Tuesday, September 1, 2020

*आत्महत्या के प्रयास मे रेल्वे ट्रैक पर लेटा था युवक, डायल-100 स्टाफ ने त्वरित कार्यवाही कर बचाई युवक की जान।*



*युवक को समझाईश देकर, किया परिजनों के सुपुर्द।*
           
इंदौर- दिनाँक - 01 सितम्बर 2020-राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल को दिनाँक  01-09-2020 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना लसूडिया के अंतर्गत सिंगापुर टाउनशिप के पास एक युवक आत्महत्या के लिए रेल्वे ट्रैक पर लेटा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्राप्त उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर द्वारा थाना लसूडिया व जीआरपी सूचित करते हुए संबंधित डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । डायल-100 वाहन एफ.आर.व्ही. स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर रेल की पटरी पर लेटे युवक को सकुशल वापस लेकर आए ।

प्राप्त जानकारी अनुसार 28 वर्षीय युवक पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या के लिए रेलवे लाईन ट्रैक पर लेट गया था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ आरक्षक 3078 गौतम पाल तथा पायलेट कपिल पटेल व्दारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर रेल की पटरी पर लेटे युवक को वापस लाए तथा परिजनों को बुलाकर भविष्य मे ऐसा दोबारा न करने एवं पारिवारिक विवाद को आपस में सुलझाने की समझाईश देकर उनके सुपुर्द किया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण युवक को आत्महत्या करने से रोका गया ।

No comments:

Post a Comment