलू पिता शिवराम कडोले निवासी 47/3 सुगन्धा नगर इन्दौर को पत्रीपुरा उज्जैन से गिरफतार किया गया जिनकी निशादेही पर घटना के शेष आरोपी करण पिता सुरेश यादव एवं अर्जुन पिता सुरेश यादव निवासी 1/1 सुगन्धा को नागझीरी से गिरफतार किया गया। 
पुलिस अधीक्षक श्री अल्वारेज ने बताया कि आरोपियों ने सुरेश यादव के मकान के पास के प्लॉट पर मृतक द्वारा अवैध कब्जा करने एवं आरोपी सुरेश के मकान पर भी कब्जा करने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसकी रंजिश में आरोपियों ने संगनमत होकर जितेन्द्र की हत्या कर दी थी। मृतक क्षेत्र का कुखयात गुण्डा था जिसका पूर्व आपराधिक इतिहास रहा था। 
गिरफतार आरोपियों के विरूद्व अवैध शराब एवं मारपीट के प्रकरणों के तहत 1. सुरेश पिता पृथ्वीपाल यादव के 28 अपराध, 2. आरोपी बबलू 2 अपराध, 3. करण के 10 अपराध एवं 4. आरोपी अर्जुन के 6 अपराध होना पाये गये है।आरोपियों की गिरफतारी में सउनि उमाशंकर यादव, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. राजभान, आर. रविन्द्र सिंह कुशवाह, आर. महेन्द्र सिंह, आर. बलवंत, की उल्लेखनीय भूमिका रही है। 

No comments:

Post a Comment