·
स्कीम नंबर 155 मल्टी के पास रोड़ किनारे औजार रखकर, चोरी की वारदात करने की फिराक में
तैयार थी गिरोह।
·
आरेापियों से पूछताछ में थाना एरोड्रम के चोरी
एवं वाहन चोरी के कुल 3
अपराधों का खुलासा कर चोरी के वाहन एवं चोरी का माल बरामद कर कुल किमती 1,50,000/- रूपये का जप्त
·
आरोपियों से चोरी करने के औजार- सब्बल, छैनी ,हथौडा बरामद।
इंदौर-
दिनांक 19 सितंबर 2020- इंदौर शहर में चोरी वाहन चोरी की घटनाओं को
लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में बदमाशो पर नकेल कसने हेतु पुलिस
उप महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को
निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
महेश चंद जैन तथा अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक
मल्हारगंज श्रीमती सोम्या जैन द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना
प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा को आदेशित किया गया।
उक्त निर्देश के पालन मे दिनांक 18 सितंबर 2020
को थाना एरोड्रम द्वारा टीम गठित कर सपंत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के
संबंध में सूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 155 मल्टी के पास कुछ लोग बैठकर चोरी की
वारदात करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी एरोड्रम के
निर्देशन में टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये स्कीम नंबर 155 मल्टी के पास घेरांबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा जो कि औजारों से लेस
होकर चोरी करने की योजना बना रहे थे। पकड़े गये चारों आरोपियों से नाम पता पूछने पर
उन्होंनें अपने नाम 1. राहुल
पिता शिवराम वर्मा उम्र 21
वर्ष निवासी नंदन नगर थाना चंदन नगर इंदौर 2. मयुर पंवार पिता विनय पंवार उम्र 30 वर्ष निवासी मारूती पैलेस थाना चंदन
नगर इंदौर 3. जितेन्द्र सैनी पिता मनोहर सैनी उम्र 27 वर्ष निवासी नंदन नगर इंदौर 4. करण पिता रामा टोडरमल उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती पैलेस थाना चंदन
नगर इंदौर के होना बताये।
आरोपियों के कब्जे से चोरी करने की
वारदात में दरवाजा खिड़की एवं ताले तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले औजार जैसे सब्बल, छैनी, हथौडा, दराता आदि बरामद हुये हैं। सभी आरोपियों को
पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर उनके विरूद्ध थाना एरोड्रम इंदौर में
अपराध क्रमांक 466/2020 धारा 401 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर
विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ
में चारों आरोपियों ने मिलकर दिनांक 17.09.2020 की रात्रि एक लोहे की बडी प्लेट को स्कीम 51 नगर खाली प्लाट से चोरी करना तथा ऑटो
में रखकर छिपाना बताया उक्त घटना के संबंध में थाना एरोड्रम पर अपराध क्रमांक 461/2020 धारा 379 भादवि. में चोरी गया मश्रुका होना पाया गया
जिसे चारो आरोपियों के सयुक्त कब्जे से मय सवारी रिक्शा नंबर MP09 RA 8462
में रखी लोहे की प्लेट सहित जप्त किया गया।
आरोपी राहुल पिता शिवराम वर्मा ने
पूछतांछ में थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 415/2020 धारा 379 भादवि. में चोरी गई एक सफेद रंग की एक्टीवा
तथा अपराध क्रमांक 404/2020 धारा 379 भादवि. में चोरी गई मोटरसाईकिल होंडा शाईन
नंबर MP09
VB1439 की चोरी करना स्वीकार कर उक्त वाहनों को अपने
घर पर छिपाकर रखा होना एवं आरोपी की निशादेही से बरामद कर वाहनों को जप्त किया
गया।
आरोपी
राहुल पिता शिवराम वर्मा थाना चंदन नगर क्षेत्र का शातिर निगरानी बदमाशहोकर आरोपी
के विरूध्द चोरी नकबजनी जैसे करीब एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है।
आरोपी राहुल अपने साथियों सहित दिन में रैकी
कर सूनसान मकानों एवं खाली प्लाटों में पडी किमती चीजों को अपना निशाना बनाकर चोरी
की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल शर्मा, उप निरीक्षक बलराम सिंह राठौर, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, सउनि. शीतला प्रसाद मिश्रा, प्रआर. 436 योगेश सिंह चौहान, आरक्षक 3264 सुनील चौहान, आरक्षक 3110 सोहन सिंह, आरक्षक 1990 पवन पांडेय , आरक्षक 2864 कृष्णा पटेल, आरक्षक 2252 अरविन्द सिंह, आरक्षक 1829 सुनील पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment