Sunday, April 24, 2011

११ आदतन ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ४९ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील, २१६ चालान १३ हजार ९०० रूपये समन शुल्क वसूल

इन्दौर - दिनांक २४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १० स्थायी, ४९ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। इसी प्रकार पुलिस द्वारा १८.०० बजे से २३.०० बजे के बीच की गई सघन चैकिंग के दौरान २१६ वाहनो के चालान बनाये गये तथा इनसे १३ हजार ९०० रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दयाल नगर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले निलेष, मुबारिक, सईद तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५२५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १७.०५ बजे गांधी पैलेस इंदौर के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले परदेषीपुरा इंदौर निवासी शाबिर पिता मोहम्मद खान (२६), सोनू पिता कन्हैयालाल (१८) तथा बब्बू उर्फ रूपाल पिता हीरालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १४.०५ बजे बस स्टैण्ड सिमरोल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही सिमरोल निवासी दिनेष पिता रमेष यादव (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १७.०० बजे खान नदी पुलिया के पास सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कायस्थ खेडी निवासी गब्बू पिता बालमुकुन्द भोई (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४१० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोहा मंडी लसूडिया इंदौर से स्कूटर क्रं. एमपी-०९/८८५२ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी बलराम पिता ओमप्रकाष पांडे (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार रूपए कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को बाणगंगा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी जीतू पिता विक्रम सिंग (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२४० रूपए कीमत की ६७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को २०.२० बजे नेमावर रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पालदा नाका इंदौर निवासी प्रकाष पिता रामदेव प्रजापत (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे माली मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले लाबरिया भैरू इंदौर निवासी निकी पिता मुन्ना कंजर (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९४५ रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोनू पिता राजेष गौड़ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे झूलेलाल नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता जोरसिंह (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १३.३० बजे बरलाई चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पुआडता ढाबा निवासी पुजंराय पिता हिन्दूजी ढोली (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपए कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे ग्राम गवली पलासिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कालूराम पिता नग्गाजी तंवर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १३.३० बजे रेजुका टेकरी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता बरिया कोली (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १२.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आषाराम आश्रम के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तिरला धार निवासी प्रेम पिता मानसिंह (३०) तथा रवि पिता अनारसिंह (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ तलवार तथा ०१ फालिया बरामद किया गया।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १७.२० बजे भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी पिता जगदीष (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे ताज नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुहाना पार्क निवासी आषिक पिता नफीस खान (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे पंचषील नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्दिरा नगर इंदौर निवासी राधाकिषन पिता पप्पू पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कुल्हाड़ी बरामद की गई।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को ०९.२० बजे सनावदा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंगपुरा निवासी राजेष पिता कालूराम पारदी (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।