Saturday, September 19, 2020

*अपहरण व दुष्कर्म के प्रकरण में फरार, 10,000 हजार का ईनामी आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में।*

 

*आरोपी 02 वर्ष पुराने प्रकरण मे था फरार, पुलिस दबिश मे मुंबई से हो गया था फरार।* 


*आरोपी प्रकरण पंजीबद्ध दिनांक से था फरार, मुंबई व लखनऊ में काटी थी फरारी* 


इंदौर- दिनांक 19 सितम्बर 2020-  शहर में महिला संबंधी अपराधों पर विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. एस तोमर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा 2 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार 10,000 रू के ईनामी आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया।


दिनांक 23 जुलाई 2018 को फरियादी श्याम निवासी खजराना इंदौर (परिवर्तित नाम) द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसकी 15 वर्षिय पुत्री दिनांक 22 जुलाई 2018 दोपहर से घर से बिना बताए कहीं चली गई है, पुत्री की तलाश आसपास व जान पहचान वालों के यहां करने पर नहीं मिली, उसे शक है की दीपक पिता रामकिशोर गुप्ता निवासी  बलरामपुर उत्तर प्रदेश का उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। उक्त पर से अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए  तथा अपहर्ता की तलाश हेतु टीम गठित की गई। *दौराने विवेचना प्रकरण में मुखबिर सूचना पर से अपहर्ता को 18 अगस्त 2018 को आरोपी के निवास वडाला मुंबई महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया, जँहा से आरोपी भागने मे सफल रहा।* 


अपहर्ता के बयानों के आधार पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध *धारा 366, 376 (2)(n), भादवी व पोस्को act का इजाफा किया गया*  तथा आरोपी की तलाश हेतू मुखबिर मामूर किए गए। आरोपी की गिरफ्तारी हेतू *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा 10,000-/- ईनाम उद्घोषित किया गया था।* 


*इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर से  आरोपी दीपक पिता रामकिशोर गुप्ता उम्र 25 साल निवासी अलाउद्दीनपुर थाना सादुल्ला नगर जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश को थाना क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया तथा आरोपी के विरूध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई* 





*आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हैं, वह पी.ओ.पी कार्य करता है, जिसने अपनी फरारी मुंबई व लखनऊ मे काम करके बिताई।* 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक चैनसिंह चौहान, asi नरेंद्र सिंह जादौन, आर महेश व आर प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment