Friday, February 24, 2017

वाहन चुराने वाले दो शातिर चोर, पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में, आरोपीगण मोटर सायकल चुराकर, तालाब में छुपा देते थे


इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा मोटर सायकले चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र मे होने वाली नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये, थाना प्रभारी द्वारकापुरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पतारसी हेतु लगायी गयी थी। उक्त टीम द्वारा दिनांक 24.02.17 को मुखबिर की सूचनापर त्वरित कार्यवाही करते हुए, आकाश नगर निवासी 1. कालूसिंह उर्फ कालिया पिता सुजानसिंह सिकलीगर, उम्र 26 साल तथा 2. रोशनसिंह पिता चिरागसिंह सिकलीगर उम्र 24 साल को पकडकर पुछताछ की तो उक्त दोनो आरोपियो से निम्नानुसार अपराधो का माल मिला हैः-
1. अपराध क्र. 60/17 धारा 457,380 भादवि मे एक सीबीजेड मोटर सायकल क्र. MP-09/NH-2930 एवं दो डनलप के गद्‌दे, पेन्ट शर्ट के पीस एवं अन्य शादी का मिला हुआ सामान कुल कीमती 60,000/-रुपये।
2. अपराध क्रमांक 63/17 धारा 379 भादवि मे एक मोटर सायकल पेंशन प्रो क्र MP-09/NV-7419 कीमती 50,000/- रुपये।
3. अपराध क्रमांक 50/2016 धारा 379 भादवि मे एक मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्र. MP-09/NP-1726 कीमती 20000/-रुपये।
            उक्त दोनों आरोपी शातिर अपराधी होकर, आरोपी रोशनसिंह के विरूद्ध पूर्व के चोरी नकबजनी के 2 अपराध एवं मारपीट तथा आबकारी अधिनियम के 3 अपराध पंजीबव्द है तथा आरोपी रोशनसिंह थाने का सूचीबद्ध गुण्डा है। आरोपी कालूसिंह उर्फ कालिया के विरुद्ध मारपीट के 2 एवं वाहन चोरी का 1 अपराध पूर्व में पंजीबद्ध हुआ है।
       उक्त दोनो ही आरोपी सिरपुर तालाब के किनारे बसे आकाश नगर मे रहते हैऔर इसी का फायदा उठाते हुए चोरी करने के बाद मोटर सायकलो के पार्टस निकालकर मोटर सायकलो को आकाश नगर के तालाब मे गहरे पानी मे डाल देते थे। चोरी की उक्त तीनो मोटर सायकलें भी सिरपुर तालाब मे से ही आरोपीयो के व्दारा जप्त करवायी गयी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य मामलों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर वाहन चोरों को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि. ओ.एस. कुशवाह, उनि. बी.डी. मोरे, सउनि. सखाराम जामोद, सउनि. अनारसिंह जाधव, प्रआर. भगवानसिंह ठाकुर, प्रआर. भंवरसिंह, आर. भूपेन्द्र, आर. अजय, आर. अमरपाल तथा आर. के.सी. शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment