Thursday, April 4, 2013

02 कुखयात नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस ,क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में बड रही नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीम खान अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी का माल बेचने की फिराक में कोठारी मार्केट के पास घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर दो संदिगध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम जयदेवपिता हीरालाल नि 11/16 सियागंज इंदौर एवं लक्ष्मण पिता शंकर नि 3/9 रूपेश यादव रहना बताया। संदिग्धों से माल के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपने साथी दिनेश के साथ थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र पालिका प्लाजा में चोरी करना कबूल किया। जिसका थाना सेंट्रल कोतवाली इंदौर के अप 65/13 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया। संदिग्ध से चोरी का माल मश्रुका एलईडी, सीपीयू, स्केनर, पिं्रटर, टीवी, डीवीडी, स्पीकर, कार टेप कीमती लाखो रूपये का सामान पकडकर मय मश्रुका के आरोपी को थाना सेंट्रल कोतवाली के सुपुर्द किया गया। तथा एक आरोपी दिनेद्गा की तलाश की गई जो नही मिला। आरोपी जयदेव पिता हीरालाल अपराधिक प्रवृत्ति का होकर पूर्व में भी कई थानों में प्रकरण पंजीबद्ध है । फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।
        उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के उप निरी. विनोद सिंह राठौर, आर भगवान सिंह, जितेन्द्र परमार, देवेन्द्र परिहार मनीष तिवारी विनोद शर्मा  विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment