Saturday, December 26, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 39 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 26 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 26 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 39 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-       

 

09 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 05  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

03 गैर जमानती 03 गिरफ्तार एवं 08 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को 03 गैर जमानती 03 गिरफ्तार एवं 08 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकीय स्कुल क्र 39 पल्टन प्रांगण इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जुआं ,खेलेते हुऐ मिलें, संदीप ,विवेक ,सत्यनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1560 रूपयें नगदी व ताशं पत्ते जप्त किये गयें।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर बी खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  रेखा बामनिया और सुनीता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को  16.05 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भट्टा नाका निर्माणशीन पुल के पास इन्दौर सें अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  67 शिवशक्ति नगर इंदौर निवासी हर्ष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1260रुपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई आई एम टोल नाका इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 104 विराट नगर मुसाखेडी निवासी जितेन्द्र सिटोने पिता देवराम सिटोले, परसराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक एमपी 09 एम डब्लू करा 0055 को व 92000 रूपयें कीमत की 24 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना सावंेर द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को, 15.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोलसिंदा आम रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सोलसिंह सांवेर निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

           

            पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरसोला फाटा महू सिंमरोल रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम नावद बडनगर निवासी सागर उर्फ भैय्यू, अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध कारतूस जप्त कियें गयें।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

· थाना कोतवाली मे हुई वाहन चोरी का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्तार।

·        पुलिस टीम द्वारा एक हीरो मेंस्टो स्कूटर एवं 19500 रूपयें नगद जप्त।

 

इन्दौर दिनांक 25 दिसबंर 2020 - पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कोठारी मार्केट के आसपास स्थित 03 दुकानों सारेगामा म्युजिक, अभिलाश कलेक्शन तथा सतगुरू ट्रेडर्स के रात्रि मे ताले तोड कर अज्ञात बदमाश नगदी तथा एक हीरो मेस्ट्रो स्कुटर चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए संदिग्धों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तथा मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर 4 आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंनें शुरू में अपराध मे संलिप्त होने से इंकार किया गया परन्तु कडाई से पूछताछ करनें पर उनके द्वारा जुर्म कबुल किया तथा पुछताछ पर एक दो पहिया वाहन अभिलाश कलेक्शन के सामनें से चोरी करना एवं रात्रि में दुकानों के तालें तोडकर नगदी रूपयें चुराना बताया। उक्त चारों आरेपियों से एक वाहन एवं 19500 रूपयें नगदी जप्त किये गये।

            आरोपीगण -

                        1. प्रकाश पिता मेहताब उम्र 21 साल नि 13 खातीपुरा इन्दौर

                        2. गणेश पिता भगत उम्र 19 साल निवासी 102 नार्थतोडा इन्दौर

                        3. जेद पिता भगत उम्र 18 साल निवासी संयोग नगर इन्दौर

                        4. दीपक पिता छोटेसिंह उम्र 18 साल निवासी 21 खातीपुरा इन्दौर

            उपरोक्त अपराधों मे अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये थें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सेट्रल कोतवाली श्री बी पी एस परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सेट्रल कोतवाली श्री बी डी त्रिपाठी एवं उनकी टीम उनि राजेंद्र सिंह उमठ, सउनि दिनेश दुबे, प्रआर योगेंद्र सिंह, आर राहुल पटेल, आर पीयूश शर्मा के द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य कर आरोपियों को पकडनें एवं माल मश्रुका को बरामद करनें मे सराहनीय भूमिका रही।

अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले 04 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर के हत्थे चढ़े।

  

·        04 फायर आर्म्स, पिस्टल मय चार कारतूसों के बरामद।

 

·        किशनंगज व परेदशीपुरा क्षेत्र में की संयुक्त कार्यवाही।

 

·        खरगौन के सिकलीगरों से जुड़े हैं तस्कर के तार।

 

·        दहशत पैदा करने, दुशमनी के चलते तथा धनोपार्जन के लिये करते थे आरोपीगण हथियारों की खरीद फरोख्त।

 

इंदौर - दिनांक 25.12.2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने तथा तस्करी करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना सकंलिक कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स की खरीद फरोख्त करने वाले आरेापियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

          क्राइम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा उक्त बिछनु पर कार्यवाही करने हेतु अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया गया जिसके परिपेक्ष्य में टीम को अपने मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि हरसोला फाटा महू सिमरोल रोड के पास 02 व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से खड़े हैं जिनके पास फायर आर्म्स भी हो सकते हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना किशनगंज पुलिस को अवगत कराते हुये संयुक्त कार्यवाही में 02 संदेहियों 1. अजय उर्फ चीकू पिता विक्रम सोलंकी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नावदा नयापुरा मोहल्ला पोस्ट पीपलू जिला उज्जैन 2. सागर भैययू उर्फ बच्चा पिता बलराम गहलोत उम्र 19 वर्ष निवासी एलआईजी कॉलोनी गोटूराम की चाल इंदौर को पकड़ा जिनकी संदेह के आधार पर तलाषी लेने पर उनके दोनों के कब्जे से 01-01 पिस्टल मय मैगजीन में लगे 01-01 जिंदा कारतूस के बरामद हुईं जिसके संबंध में वैध लायसेंस तलब करने पर आरोपियों ने उपरोक्त फायर आर्म्स अवैध रूप से क्रय विक्रय करना तथा बेचने के लिये यहां खड़े होकर ग्राहकों का इंतजार करना बताया जहां से दोनों को हिरासत में लिया जाकर उनके कब्जे से 02 पिस्टल मय 02 कारतूस के बरामद की गईं। आरोपियों के विरूद्ध थाना किशनगंज में अपराध क्रमांक 732/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।

       आरोपी अजय उर्फ चीकू ने आरंभिक पूछताछ में बताया कि उसने खरगौन से उपरोक्त हथियार खरीदे थे जिन्हें इंदौर के कुछ लोगों में बेच दिया हैं। आरोपी अजय ने जिन लोगों के बारे में फायर आर्म्स बेचने की बात कही क्राईम ब्रांच की टीम ने उनकी पतारसी कर आरोपी 3. दीपक पिता कमलेश वर्मा उम्र 22 साल निवासी 132/2 फिरोज गांधी नगर इंदौर 4. राहुल उर्फ इंजि पिता सुनील राजगुरू जाति मराठा उम्र 21 साल निवासी 56/1 फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा इंदौर को पतारसी कर थाना परदेशीपुरा क्षेत्र से पतासाजी कर पकड़ा। उपरोक्त दोनों के पास फायर आर्म्स होने की सूचना पर उनके कब्जे से 01-01 पिस्टल मय कारतूस के बरामद हुई जिनको गिरफ्तार कर थाना परदेशीपुरा में पृथक पृथक अपराध क्रमांक 791/20, 792/20 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किये जाकर विवेचना में लिया गया है।

        आरोपी अजय उर्फ चीकू पिता विक्रम सोलंकी अपने गांव में ही खेती किसानी का काम करता है। ज्यादा पैसे कमाने की चाह एवं स्वयं के शौक पूरा करने के लिये अवैध हथियार की खरीद फरोख्त एवं सप्लाई करने के अपराध में संलिप्त हो गया।

        आरोपी दीपक पिता कमलेश वर्मा पेशे से ड्रायवर है टूरिस्ट गाड़ी चलाने का काम करता है। आरोपी के पिता कमलेश वर्मा ने झगड़े के चलते पूर्व में हत्या कारित की थी जिसके चलते आरोपी दीपक की दुशमनी है अतः वह अपने पास हमेशा पिस्टल रखता था।

       आरोपी राहुल उर्फ इंजि को हथियार रखने का शौक है जिससे लोगों दहशत पैदा कर अपनी धाक जमा सके जबकि आरोपी सागर उर्फ बच्चा अपराधी है आरोपी पर 4 अपराध पंजीबद्ध हैं जिनमें हत्या, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे अपराध पूर्व में पंजीबद्ध हो चुके हैं। आरोपी सागर का नाम एक गैंग से जुड़ा होना ज्ञात हुआ है जिसके सहयोगी अवैध शराब बेचने, अवैध हथियार सप्लाई करने ,अवैध वसूली, के अपराधों का अंजाम देते हैं जिनके संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आगे कार्यवाही की जायेगी।