Tuesday, October 8, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 53 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 08 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 53 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 03 गैर जमानती, 77 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेशधाम दरगाह के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो. हशी उल रहमान पिता मो.हारूण, उमेश पिता अमरकांत पटेल, मो.फिरोज पिता जाहिद उल रहमान, गौरव पिता छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टेशन रोड़ शास्त्री मार्केट से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाकिर उर्फ मेडू, मो. साजिद, मो. एजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालदा नाका तीन इमली से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आफताब, फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुजरखेड़ा पुल के पास महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त  मिलें, सेंट अब्र बक्र स्कूल के पास महूं निवासी मनीष उर्फ दीपक सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 795 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गमले वाली पुलिया के पास एवं रेती मंडी चौराहा से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, छोटा बांगड़दा इंदौर में रहने वाले अंकित, बच्चू, मंजीत सिंह तथा जाफर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 हजार रूपयें कीमत की20 पेटी (1000 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गढ़ा हाउस के पास कनाड़िया रोड़ से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, गढ़ा हाउस के सामने ग्राम कनाड़िया निवासी अशोक मोदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1020 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मण्डी हनुमान मंदिर के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 13 कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, रोहित इंडस्ट्रीज सेक्टर ए सांवेर रोड़ इंदौर निवासी अर्जुन पिता सुमला बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूनी इंदौर ब्रिज के नीचे रेल्वे पटरी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 183 बापू नगर भंवरकुआ इंदौर निवासी सोनी मालवीया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाघमारे बगीचे के पास जवाहर मार्ग से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी मो. गुलफाम अब्दुल रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।