Tuesday, September 1, 2020

बाम्बे हास्प्टिल के जाइण्ट डायरेक्टर को प्रतिरूपण कर विधायक श्री मेंदोला बनकर, धमकाने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


आरोपी ने, विधायक मेंदोला बनकर, कोविड पाजीटिव मरीज को भर्ती करने हेतु जाइण्ट डायरेक्टर से की थी अभद्रता।
अज्ञात व्यक्ति की पतारसी कर क्राईम ब्रांच ने थाना परदेशीपुरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पकड़ा, भादवि एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत किया मुकदमा दर्ज।
दिनांक 01.09.2020 क्राईम ब्रांच इंदौर को पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर के कार्यालय के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने देर रात फोन कॉल कर स्वयं को रमेश मेंदोला विधायक होना बताया तथा उज्जैन की एक युवती को कोरोना पाजिटिव होने पर बाम्बे हास्पिटल में भर्ती करने का दबाव बनाया तथा फोन पर अभद्रता की। जब श्री पाराशर ने प्रातः श्री मेंदोला से संपर्क किया तो विदित हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने श्री पाराशर को प्रतिरूपण कर, फोन कॉल पर डराया धमकाया है तथा उसके  द्वारा इस प्रकार स्वयं के हित साधने का प्रयास किया। डॉ. श्री पाराशर के अलावा स्वयं के नाम तथा छवि का दुरूपयोग होने पर श्री मेंदोला विधायक इंदौर द्वारा उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस को आवेदन दिया गया। क्राईम ब्रांच द्वारा उपरोक्त शिकायत की जांच करते शिकायत आवेदन पत्र में लेख किये गये मोबाईल नम्बर के धारक तथा उपयोगकर्ता की पहचान आनंद पिता उमाशंकर पुरोहित उम्र41 वर्ष निवासी 615/8 नंदानगर परदेशीपुरा इंदौर के रूप में ज्ञात की जिसको पतासाजी कर पकड़ा गया।
आरोपी आनेद पुरोहित को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 517/20 धारा 419, 507, भादवि एवं 66 सी आई टी एक्ट  के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी आनंद, सिविल कांट्रेक्टर का कार्य करता है।











No comments:

Post a Comment