Tuesday, September 1, 2020

★ *एडवायजरी कम्पनी में निवेश के नाम पर 20 लाख रुपये ठगने वाले 02 आरोपी सिंगरौली से गिरफ्तार।*


★ *वेंचर्स केपिटल और ट्रेडबुल एडवाइजरी कम्पनी में निवेश के नाम पर ठगे 15 लाख, लाभ सहित 68 लाख लौटाने के लिए कोलकाता से बुलाया इंदौर धमकाकर 05 लाख और वसूले।*

 ★ *जिन कम्पनियों के जरिये निवेश कराने का दिया झांसा, वो दोनों ही हैं फ़र्ज़ी, SEBI में बिना पंजीकरण के लोगों से निवेश के नाम पर ऐंठ रही थी रुपये।*

★ *दो आरोपी गिरफ्तार, थाना राजेन्द्र नगर में दर्ज प्रकरण में चल रहे थे फरार।*

आवेदक तीर्थंकर घोष पिता अनिल कुमार उम्र 52 वर्ष निवासी उदयन 1050/1 सर्वेपार्क संतोषुपर कॉलोनी कोलकाता द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेड़िंग कंपनी वेंचर कैपिटल व आई ट्रेडबुल के मालिक सुधीर उपाध्याय व अन्य व्यक्तियों ने  मिलकर एडवाईजरी में निवेश के नाम पर 15 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है तथा 05 लाख रूपये धमकाकर बलपूर्वक खाते में जमा करा लिये है। प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र की जांच क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा की गई जिस पर से  शेयर ट्रेड़िंग कंपनी वेंचर कैपिटल व आई ट्रेडबुल के मालिक सुधीर उपाध्याय व अन्य 02 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना राजेन्द्रनगर में अपराध क्रमांक 411/20 धारा 406, 420, 384, 386  भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


मामले में पाया गया कि शेयर ट्रेड़िंग कंपनी वेंचर कैपिटल व आई ट्रेडबुल के मालिक सुधीर उपाध्याय व 02 अन्य व्यक्तियों ने पहले 50 हजार रूपये के एवज में 1 लाख 50 हजार रूपये 07 दिवस में देने का भरोसा आवेदक को दिलाया तथा कहा कि उनकी कंपनी के साथ काम करने पर पैसों की जिम्मेदारी कंपनी की होगी जिनका पूरे भारत में आनलाईन ट्रेडिंग का नेटवर्क है अतः आवेदक ने 20 लाख रूपये कंपनी के विभिन्न खातों में जमा करा दिये उसके बाद कंपनी के मालिक सुधीर ने आवेदक को अमानती रूपये मय फायदे के 68 लाख देने के लिये इंदौर बुलाया। उसके बाद सुधीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुये जबरन 05 लाख रूपये अपनी कंपनी के खातों में जमा करा लिये।

उपरोक्त प्रकरण के आरेापियों की पतारसी क्राईम ब्रांच एवं थाना राजेंद्रनगर पुलिस की टीमों द्वारा की जा रही थी जिसके संबंध में आरोपियों की लोकेशन म0प्र0 के सिंगरोली तथा छत्तीसढ़ राज्य में होना ज्ञात हुई। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम उपरोक्त आरोपियों की तलाश में सिंगरोली रवाना हुई जहां ग्राम चितरंगी कोरस जिला सिंगरोली से पतासाजी कर शेयर ट्रेड़िंग कंपनी वेंचर कैपिटल व आई ट्रेडबुल के मालिक आरोपी सुधीर उपाध्याय पिता श्री लक्ष्मीकांत उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी ए 47 सिलिकॉन सिटी राजेन्द्र नगर को हिरासत में लिया। आरोपी सुधीर से पूछताछ कर उसके सहआरोपी रितेश पिता गौतम पाण्डे उम्र 26 वर्ष निवासी खुटीहर सिंगरौली को पकड़ा गया जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना राजेन्द्रनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।



*आत्महत्या के प्रयास मे रेल्वे ट्रैक पर लेटा था युवक, डायल-100 स्टाफ ने त्वरित कार्यवाही कर बचाई युवक की जान।*



*युवक को समझाईश देकर, किया परिजनों के सुपुर्द।*
           
इंदौर- दिनाँक - 01 सितम्बर 2020-राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल को दिनाँक  01-09-2020 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना लसूडिया के अंतर्गत सिंगापुर टाउनशिप के पास एक युवक आत्महत्या के लिए रेल्वे ट्रैक पर लेटा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्राप्त उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर द्वारा थाना लसूडिया व जीआरपी सूचित करते हुए संबंधित डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । डायल-100 वाहन एफ.आर.व्ही. स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर रेल की पटरी पर लेटे युवक को सकुशल वापस लेकर आए ।

प्राप्त जानकारी अनुसार 28 वर्षीय युवक पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या के लिए रेलवे लाईन ट्रैक पर लेट गया था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ आरक्षक 3078 गौतम पाल तथा पायलेट कपिल पटेल व्दारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर रेल की पटरी पर लेटे युवक को वापस लाए तथा परिजनों को बुलाकर भविष्य मे ऐसा दोबारा न करने एवं पारिवारिक विवाद को आपस में सुलझाने की समझाईश देकर उनके सुपुर्द किया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण युवक को आत्महत्या करने से रोका गया ।

बाम्बे हास्प्टिल के जाइण्ट डायरेक्टर को प्रतिरूपण कर विधायक श्री मेंदोला बनकर, धमकाने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


आरोपी ने, विधायक मेंदोला बनकर, कोविड पाजीटिव मरीज को भर्ती करने हेतु जाइण्ट डायरेक्टर से की थी अभद्रता।
अज्ञात व्यक्ति की पतारसी कर क्राईम ब्रांच ने थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकड़ा, भादवि एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत किया मुकदमा दर्ज।
दिनांक 01.09.2020 क्राईम ब्रांच इंदौर को पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर के कार्यालय के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने देर रात फोन कॉल कर स्वयं को रमेश मेंदोला विधायक होना बताया तथा उज्जैन की एक युवती को कोरोना पाजिटिव होने पर बाम्बे हास्पिटल में भर्ती करने का दबाव बनाया तथा फोन पर अभद्रता की। जब श्री पाराशर ने प्रातः श्री मेंदोला से संपर्क किया तो विदित हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने श्री पाराशर को प्रतिरूपण कर, फोन कॉल पर डराया धमकाया है तथा उसके  द्वारा इस प्रकार स्वयं के हित साधने का प्रयास किया। डॉ. श्री पाराशर के अलावा स्वयं के नाम तथा छवि का दुरूपयोग होने पर श्री मेंदोला विधायक इंदौर द्वारा उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस को आवेदन दिया गया। क्राईम ब्रांच द्वारा उपरोक्त शिकायत की जांच करते शिकायत आवेदन पत्र में लेख किये गये मोबाईल नम्बर के धारक तथा उपयोगकर्ता की पहचान आनंद पिता उमाशंकर पुरोहित उम्र41 वर्ष निवासी 615/8 नंदानगर परदेशीपुरा इंदौर के रूप में ज्ञात की जिसको पतासाजी कर पकड़ा गया।
आरोपी आनेद पुरोहित को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 517/20 धारा 419, 507, भादवि एवं 66 सी आई टी एक्ट  के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी आनंद, सिविल कांट्रेक्टर का कार्य करता है।











★ *क्राईम ब्रांच द्वारा जारी की जाने वाली एडवाईजरी को पढकऱ, ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचे लोग।*


★ *अज्ञात व्यक्ति पुलिस अधिकारी तथा वकील बनकर, क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल राशि को जमा नहीं कराने पर मुकदमा दर्ज होने का भय दिखाकर मांग रहे थे रूपये।*

★ *क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाने का किया प्रयास, कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये खाते में रूपये जमा कराने का बना रहे थे दबाव।*

इंदौर- दिनांक 01 सितम्बर 2020- आवेदक राजीव पिता अविनाशचन्द्र महेन्द्रु निवासी श्रीनगर एक्सटेंसन ने क्राईम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें फोन कॉल पर वकील होना बताते हुये धमकाया कि क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल राशि 20 हजार मेरे खाते में जमा नहीं की तो वारण्ट जारी कराकर गिरफ्तार करा लूंगा चूॅकि आवेदक के पिता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी है जोकि पूर्व में एसबीआई का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते थे तो उनका पुत्र राजीव के सामने 20 हजार रूपये चुकाने की असंमजस भरी स्थिति बनी लेकिन राजीव समय समय पर मीडिया के माध्यम से क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा जारी की जाने वाली एडवाईजरी तथा दिशा निर्देशों को पढ़ता रहता है अतः उसने फर्जी वकील/पुलिस अधिकारी की गतिविधियों को भांप लिया तथा दबाव में आये बिना पैसे देने से इंकार कर दिया और जिस नम्बर से अज्ञात व्यक्ति स्वयं को वकील तथा पुलिस अधिकारी बताते हुये आवेदक को पैसों के लिये डरा धमका रहे थे उनकी शिकायत क्राईम ब्रांच में दर्ज करा दी।

इसी प्रकार आवेदक राकेश पिता दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा भी से भी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल फोन के जरिये संपर्क कर क्रेडिट कार्ड के बिल एवज में 15 हजार रूपये ना चुकाने के चलते मुकदमा कायम होने का भय दिखाया तथा स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुये 15 हजार रूपयों की मांग की। आवेदक समय समय पर ठगी के संबंध में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा जारी की जाने वाली एडवाईजरी को पढ़कर, जागरूक थे अतः वह ठगी का शिकार होने से बच गये तथा अज्ञात अनावेदक के विरूद्ध क्राईम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

निम्नलिखित मोबाईल नम्बरों 9718947151, 7617448545, 9768672750 से आवेदकों के पास फोन कॉल प्रप्त हुये थे अतः आमजन को सचेत किया जाता है कि ऐसे किसी झांसे में ना आये तथा जारी किये जा रहे दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। क्राईम ब्रांच इंदौश्र द्वारा लगातार प्राप्त हो रहीं शिकायतों का पर्यवेक्षण कर मीडिया जगत के माध्यम से सायबर अपराधों तथा आनलाईन ठगी से बचाव हेतु निर्देश जारी कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास जारी रहेगा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में






इन्दौर-दिनांक 01 09 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 01 सितम्बर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-              

11 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन एवं 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 गैर जामानती, 05 जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 17 गैर जामानती, 05 जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 10.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरु उस्ताद चैराहा के पास परदेशीपुरा पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिम्त मिले, 138 कैलाश भट्टा बडी बभौरी इंदौर निवासी आशीष भोसले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 210 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 18.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेमीनाथ चैराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिम्त मिले, 85 पीलिया खाल निवासी कालू उर्फ नदंकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे  नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजा गली महू बिजली की उजाले में इंदौर से से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोईनुद्दीन, अक्षय, नदीम, मोहम्मद साकिर कुरैशी, मोहसीन शेख, अनस, अकिब, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1750 रुपयंें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा के पास सब्जी मंडी के पास मैदान खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रोबोट चोैराहा के पास निवासी बहादुर वास्कला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 27/13 नंदा नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 27/13 नंदा नगर के पास इन्दौर निवासी राजेश दाणी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1980 रुपयंे कीमत की 22 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रेवती इंदौर निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3200 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना दंेपालपुर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नान्द्रा रोड नाले के पास ग्राम बनेडिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बनेडिया निवासी राजा उर्फ राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रुपयंे कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चैराहा मजदूर चैक इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, नंगबाग कालौनी गली नं 03 भोलेनाथ मंदिर के पास निवासी जीतू उर्फ छीतू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी चैराहा एयरपोर्ट के पास और विंध्या पैलेस मेन रोड गेट के पास  इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 4/4 बाबू मुराई कालोनी निवासी राज मालाकार पिता सुनील मालाकार और 233 स्मृति नगर छोटा बागडदा रोड निवासी सूरज बैरागी पिता रोहित बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसने कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।