Thursday, April 4, 2013

आई.पी.एल. क्रिकेट शुरू होते ही लाखों का सट्‌टा पकड़ाया


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने शहर में चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट के सट्‌टे की रोकथाम हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था । श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा इस बाबत उप पुलिस अधीक्षकद्वय श्री सीताराम यादव एवं श्री अजीम खान को निर्देशित कर इस पर प्रभावी अंकुश एवं कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया था । 
इस बीच अपराध शाखा की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि परिवहन नगर थाना चंदन नगर क्षैत्र में आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्‌टा चल रहा है । उक्त सूचना पर अपराध शाखा की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी तो वहां पर टी.वी. लेपटॉप पर देखकर, मोबाईल फोन पर सट्‌टा खाया जा रहा था। वहां पर मौजूद आरोपी आशीष साधौ पिता सुरेशचंद्र साधौ (35) निवासी निसरपुर कुक्षी जिला धार हाल मुकाम परिवहन नगर विल्सी कारखाने के पास थाना चंदन नगर जिला इंदौर को पकडा एवं उसके पास से सट्‌टा उपकरण 1 टी.वी. 1 लेपटॉप ,1 नेटसेटर ,1केल्क्यूलेटर, 6 मोबाईल फोन व सट्‌टे के लाखों के हिसाब की पर्चियां व डायरियां मिली जिन्हें मय आरोपी के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया ।   
उक्त आई.पी.एल. के सट्‌टे का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार ,राजेन्द्रसिंह ,प्र.आर. अनिल सिलावट ,आर. इफ्तखार खान ,रमेश, योगेश्वर एवं ओंकार पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा है। 

No comments:

Post a Comment