Sunday, December 16, 2018

▪अवैध नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले उज्जैन के दो तस्कर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।* *▪पिता पुत्र कर रहे थे नशीली दवाओं की तस्करी, आरोपियों के कब्जे से 5600 नशीली गोलिया बरामद।* *▪ आरोपीगण लम्बे समय से कर रहे थे नशीले पदार्थों का व्यापार, दोगुनी कीमत में सीमावर्ती जिलों में भी कर रहे थे सप्लाय।* *▪आरोपीगण बस पर रखकर सीधे ग्राहकों तक भिजवातें थे अवैध नशीली दवाईयां।*

*

इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईमब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की लम्बे समय से पतारसी की जा रही थी खास तौर पर ऐसे आरोपियों की जो नशीली दवाईयां अल्प्राजोलम, बीकॉम व एनआरएक्स, जैसी प्रतिबंधित दवाईयों को युवाओं को बेचकर उन्हें नशा करने का आदी बना रही थी तथा उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशे की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं अतः इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया थाजिसके द्वारा दिनांक 06.12.2018 को मोहम्मद शादाब हुसैन पिता मो0 सलीम उम्र 19 साल निवासी 145 ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इंदौर को पकड़ गया था जिसके विरूद्ध थाना चंदन नगर मे अपराध क्रमांक 981/18  धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर एनआरएक्स अल्प्राजोलम बीकाम के 23 पत्ते जप्त कियेगये थे।
 इसी कड़ी मे आरोपी मोहम्मद शादाब हुसैन से पूछताछ के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि शुभम जैन नामक युवक भी इंदौर में नशीली गोलियों की खपत करता है जोकि उज्जैन से दवाईयां लाकर इंदौर के विद्यार्थियों तथा युवाओं को सप्लाय करता है। प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी शुभम के बारे में जानकारी एकत्रित कर उसकी पतासाजी शुरू की जिसके संबंध में सूचना मिली कि आरोपी शुभम जैन काले रंग का बस्ता लेकर, शिवकंठ नगर में बाणगंगा थाना क्षेत्र में अवैध नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने के लिये घूम रहा हैं, क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के घेराबंदी कर आरोपी शुभम जैन पिता राजीव जैन उम्र 24 साल नि. 2 मेघदूत परिसर उज्जैन (स्थायी पता- डग राजस्थान)को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास अवैध नशीली दवाईयों के पैकेट के 09 डब्बे मिले जिसमें प्रत्येक डिब्बे मे 10 पत्ते थे तथा प्रत्येक पत्ते मे 60 गोलियां कुल 5600 गोलियां बरामद हुई। आरोपी द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के बेचे जाने के परिपेक्ष्य मेंथाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक  1345/18  धारा 8/22 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधीनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
         आरोपी शुभम ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि इस प्रकार का वयापार लम्बे समय से उसके पिताराजीव जैन पिता हुकुमचंद्र जैन उम्र 47 साल निवासी 2 मेघदूत परिसर उज्जैन कर रहे थे जोकि इंदौर के अलावा अन्य सीमीवर्ती जिला में भी अवैध मादक पदार्थो तथा नशीली गोलियों की तस्करी करते थे, आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके पिता को भी पुलिस टीत ने कार्यवाही करते हुये धरबदोचा। आरोपी शुभम पे पूछताछ में बताया कि वह महाकाल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी कालॅेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है तथा उसके पिता राजीव जैन की पदमवती मेडिकल शॉप पर भी वह काम दिखवाता है। आरोपी विगत एक साल से इस प्रकार से युवाओं तथ्ज्ञा उसके साथी विद्याार्थियों को अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने का काम कर रहा
था। आरोपी इस व्यापार में मोटी कमाई के चलते तस्करी करने लगा था। आरोपी ने बस संचालको से भी सांठ गांठ कर रखी थी जोकि कभी कभीदवाईयों को बस पर रखकर सीधे ग्राहक तकपहुंचाता था। आरोपीगण उपरोक्त नशीली दवा किन किन लोगों को सप्लाय करते थे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है जिनके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा पूरी चैन पर कार्यवाही की जायेगी जिससे अवैध नशीले पदार्थो के व्यापार पर पुलिस रोक लगा सकने में सफल हो सके।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 107 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 107 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सोनू पिता राजाराम यादव, रमेश पिता गणपति बाबर, मुकेश पिता बजरंग रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई मल्टी के पास खंबे के नीचे जिंसी बस स्टेंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नितेश पिता सत्यनारायण तिवारी, कुमार पिता केशर अश्विनी, जीतु पिता गणेशदास सुर्यवंशी, जुनैद पिता इफ्तेखार अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपरसिटी कालोनी बिजली के खंबें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अंकुश पिता ओंकार वर्मा, धीरज पिता कैलाश रंघुवंशी, आशीष पिता भुटेंसिंह गौड, गौरव पिता विधंश शर्मा, विनय पिता कमलसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4430 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास लाबरिया भेरू इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भेरू मंदिरके सामनें लाबरिया भेरू इन्दौर निवासी बबलू पिता अमरसिंह रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।