Tuesday, September 4, 2012

थाना चंदननगर द्वारा गुण्डा अभियान के तहत गुण्डों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक 04 सितंबर 2012- कुखयात अपराधी इमरान उर्फ इम्मू उर्फ निजाम पिता इकरामा पहलवान (23) निवासी 301 चंदन नगर ई सेक्टर थाना चंदननगर इन्दौर के विरूद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर हाल के कुछ वर्षों में कुल 22 अपराध पंजीबद्ध हुए है। यह मुखयतः अपने अन्य साथियों को साथ रखकर गिरोह बनाकर साम्प्रदायिक रूप से अत्यधिक संवेंदनशील थाना चंदन नगर क्षेत्र में गिरोह बना कर घरों में घुसकर मारपीट करने, तोडफोड करना, अवैध हथियार रखना, रास्ता रोककर आमजनों को जान से मारने की धमकी देने, सट्‌टा करना, चाकूबाजी करना, घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेडखानी करना, अडीबाजी कर अवैध वसूली करना, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना, समूह बनाकर आगजनी कर लोक शान्ति को भंग करना एवं प्राण घातक हमला करने जैसे आपराधिक दुष्कृत्य करते हुये लोक एवं सामाजिक व्यवस्था भंग करने की कोद्गिाद्गा करता रहा है।    
            कुखयात अपराधी इमरान थाना चंदन नगर के अपराध क्रमांक 277/12 एंव 312/12 में विगत काफी समय से फरार चल रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चम के आदेश क्र पुअ/पश्चम /इंदौर /रीडर /उदघोषणा/2012 दिनांक 31.08.2012 द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000/- रूपये की उदघोषणा की गई थी। कुखयात अपराधी इमरान उर्फ इम्मू उर्फ निजाम पिता इकरामा पहलवान की बढती आपराधिक गतिविधियों के आधार श्रीमान जिला दण्डाधिकारी के आदेश क्र0/49/डिटे/स्टे/2012 दिनांक 04.09.2012 द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत दिनांक 04.09.2012 को निरोध में लिया जाकर ग्वालियर जेल भेजा जा रहा है।
              इसी प्रकार कुखयात अपराधी मनीष उर्फ काला पिता सतीश राठौर (22) निवासी 62/2 गंगानगर इन्दौर का उपरोक्त पते पर निवास करता है जो कुखयात अपराधी होकर विगत काफी समय से आपराधिक जीवन व्यतीत कर रहा है इसके विरूद्ध हाल की के कुछ वर्षो में लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध हुए हैं इसके सभी आपराधिक कृत्य विधिमान्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हैं। मुखयतः यह अपने अन्य साथियों को साथ रखकर गिरोह बनाकर साम्प्रदायिक रूप से अत्यधिक संवेंदनशील थाना चंदन नगर क्षेत्र में गिरोह बना कर मारपीट करने, विरोध करने पर सामूहिक रूप से धमकाकर अडीबाजी करने, रास्ता रोककर महिलाओं के साथ छेडखानी करना एव घरो में घुसकर तोडफोड करने .जुआ एवं सट्रटा तथा चोरी जैसे आपराधिक कृत्य करते हुये लोक व्यवस्था भंग करने की कोद्गिाद्गा करता रहा है जिससे आम जनता के लोग अपना दैनिक कार्यो को करने में भी भय महसूस करते हैं।
          कुखयात अपराधी मनीष की बढती आपराधिक गतिविधियों के आधार श्रीमान न्यायालय अपर दण्डाधिकारी महोदय जिला इंदौर का आदेश क्र0/184/निष्कासन/री/2012 दिनांक 31/08/2012 द्वारा अनावेदक मनीष उर्फ काला पिता सतीश राठौर निवासी 62/2 गंगानगर इंदौर को जिला इंदौर एवं इंदौर जिले के सीमावर्ती जिलों उज्जैन, देवास, धार, खण्डवा एवं खरगोन से दिनांक 05/09/2012 से आगामी एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्कासित किया गया।

33 आदतन तथा 53 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन तथा 89 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 68 गरफ्तारी, 250 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 07 स्थाई, 68 गिरफ्तारी व 250 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमीर पहलवान की चाल पाटनीपुरा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गोलू, विद्गााल, अनिल, जितेन्द्र, बलदेव, पूरन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजीरोडद्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 13.00 बजे सब्जी मण्डी नंदलालपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 23/2 आलापुरा जूनी इंदौर निवासी सुजीत पिता महेद्गा कुमार (27) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 17.30 बजे  स्कीम नं. 71 रिंग रोड इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमेद्गा, अनिल, मांगीलाल तथा रूपेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 438 रूपयें 725 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 09.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुरी कॉलोनी पालदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कालू उर्फ प्रकाद्गा पिता रामदेव प्रजापत (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 12 हजार रूपये कीमत की 300क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जगदीद्गा पिता पूरनलाल, सूरज पिता जगदीद्गा, पारस पिता जगदीद्गा, लोकिद्गा पिता प्रहलाद नाई तथा प्रहलाद पिता पूरनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 9 हजार 423 रूपये कीमत की 75.5 किलो गीली एवं सूखी भांग बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को बडगौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले गंगाखेडी निवासी विक्रम पिता राजाराम (28), सदर निवासी बाबू पिता कन्हैयालाल (45), बडगौदा निवासी नाना उर्फ राजेद्गा पिता सत्यनारायण (32) तथा बडगौदा निवासी धमेन्द्र पिता त्यागीलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 200 रूपये कीमत की 151 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को से. कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले 134 नार्थ तोडा निवासी समीर उर्फ गबरू पिता अज्जू उर्फ अजहर (23) तथा 11/16 सियागंज निवासी रजत पिता हेमंत (20) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 1370 रूपये कीमत की 41 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले 138 बिचौली मर्दाना इंदौर निवासी घनद्गयाम उर्फ पप्पू पिता प्रकाद्गा मालवीय (37) तथा बिचौली कांकउ निवासी संतोष पिता वामन राव (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1370 रूपये कीमत की 41 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 68 लुनियापुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले गाडी अड्‌डा इंदौर निवासी सुम्मी पिता नन्हेलाल (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपये कीमत की 20 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 15.45 बजे ऊषानगर चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सुदामानगर झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी संतोष उर्फ मोहन पिता मंगल (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपये कीमत की 30 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को स्कीम नं. 71 झोपडपट्‌टी सेअवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता सुभाष भील (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचन के आधार पर मूसाखेडी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 50 रामनगर इंदौर निवासी रवि पिता प्रहलाद (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 46 पेनजॉन कॉलोनी इंदौर निवासी लक्की पिता श्रीलाल (30), 98 बदल का भट्‌टा निवासी द्गिाव पिता रामप्रकट (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू व 01 तलवार जप्त किये गये।   
          पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 20़.20 बजे नंदनगर सांईमंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 84 गोमा की फेल निवासी दत्त पिता रघुनाथ (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 12.45 बजे गंगवाल बस स्टेण्ड राज मोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 45 हरिजन कॉलोनी राजमोहल्ला निवासी चंदन पिता श्यामलाल हरिजन (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2012 को 12.00 बजे उपजेल महू से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले केवटी निवासी सद्‌दाम पिता शफी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।