Thursday, April 4, 2013

कुखयात बदमाश शादाब पिता कादिर खॉ रासुका के तहत्‌ निरूद्व



इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013 - पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज दिनांक 04 अप्रेल 2013 को कुखयात बदमाश शादाब पिता कादिर खॉ (24) निवासी तंजीम नगर मकान नं. 16 मस्जिद के सामने खजराना इंदौर की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश शादाब को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3, उपधारा 2 के तहत्‌ निरूद्व कर, सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश शादाब पिता कादिर खॉ (24) निवासी तंजीम नगर मकान नं. 16 मस्जिद के सामने खजराना इंदौर के विरूद्व थाना खजराना, थाना रावजी बाजार, थाना सदरबाजार तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, अवैध हथियार, संपत्ति को छति पहुॅचाना आदि जैसे कुल 11 प्रकरण पंजीबद्व है। जिनका विवरण निम्नानुसार है - थाना खजराना में पंजीबद्व - 1. अपराध क्रं. 298/04 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 2. अप. क्रं. 166/05 धारा 294,323,506,324,34 भादवि, 3. अप. क्रं. 456/06 धारा 294,323,324,506,34 भादवि, 4. अप. क्रं.252/07 धारा 384 भादवि, 5. अप. क्रं. 256/06 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 6. अप. क्रं. 691/07 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 7. अप. क्रं. 225/10 धारा 383,427,294,323,506,34 भादवि, 8. अप. क्रं. 03/11 धारा 13 जुऑ एक्ट, 9. अप. क्रं. 106/11 धारा 452,323,324,506 भादवि, थाना रावजी बाजार का 10. अप. क्रं. 89/12 धारा 307,323,294,506,34 भादवि तथा थाना सदर बाजार का अपराध क्रं. 442/12 धारा 307,147,148,149,447 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट।
              थाना सदर बाजार के अपराध क्रं. 442/12 में आरोपी फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 05 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था। अनावेदक के विरूद्व समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी, परंतु अनावेदक के आचरण में कोई सुधार नही हुआ तथा लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा। थाना प्रभारी सदरबाजार श्रीमती प्रीती बाथरी द्वारा प्रकरण तैयार कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के समस्त प्रस्तुत किया गया था, जिस पर निर्णय लेते हुये उपरोक्त बदमाद्गा शादाब की बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिशांति बनाये रखने के उद्‌देश्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

आई.पी.एल. क्रिकेट शुरू होते ही लाखों का सट्‌टा पकड़ाया


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने शहर में चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट के सट्‌टे की रोकथाम हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था । श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा इस बाबत उप पुलिस अधीक्षकद्वय श्री सीताराम यादव एवं श्री अजीम खान को निर्देशित कर इस पर प्रभावी अंकुश एवं कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया था । 
इस बीच अपराध शाखा की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि परिवहन नगर थाना चंदन नगर क्षैत्र में आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्‌टा चल रहा है । उक्त सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो वहां पर टी.वी. लेपटॉप पर देखकर, मोबाईल फोन पर सट्‌टा खाया जा रहा था। वहां पर मौजूद आरोपी आशीष साधौ पिता सुरेशचंद्र साधौ (35) निवासी निसरपुर कुक्षी जिला धार हाल मुकाम परिवहन नगर विल्सी कारखाने के पास थाना चंदन नगर जिला इंदौर को पकडा एवं उसके पास से सट्‌टा उपकरण 1 टी.वी. 1 लेपटॉप ,1 नेटसेटर ,1केल्क्यूलेटर, 6 मोबाईल फोन व सट्‌टे के लाखों के हिसाब की पर्चियां व डायरियां मिली जिन्हें मय आरोपी के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया ।   
उक्त आई.पी.एल. के सट्‌टे का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार ,राजेन्द्रसिंह ,प्र.आर. अनिल सिलावट ,आर. इफ्तखार खान ,रमेश, योगेश्वर एवं ओंकार पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा है। 

02 कुखयात नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस ,क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में बड रही नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीम खान अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी का माल बेचने की फिराक में कोठारी मार्केट के पास घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर दो संदिगध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम जयदेवपिता हीरालाल नि 11/16 सियागंज इंदौर एवं लक्ष्मण पिता शंकर नि 3/9 रूपेश यादव रहना बताया। संदिग्धों से माल के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपने साथी दिनेश के साथ थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र पालिका प्लाजा में चोरी करना कबूल किया। जिसका थाना सेंट्रल कोतवाली इंदौर के अप 65/13 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया। संदिग्ध से चोरी का माल मश्रुका एलईडी, सीपीयू, स्केनर, पिं्रटर, टीवी, डीवीडी, स्पीकर, कार टेप कीमती लाखो रूपये का सामान पकडकर मय मश्रुका के आरोपी को थाना सेंट्रल कोतवाली के सुपुर्द किया गया। तथा एक आरोपी दिनेद्गा की तलाश की गई जो नही मिला। आरोपी जयदेव पिता हीरालाल अपराधिक प्रवृत्ति का होकर पूर्व में भी कई थानों में प्रकरण पंजीबद्ध है । फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
        उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के उप निरी. विनोद सिंह राठौर, आर भगवान सिंह, जितेन्द्र परमार, देवेन्द्र परिहार मनीष तिवारी विनोद शर्मा  विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। 

03 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को शहर में अपराधकरने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थायी, 62 गिरफ्तारी व 208 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 16 स्थायी, 62 गिरफ्तारी व 208 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 13.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवनगर इंदौर से ताद्गा पत्तोंद्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले विपिन, संजय, दुर्गेश तथा कड़वाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1810 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 19.15 बजे मालवा मील चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें श्यामाचरण शुक्ल नगर निवासी गणेश पिता सुखदेव वीर (32) तथा हरिजन कॉलोनी निवासी राहुल पिता मनोहर (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 16.30 बजे रामकृष्ण बाग चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें धीरज नगर निवासी हेमराज पिता बट्‌टालाल (60) तथा विष्णुधाम खजराना निवासी लच्छु पिता परसराम (31) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते/बेचते 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- पुलिस थाना पलासियाद्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचोली मर्दाना इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता प्रताप बंजारा (19) तथा अरविंद पिता मदनलाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 18.45 बजे बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मोतीनगर निवासी मांगीलाल पिता शांतीलाल कुशवाह (23) तथा नई बस्ती निवासी मदन पिता रामरतन (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1680 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूनाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधा कॉलोनी निवासी विकास पिता नारायण लोधा (32) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।  
               पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 18.15 बजे इन्दिरा गांधीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाबू घनश्यामदास नगर निवासी जितेन्द्र पिता राजेश खटकर (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2013 को 14.30 बजे न्यू गुराड़िया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मनोज पिता बिंदासिंह (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
              पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।