इन्दौर-दिनांक 19 सितबंर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
17 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एवं 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी, 02 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 08 गैर जामानती, 03 गिरफ्तारी, 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 कांे 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जितेंद्र सब्जी वाले मकान के सामने की गली मुल्तानी कालोनी राऊ इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, चंदु, राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 कांे 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी कवंरराम का बगीचा सब्जी मंडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, घनश्याम, जीतु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2020 रूप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 कांे 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशवंत पाल की दुकान के पीछे नंदन नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, प्रेमचंद्र, यशवंत, सुरेश, कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 4000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं
अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 17.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा सुलभ काम्पलेक्स के सामनें इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 127 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी हेमंत उर्फ लक्की पिता जगदीश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे गेट के पास केलोद इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 81 कैलोद काकड निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड उर्दु स्कुल के पास खजराना और पटेल नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवराम राणे, भागवति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलिया तिराहा पंचवटी होटल के सामनें इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 230 नदंन नगर थाना चदंन नगर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहस् नगर राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी लखन पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नृसिंह टेकरी पुलिया के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 28/2 नार्थ सिद्धी रोड इन्दौर निवासी विक्की उर्फ मांडल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, युवराज कोल, प्रशांत इुकट, दीपक पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के सामने रूस्तम का बगीचा और विकास नगर टंकी के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, रूस्तम का बगीचा निवासी मनोज उर्फ मन्नु और जय उर्फ जयंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 सितबंर 2020 को 13.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वार्टर पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 106 सर्वहारा नगर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।