Friday, February 24, 2017

निगम कर्मी की हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार


इंदौर 24 फरवरी 2017- दिनांक 23/02/17 को निगम की गैंग जब गौरीनगर में मवेशी पकडने का कार्य कर रही थी तभी पशु पालक भैय्यू यादव, ग्यारसीलाल यादव, आशुतोष उर्फ आशू तोमर एवं कुणाल यादव ने अपने मवेशी पकडे जाने का विरोध किया तथा विवाद बढने पर निगम कर्मी शुभम कुशवाह की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी । उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्मत उपाध्याय, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर व् उनकी टीम को तत्काल आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा आरोपीयों की तलाश में अलग अलग टीमें रवाना की गई ।
पुलिस  द्वारा जब आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश की एवं अलग अलग टीमें बनाकर आरोपीयों की तलाश में रवाना की गई । तभी आरक्षक प्रवीण सिंह को मुखबीर से सूचना मिली की हत्या के तुरन्त बाद आरोपी आशु उर्फ आशुतोष तोमर फरार होने हेतु तैयारी कर रहा है । आरक्षक प्रवीण ने तत्काल थाना प्रभारी चौरसिया को बताया थाना प्रभारी चौरसिया स्वंय एवं उप.निरी. अशोक कनेश , प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह गुर्जर व आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी व प्रवीण सिंह ने तत्काल घेराबन्दी कर आरोपी आशु उर्फ आशुतोष तोमर को गिरफ्तार कर लिया । एक अन्य टीम आरोपी भैय्यू यादव के परिजनों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन एवं खरगौन रवाना की गई पुलिस की तत्परता एवं मुस्तेदी के कारण आरोपी ज्यादा पुलिस को छका नही पाये एवं पुलिस द्धारा चिन्हित किये गये स्थानों के इर्दगीर्द से टीमें आरोपीयों की हलचल पर नजर रखे हुई थी । तभी बडवाह जिला खरगोन गई टीम के प्रभारी उप.निरी. पूरणसिंह सोलंकी एवं प्र.आर. लक्ष्मण व आरक्षक देवेन्द्र सिंह जादौन की टीम को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भैय्यू उर्फ कृष्णा यादव बडवाह से भागने के लिये बस का इन्तजार कर रहा है । तभी उपरोक्त टीम नें आरोपी भैय्यू उर्फ कृष्णा यादव पिता कोमल यादव नि. 723 शीलनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया । जब आरोपीयों से पूछताछ की गई तो बताया कि दो दिन पूर्व भी पशु पालकों के पशु पकडने के दौरान मृतक शुभम कुशवाह व मवेशी पकडने वाली टीम के अन्य सदस्यों का पशु पालक कृष्णा यादव से विवाद हुआ था । जिसके बाद भय्यू अपनी बेइज्जत महसूस कर रहा था । आरोपी अपने पालतु जानवरों के पकडे जाने से काफी नाराज व उत्तेजीत था जिसके कारण उसने अन्य पशु पालकों आशुतोष उर्फ आशु तोमर, अपने चाचा ग्यारसीलाल यादव एवं कुणाल यादव के साथ मिलकर शुभम कुशवाह को मारने की योजना बनाई । दिनांक 23/02/17 की सुबह आरोपी पूर्व नियोजित योजना के तहत आशु तोमर के बाडे के पास एकत्रीत हुए एवं मवेशी पकडने वाली टीम का दूर से पिछा करने लगे टीम जैसे ही गौरीनगर मेन रोड की तंग गलियों से मवेशीयों को वाहन में धकलने में मशगुल थी उसी समय आरोपीगण ने मौके का फायदा उठाते हुए मृतक शुभम कुशवाह पर जान से मारने की नियत से चाकुओं से वार किया तथा अपने साथियों के साथ फरार हो गये । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त हथियार आरोपीयों की निशादेही पर जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है ।
घटना से सम्पूर्ण श्रमिक क्षेत्र में सनसनी का माहोल पैदा हो गया था तथा राजनितीक दलों द्वारा भी घटना की निंदा कर आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही की मांग की गई थी । माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्धारा भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों को तत्काल कठोर कार्यवाही के आदेश दिये गये थे । पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व द्वारा आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हेतु इनाम की घोषणा की गई थी । पुलिस ने घटना के अगले दिन ही काफी मेहनत एवं मुस्तेदी से कार्यवाही कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियों की तलाश जारी है । जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा । गिरफ्तार आरोपीयों से घटना के सम्बंध में पूछताछ जारी है ।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया , उप निरीक्षक अशोक कनेश , उप निरीक्षक पूरण सिंह सोलंकी , प्र. आर.शिवराज सिंह , प्र. आर.कृष्णाधार दुबे ,  प्र. आर.लक्ष्मण वास्कले , आर. राजेन्द्र रघुवंशी , आर.प्रवीण सिंह , आर. देवेन्द्र सिंह जादौन , आर. गुलरेज का सराहनीय योगदान रहा  ।


पुलिस की त्वरित कार्यवाही से ट्रक चोर, चंद घंटो में ट्रक सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-फरियादी फरीद खान पिता मुस्तफा खान (21) निवासी ग्राम बाग मकान नंबर 284 अहमदनगर धार रोड चंदन नगर इन्दौर ने दिनांक 23.02.17 को पुलिस थाना भंवरकुआं पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने ट्रक क्र. MP-09/HF-2178 में जिला देवास के लोहरदा से रुंई की करीब 100 गठानें किमती लगभग 17,69,991/-रुपये की भरकर नौसारी गुजरात ले जा रहा था। परिचित के यंहा शादी होने से उसने अपना उक्त ट्रक नानक नगर गुरुद्वारा के सामने ए.बी. रोड पर खाली पडी जगह पर खडी करके अपने हेल्पर पप्पु को गाडी की सुरक्षा हेतु छोडकर शादी में सम्मिलित होने के लिये गया था।  दिनांक 23.02.17 को लगभग 5.00 बजे उसके हेल्पर ने सूचना दी कि वह सामने गुरुनानक धर्मशाला में नहाने के लिये ग़या था लौटकर आया तो देखा कि उसका ट्रक खडे किये स्थान पर नहीं था। इस पर फरियादी फरीद खान ने अपने भाई अश्फाक खान के साथ घटना स्थल के आसपास तलाश कर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी भंवरकुआं शिवपालसिंह कुशवाह द्वारावायरलेस सेट से कन्ट्रोल रुम व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर, उनके मार्गदर्शन में अपनी पुलिस टीम के साथ फरियादी को हमराह लेकर ट्रक की तलाश करते ए.बी.रोड स्थित किशनगंज टोल नाके पर पहुंचे जहां पर ट्रकों की काफी भीड लगी हुई थी। टोलनाके से लगभग 200 मीटर पहले साईड में सडक के किनारे चोरी गया ट्रक क्र. MP-09/HF-2178 खडा था, जिसके अंदर आरोपी चालक बैठा था जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ पर अपना नाम गुरपालसिंह उर्फ काडा पिता कृष्णवीरसिंह उर्फ कश्मीर सिंह (32) निवासी ग्राम बडाकोट थाना चुवाहल जिला तरनतारन पंजाब बताया। आरोपी से चोरी गया ट्रक उसमें भरे माल सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुरपालसिंह कर्ज से परेशान था अतः कर्ज चुकाने के लिये ही उक्त ट्रक को मय रुँई की गठान सहित चोरी करना बताया।

उक्त घटनाक्रम में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर ट्रक चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपालसिंह कुशवाह, सउनि रविराज सिंह, आर. जितेन्द्र तथा आर. अंचल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन को दिये जायेगें सिल्वर कार्ड


इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा नगर सुरक्षा समिति और सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के लिए सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है। नगर सुरक्षा समिति के प्रवक्ता अमरजीत िसह सूदन ने बताया कि नगर सुरक्षा समिति द्वारा नये सदस्यों को जोडने का एवं पुराने सदस्यों की सदस्यता को नवीनीकरण करने का अभियान चलाया जा रहा है।
                नगर सुरक्षा समिति एवं सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत से जुडने के लिये युवा एवं सीनियर सिटिजन को प्रेरित किया जा रहा है। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के लिये तत्काल सदस्य बन सकता है जिसके लिये दो फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर डीआईजी ऑफिस परिसर, रानी सराय स्थित नगर सुरक्षा समिति कार्यालय में दोपहर 11 बजे से 01 बजे के मध्य नामांकन करा सकते है। सदस्यता प्राप्त करने वाले सीनियर सिटीजन को शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी एवं जो सीनियर सिटीजन अकेले रहते है उनसे समय-समय पर उस क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मिलेगें एवं उनके बिजली बिल, टेलीफोन बिल भरने व अन्य समस्याओं का निराकरण करने के यथासंभव प्रयास किये जावेगे। नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल श्री प्रशांत चौबे भी समय-समय पर सीनियर सिटीजन से मुलाकात करेगें एवं जानकारी लेगें।



वाहन चुराने वाले दो शातिर चोर, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में, आरोपीगण मोटर सायकल चुराकर, तालाब में छुपा देते थे


इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा मोटर सायकले चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र मे होने वाली नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये, थाना प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पतारसी हेतु लगायी गयी थी। उक्त टीम द्वारा दिनांक 24.02.17 को मुखबिर की सूचनापर त्वरित कार्यवाही करते हुए, आकाश नगर निवासी 1. कालूसिंह उर्फ कालिया पिता सुजानसिंह सिकलीगर, उम्र 26 साल तथा 2. रोशनसिंह पिता चिरागसिंह सिकलीगर उम्र 24 साल को पकडकर पुछताछ की तो उक्त दोनो आरोपियो से निम्नानुसार अपराधो का माल मिला हैः-
1. अपराध क्र. 60/17 धारा 457,380 भादवि मे एक सीबीजेड मोटर सायकल क्र. MP-09/NH-2930 एवं दो डनलप के गद्‌दे, पेन्ट शर्ट के पीस एवं अन्य शादी का मिला हुआ सामान कुल कीमती 60,000/-रुपये।
2. अपराध क्रमांक 63/17 धारा 379 भादवि मे एक मोटर सायकल पेंशन प्रो क्र MP-09/NV-7419 कीमती 50,000/- रुपये।
3. अपराध क्रमांक 50/2016 धारा 379 भादवि मे एक मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्र. MP-09/NP-1726 कीमती 20000/-रुपये।
            उक्त दोनों आरोपी शातिर अपराधी होकर, आरोपी रोशनसिंह के विरूद्ध पूर्व के चोरी नकबजनी के 2 अपराध एवं मारपीट तथा आबकारी अधिनियम के 3 अपराध पंजीबव्द है तथा आरोपी रोशनसिंह थाने का सूचीबद्ध गुण्डा है। आरोपी कालूसिंह उर्फ कालिया के विरुद्ध मारपीट के 2 एवं वाहन चोरी का 1 अपराध पूर्व में पंजीबद्ध हुआ है।
       उक्त दोनो ही आरोपी सिरपुर तालाब के किनारे बसे आकाश नगर मे रहते हैऔर इसी का फायदा उठाते हुए चोरी करने के बाद मोटर सायकलो के पार्टस निकालकर मोटर सायकलो को आकाश नगर के तालाब मे गहरे पानी मे डाल देते थे। चोरी की उक्त तीनो मोटर सायकलें भी सिरपुर तालाब मे से ही आरोपीयो के व्दारा जप्त करवायी गयी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य मामलों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर वाहन चोरों को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि. ओ.एस. कुशवाह, उनि. बी.डी. मोरे, सउनि. सखाराम जामोद, सउनि. अनारसिंह जाधव, प्रआर. भगवानसिंह ठाकुर, प्रआर. भंवरसिंह, आर. भूपेन्द्र, आर. अजय, आर. अमरपाल तथा आर. के.सी. शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 24 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 15 गैर जमानती वारण्ट, 13 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अगरबत्ती काम्पलेक्स के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिले, यादव नगर निवासी सुरेश पिता तेजलाल बुरानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, राहुल गांधी नगर स्थित सरकारी स्कूल के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिले, 372 बजरंग नगर लसूडिया निवासी जितेन्द्र पिता रामबाबू जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार 800 रूपये कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 24 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरबन हाट मैदान के पास इमली के झाड के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाबू घनश्यामदास नगर निवासी गजा पिता रामकिशन चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 14.15 बजे, ग्राम कोदरिया पाताल पानी पुलिया के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 52, अन्नपूर्णां कॉलोनी कोदरिया निवासी कमल उर्फ भूरा पिता प्रहलाद पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 15.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोइथराम डोंगरगांव कॉलेज के सामने, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लोधी मोहल्ला कोदरिया निवासी आकाश पिता सुरेश लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुकरी जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 07.00 बजे, हरनियाखेडी रेल्वे पुलि के पास इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राजेश बलाई का मकान हरिनियाखेडी किशनगंज निवासी अमित पिता राजेन्द्र कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।