Saturday, December 26, 2020

· थाना कोतवाली मे हुई वाहन चोरी का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्तार।

·        पुलिस टीम द्वारा एक हीरो मेंस्टो स्कूटर एवं 19500 रूपयें नगद जप्त।

 

इन्दौर दिनांक 25 दिसबंर 2020 - पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कोठारी मार्केट के आसपास स्थित 03 दुकानों सारेगामा म्युजिक, अभिलाश कलेक्शन तथा सतगुरू ट्रेडर्स के रात्रि मे ताले तोड कर अज्ञात बदमाश नगदी तथा एक हीरो मेस्ट्रो स्कुटर चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी के लिए संदिग्धों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तथा मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर 4 आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंनें शुरू में अपराध मे संलिप्त होने से इंकार किया गया परन्तु कडाई से पूछताछ करनें पर उनके द्वारा जुर्म कबुल किया तथा पुछताछ पर एक दो पहिया वाहन अभिलाश कलेक्शन के सामनें से चोरी करना एवं रात्रि में दुकानों के तालें तोडकर नगदी रूपयें चुराना बताया। उक्त चारों आरेपियों से एक वाहन एवं 19500 रूपयें नगदी जप्त किये गये।

            आरोपीगण -

                        1. प्रकाश पिता मेहताब उम्र 21 साल नि 13 खातीपुरा इन्दौर

                        2. गणेश पिता भगत उम्र 19 साल निवासी 102 नार्थतोडा इन्दौर

                        3. जेद पिता भगत उम्र 18 साल निवासी संयोग नगर इन्दौर

                        4. दीपक पिता छोटेसिंह उम्र 18 साल निवासी 21 खातीपुरा इन्दौर

            उपरोक्त अपराधों मे अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये थें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सेट्रल कोतवाली श्री बी पी एस परिहार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सेट्रल कोतवाली श्री बी डी त्रिपाठी एवं उनकी टीम उनि राजेंद्र सिंह उमठ, सउनि दिनेश दुबे, प्रआर योगेंद्र सिंह, आर राहुल पटेल, आर पीयूश शर्मा के द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य कर आरोपियों को पकडनें एवं माल मश्रुका को बरामद करनें मे सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment