Thursday, June 2, 2016

हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार व ईनामी आरोपी को संरक्षण देने वाला जीजा, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार, ईनामी आरोपी को संरक्षण देने वाले उसके जीजा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.04.16 को फरियादी जीवन सिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत निवासी सांतेर महूं, अपने साले की मोटर सायकल पर बैठकर घर जा रहा था तभी रास्ते में, आरोपी टिंकू ने अपने साथियों के साथ, फरियादी पर कट्‌टे से फायर कर, जानलेवा हमला किया था। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना किशनगंज द्वारा अप. क्रं 249/16 धारा 307,294,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 15 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है।

                आरोपियों की पतारसी के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी टिंकू, उसके जीजा इन्दरसिंह पिता मेहरबान सिंह निवासी जामगोद जिला देवास के यहां छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा वहां पर दबिश देने पर, आरोपी को पुलिस की आने की भनक लगते ही वह, वहां से फरार हो गया। आरोपी टिंकू के जीजा इन्दरसिंह द्वारा यह जानते हुए भी, कि टिंकू एक आरोपी है, उसे शरण देने पर, पुलिस द्वारा उसे धारा 212 के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिससे आरोपी टिंकू के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

चौदह वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा आज दिनांक 02.06.16 को 14 वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी नितिन यादव पिता सुरेन्द्र यादव निवासी हेतपुरा थाना फूप जिला भिण्ड को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                आरोपी नितिन यादव, पुलिस थाना हीरा नगर के मारपीट के प्रकरण तथा सन 2002 के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार था जिसका स्थाई वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया द्वारा प्रआर. आशाराम व आर. राहुल तोमर को उक्त वारंटी की तलाश हेतु लगाया जाकर, इन्हे आरोपी के स्थाई निवास ग्राम हेतपुरा जिला भिण्ड रवाना किया गया। टीम आरोपी के गांव पहुंची तो, उसे पता चला कि इन्दौर से पुलिस किसी की तलाश में आई है तो, आरोपी नितिन पुलिस को देखते ही घर की छत पर से कूदकर खेतो की ओर भागने लगा,जिसे पुलिस टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद पकडा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना हीरानगर एवं इन्दौर के अन्य थाना क्षेत्रो में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी सन 2002 में मेघदूत नगर में दुश्मनी के चलते किसी पर हमला करने की नीयत से निकला ही था कि, पुलिस ने उसे मय देशी कट्‌टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के अन्य प्रकरणों में भी वारंट निकलने के कारण वह फरार होकर, अपने स्थाई निवास पर रह रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
                उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में प्रआर. आशाराम तथा आर. राहुल तोमर की सराहनीय भूमिका रही।



ट्रको को लूटने की योजना बना रहे, शातिर वाहन चोरों गिरोह का एक सदस्य, पुलिस थाना मानपुर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-पुलिस थाना मानपुर द्वारा ट्रको को लूटने की योजना बना रहे, शातिर वाहन चोरों गिरोह के एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 02.06.16 को मुखबीर से सूचना मिली कि मानपुर थाना क्षेत्र में भैरूघाट के नीचे पिंकी पुलिया के पास जंगल में पांच लोग ट्रको को नेशनल हाईवे पर लूटने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनमें, थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा मौके पर जा कर घेराबन्दी की तो, वहां पर से एक बदमाश पवन राव शिंंदे पिता सुभाष राव शिंदे (32) निवासी माणक चौक सांवेर हाल मुकाम मागलिया रामेश्वर धाम कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा बरामद किया गया।
आरोपी ने पूछताछ पर बताया की वह यहा अपने साथी शाहरूख, नन्हे उर्फ नाना भाई, इमरान व इशान के साथ चोरी की गई बीट गाडी से आया था, जो कि सभी चारो मौके से फरार हो गये। आरोपी पवन की निशादेही पर एक शेरवले बीट गाडी जो की इसके व इसके साथीयो के द्वारा 10-15 दिन पहले महालक्ष्मीनगर से चोरी की थी जिसके उपर अभी एमपी/13/सीए-9339 लगा है जप्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया की उसके द्वारा हाल ही मे राजेन्द्र नगर से एक बोलेरो लोडिंग वाहन एमपी/09/जीजी-4745 सफेद रंग की तीन चार दिन पहले चोरी किया था, जिसे एबी.रोड पर ढाबे के पास खडा कर रखा है, जिसे भी आरोपी की निशादेही पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी पवन शिंदे द्वारा इसके पुर्व पलासिया थाना क्षेत्र से एकबोलेरो चोरी कर सूरत मे बेचना व उसके पूर्व दो टवेरा व चार शेरवले बीट गाडी एवं 08 बोलेरो, दो वर्ना व एक पजेरो कार इलाहबाद मे देना बताया है। आरोपी अपने साथीगणों शाहरूख, नन्हे इमरान व ईशान के साथ मिलकर वाहनों को चोरी करते थे व एक दिन वाहन को इंदौर मे ही रखते थे, अगले दिन चोरी के वाहन को पवन व इमरान सूरत, धूलिया, इलाहबाद, सीकर(राजस्थान) मे ले जाकर बेच देते थे। पुलिस द्वारा फरार सभी चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी पवन को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से एक बोलेरो व एक शेवरले बीट कार जप्त की गयी हैं तथा उससे अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 02 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जून  2016 को 04 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 जून  2016 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोयले के गोडाउन के सामने बजरंग नगर कांकड, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोहन पिता कालूराम चौहान, विजय पिता शौभाराम, राजेश पिता किशोर शास्त्री, मुकेश पिता शंकर तथा गोविन्द पिता श्रवण राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।     
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जून  2016 को 19.55 बजे, शिवाजीनगर कुआ के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, काजी की चाल इंदौर निवासी नौशाद पिता शाबीर मिस्त्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 350 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

ओम रोड पर शराब पीते मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2016 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिलें, अब्दुल पिता मोहम्मद अमीन, मोहम्मद सकील पिता मोहम्मद सब्बीर, लल्ली उर्फ भूरा धााकड पिता गुमानीलाल तथा सन्नी पिता मोहर सिंह सावनेर को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जून  2016 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भोरासला चौराहा सांवेर रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 218 ए अभिनंद नगर इंदौर निवासी अनिल पिता गोविन्द राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एकछुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 01 जून  2016 को 00.30 बजे, शास्त्री ब्रिज के ऊपर आम रोड, छोटीग्वालटोली,, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 361 राजीव नगर खजराना निवासी मोहम्मद रईस पिता मोहम्मद रियाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
               
इन्दौर 02 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्धविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 19 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जून  2016 को 04 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 जून 2016 को  19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर कम्पाउण्ड पडाव चौराहा, हातोद से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिलें, ग्राम बडी कलमेर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेश तथा हातोद निवासी सुवेश उर्फ कालू पिता मोहनलाल प्रजापत को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जून 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 जून  2016 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम गुलावट ओम आजाद मूनी बाबा के आश्रम के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बडी कलमेर निवासी दिनेश पिता हीरांिसह भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।