Thursday, May 2, 2019

थाना राऊ क्षेत्र में पुलिस द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर, किया संवेदनशील क्षेत्रा में फ्लैग मार्च



इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019- आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्विघ्न करवाये जाने के मद्‌देनजर, इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गुण्डे/ बदमाशों व अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सहित हर प्रकार की कार्यवाही की जा रही है।
       इसी क्रम में आज दिनांक 02.05.19 को अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी (एस.डी.एम) व उनके अनुभाग के थानों - थाना बाणगंगा, थाना तेजाजी नगर, थाना राऊ तथा थाना परदेशीपुरा के थाना प्रभारियों व टीम को लेकर, थाना क्षेत्र राऊ के संवेदनशील एरिया में डोमिनेशन फ्लैग मार्च किया गया। इन्दौर पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह फ्लैग मार्च निरंतर जारी हैं, जिसका उद्‌देश्य इन्दौर शहर में एक शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण बनायें रखना है, जिससे आमजन निर्भिक व निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सके।






पुलिस ने किया, थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण



इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019- आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्विघ्न करवाये जाने के मद्‌देनजर, इन्दौरपुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गुण्डे/ बदमाशों व अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, वहां की स्थिति का भी निरंतर रूप से जायजा लिया जा रहा है।
       इसी क्रम में आज दिनांक 02.05.19 को नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती ज्योति उमठ द्वारा थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली धर्मवीर सिंह नागर व टीम को साथ लेकर, थाना क्षेत्र के सामान्य व संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया और वहां पर मतदान हेतु सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दियें गये।





परिवार परामर्श केंद्र अन्नपूर्णा ने दम्पित्तयों की काउन्सलिंग कर, करवाया आपसी समझौता



इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायतों के त्वरित सुनवाई व निराकरण हेतु, प्रत्येक अनुभाग स्तर पर परिवार परामर्श केन्द्र का संचालन कर, कार्यवाही की जा रही है।
       इसी क्रम में  नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा अखिलेश सिंह रैनवाल व उनकी टीम द्वारा वहां संचालित परिवार परामर्श केंद्र में एक प्रकरण में आवेदकों तथा अनावेदको के मध्य परामर्श कर आपसी समझौता कराया गया जिसमें थाना प्रभारी श्री सतीश व्दिवेदी अन्नपूर्णा इंदौर ,उनि नीलमणि ठाकुर थाना अन्नपूर्णा इंदौर ने उक्त परिवार के लोगों से परामर्श कर, उनकी समस्याओं को सुना व उनके निराकरण हेतु उचित समझाईश दी गयी, जिस पर दोनों पक्ष ने उन बातों को मानकर आपसी समझौता कर, हंसी खुशी रहने का विश्वास दिलाया गया।



· आई. पी. एल. क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले 02 सटोरिये क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराये। · बेटमा क्षेत्र में चला रहे थे आनलाईन सट्टा। · आरोपियों से बरामद दस्तावेजों में सट्टे के लाखों रूपये के लेन देन का हिसाब किताब मिला। · आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाईल फोन, 01 एल.ई.डी. टीवी सहित 1850/- रू नगदी बरामद।



इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों पर निगरानी रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्राँच की टीमों को सट्‌टा संचालित करने वाले सक्रिय सटोरियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
            इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लड़के थाना बेटमा क्षेत्रांतर्गत, सागौर कुटी रोड पर कल्याण सम्पत कोलोनी, में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑन-लाईन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने थाना बेटमा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये, मौके पर दविश देकर दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंनें पूछताछ में अपने नाम 1. दर्शित पिता देवीलाल पाटील उम्र 25 साल निवासी महालक्ष्मी 450 बजरंग सरकारी स्कूल सेक्टर ए एमडी 512 बेटमा 2. मयूर जाधव पिता दिलीप जाधव उम्र 20 साल निवासी गली नम्बर. 3 मकान नं. 99 नंदानगर इंदौर का होना बताया।
           आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग आई.पी.एल. टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली केपिटल्स टीम के मध्य दिनांक 01.05.2019 को रात्रि में आयोजित हुये मैच में ऑनलाईन साईट के जरिये सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के पास से 01 एल.ई.डी. टीवी, 07 मोबाईल फोन, व अन्य दस्तावेज बरामद हुये हैं जिसमें लाखो रुपयें के सट्टे का हिसाब दर्ज होना पाया, साथ ही नगदी राशि 1850/- रुपये भी बरामद हुई।
            आरोपियों का कृत्य धारा 66 (सूचना प्रौद्योगिकी अधि. 2008), धारा 3/4 (सार्वजनिक जुआ अधिनियम) के तहत दण्डनीयपाये जाने से आरोपियों को थाना बेटमा के अपराध क्र 216/19 के अंतर्गत विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है।
                आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लम्बे समय से सट्टे के कारोबार में संलिप्त हैं ये बड़े स्तर पर ऑनलाईन सट्टे का संचालन करते है एवं देश भर के तमाम सटोरियों तथा सट्टे के बुकियों से संपंर्क में रहकर इंदौर में अवैध सट्‌टे का कारोबार संचालित कर रहे थे। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जायेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 146 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 146 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त -

23 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

18 गैर जमानती(स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2019 को 18 गैर जमानती(स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय नगर सर्विस रोड किनारें से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता सुखलाल चंदेरिया, अजय पिता हुकुमचंद्र, अभिषेक पिता अरूण डांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 930 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के पास गोविंद कालोनी से ताश पत्तों के द्वाराहार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक, विकास, सचिन, यतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 950 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा नगर निगम जोन के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 100/6 परदेशीपुरा निवासी नितीन पिता चंद्रभानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला निरजंनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला निरजंनपुर इंदौर निवासी भूरीबाई पति राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 17.00 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमाल कम्युनिटी हाल खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 86 इलीयास कालोनी इंदौर निवासी सलीम पिता इमाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भानगढ निवासी महेश पिता तेजराम केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनिल बौरासी, विशाल, राहुल मालविय, महेश उर्फ पिंटु कैथवास, सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 कों 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी इंदौर निवासी रेखाबाई पति सजंय वर्मा को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीट के पास नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्रीट के पास नयापुरा रंगवासा राऊ इंदौर निवासी सुनीता बाई पति बालचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 09.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदंन नगर पावर हाउस के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36 ए राज नगर एक्स इंदौर निवासी सुरज पिता सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्शीवाद ढाबे के पास आगरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम आकासोदा इंदौर निवासी दिलीप पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा मेन रोड से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 83/2 रूस्तम का बगीचा मेन रोड इन्दौर निवासी गोपी उर्फ गोपाल पिता रामसिंह मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 600 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

साार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के बगल मे आम रोड और मालवा मिल चौराहें के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 246/2 नंदबाग इन्दौर निवासी पवन पिता लालाप्रसाद और सर्वसुविधा नगर निवासी अंकित पिता दिनेश दुबें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 मई 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को
 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, विनोद पिता राजू बावडी, सुल्तान पिता हीरा बावरी, कैलाश पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल राधा कृष्ण मंदिर के पास आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 656 गोटु महाराज की चाल निवासी सन्नी पिता मुकेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 0.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 8/12 बैराठी कालोनी खातीवाला टैंक इंदौर निवासी विशाल पिता अनिल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थानापलासिया द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली बडी ग्वालटोली से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 205 बडी ग्वालटोली निवासी सुखनदंन पिता शेरसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेंपो स्टेंड के पास खजराना और सकीना गेट के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ममता कालोनी खजराना निवासी बबलू पिता चांद शेख और 153 पटेल नगर खजराना निवासी मो सद्दाम पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक चाकू व अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी टंकी के पास भूरी टेकरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुमताज बाग कालोनी खजराना खेडी रिंग रोड इंदौर निवासी पन्नालाल पिता रामसिंह प्रभारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परपदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मई2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल बडी पुलिया के पास और जनता क्वाटर नंदा नगर आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 104 जीवन की फेल माताजी मंदिर के पास इंदौर निवासी विशाल पिता यशवंत और 9 जनता क्वाटर नंदा नगर निवासी चंद्र प्रकाश पिता राजू तलरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 358 व्रंदावन कालोनी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 358 व्रंदावन कालोनी के पास इंदौर निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी और चांदमारी ईट भट्‌टा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 90 दुध डेयरी कालोनी चदंन नगर निवासी आकाश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।