इन्दौर-दिनांक
02 जून 2016-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा थाना
क्षेत्रान्तर्गत हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार, ईनामी आरोपी को
संरक्षण देने वाले उसके जीजा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 22.04.16 को फरियादी जीवन सिंह पिता प्रहलाद सिंह
राजपूत निवासी सांतेर महूं, अपने साले की मोटर सायकल पर बैठकर घर
जा रहा था तभी रास्ते में, आरोपी टिंकू ने अपने साथियों के साथ,
फरियादी
पर कट्टे से फायर कर, जानलेवा हमला किया था। फरियादी की रिपोर्ट पर
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा अप. क्रं 249/16 धारा 307,294,34 भादवि का
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार
है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 15 हजार रूपयें का
ईनाम घोषित किया गया है।
आरोपियों की पतारसी के दौरान पुलिस को
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी टिंकू, उसके जीजा
इन्दरसिंह पिता मेहरबान सिंह निवासी जामगोद जिला देवास के यहां छिपा हुआ है। उक्त
सूचना पर
पुलिस द्वारा वहां पर दबिश देने पर, आरोपी को पुलिस की आने की भनक लगते ही वह,
वहां से फरार हो गया। आरोपी टिंकू के जीजा इन्दरसिंह द्वारा यह जानते हुए भी,
कि
टिंकू एक आरोपी है, उसे शरण देने पर, पुलिस द्वारा
उसे धारा 212 के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिससे
आरोपी टिंकू के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment