Saturday, January 30, 2010

हत्या का ईनामी आरोपी कुख्यात बदमाश गणेश पिता सुभाष कंजर गिरफ्‌तार

पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन पर हत्या के आरोपी कुख्यात ईनामी बदमाश को गिरफ्‌तार करने में पुलिस छत्रीपुरा कों सफलता मिली। थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं. ०९/१० धारा १४७ १४८ १४९ ३४१ ३२४ ३०७ ३०२ भादवि एवं ०७/१० धारा ४५२ ३२३ २९४ ५०६ ३४ भादवि मे फरार आरोपी कुख्यात बदमाश गणेश पिता सुभाष कंजर उम्र २४ साल नि लाबरिया भेरू झोपडपटटी इंदौर ने अपने साथीयों के साथ मिल कर लाबरिया भेरू के पारस पिता नारायण कंजर की आपसी रंजिश में चाकू तलवार गुप्ती से लेस होकर निर्ममता पुर्वक हत्या कर दी थी जो घटना के बाद से ही फरार हो गया था गणेश कंजर के विरूध छत्रीपुरा सहित शहर के अन्य थानो पर २५ आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसे गिरफ्‌तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम इंदौर ने १००० रू. नगद पुरस्कार की उदघोषणा जारी की थी।  जिसे कड़ी मसक्कत के बाद आज दिनांक ३०.१.०९ को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राकेश व्यास, उनि सुभाष पवार, उनि अजय सोनी, आर. हेमेन्द्र, महिला आर. कुसुम  ने जीएनटी मार्केट तोल काटें के पास घेराबंदी कर धर धबोचा जिससे हत्या में प्रयुक्त खून से सनी गुप्ती बरामद की गयी।

डकैती की योजना बनाते ०६ गिरफ्तार

इन्दौर-२०१०-पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार व उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २९ जनवरी २०१० के २१ बजे भण्डारी गार्डन के पास बायपास रोड खजराना इन्दौर से डकैती डालने की योजना बनाते हुए अकरम पिता मुन्नाखान, जफर खान पिता सलीम खान, बबलू पिता रफीक खान, मोहम्मद हुसैन पिता शेरजमा खान, सादिक पिता गुलाब खान, तथा मुन्ना पासी पिता रामदीन पासी को पकडा । पुलिस ने मौके पर से इनके कब्जे से  एक १२ बोर का देशी कट्टा व एक जीवित कारतूस, चाकू, बेसबाल बल्ला, मिर्ची आदि बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण उपरोक्त स्थान पर बेठकर कही डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस खजराना द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९.४०२.भादवि तथा २५.२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

घरेलू गैस टंकियों से गैस निकालते हुए तीन गिरफ्तार, आयसर सहित ३६ गैस टंकिया बरामद

पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० के २१ बजे ग्राम अटाहेडा निवासी महेश पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल, कल्याण पिता सिद्धनाथ, तथा कमल पिता घनश्याम के विरूद्ध द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय वितरण विधिनियम की धारा ३.५.६.७.तथा ३/७ ई.सी.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम अटाहैडा जितेन्द्र के खेत मे उपरोक्त तीनो आरोपीगण आयसर ट्रक एमपी-०९/जी ई/३८२३ में रखी गैस टंकियों से गैस निकाल कर दूसरी खाली टंकियों मे गैस भर रहे थे। पुलिस देपालपुर द्वारा इनके कब्जे से उपरौक्त आयसर ट्रक व ३६ गैस टंकियां तथा गैस भरने के उपकरण आदि सामान बरामद किया है। पुलिस देपालपुर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०६ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०९ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०९ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।   

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

  पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को हाथीपाला इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले १२२ साउथतोडा इन्दौर निवासी गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।  पुलिस भवरॅकुआ द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को तेजाजीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सोनवाय टेकरी किशनगंज निवासी  सिकन्दर पिता एहमद पटेल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।  पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को किशनगंज पुलिया के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही  किशनगंज निवासी केशव पिता दुर्गाप्रसाद तथा इसके भाई नीरज पिता दुर्गाप्रसाद (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार व एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को महादेव मन्दिर के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही ६०/६ परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अन्नू पिता रामजीवन (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० ग्राम भांग बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी अन्नू को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार

  
पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुन्ना का मकान ३६ कडाबीन इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गुलाब मोहम्मद, अशोक, मोहम्मद अकरम, बहादुरखांन, मुख्त्यारखान, तथा आमीनखान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सात हजार १३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मन्नालाल बौरासी पिता कन्हैयालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की ।  पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २९ जनवरी २०१० को जगजीवनराम नगर सोनी टै्रडर्स के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले उमेश पिता गजराजसिह (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।