इन्दौर-दिनांक
24 फरवरी 2017-फरियादी
फरीद खान पिता मुस्तफा खान (21) निवासी ग्राम बाग मकान नंबर 284
अहमदनगर धार रोड चंदन नगर इन्दौर ने दिनांक 23.02.17 को
पुलिस थाना भंवरकुआं पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने ट्रक क्र. MP-09/HF-2178 में
जिला देवास के लोहरदा से रुंई की करीब 100
गठानें किमती लगभग 17,69,991/-रुपये की भरकर नौसारी गुजरात ले जा रहा
था। परिचित के यंहा शादी होने से उसने अपना उक्त ट्रक नानक नगर गुरुद्वारा के
सामने ए.बी. रोड पर खाली पडी जगह पर खडी करके अपने हेल्पर पप्पु को गाडी की
सुरक्षा हेतु छोडकर शादी में सम्मिलित होने के लिये गया था। दिनांक 23.02.17 को
लगभग 5.00 बजे उसके हेल्पर ने सूचना दी कि वह सामने
गुरुनानक धर्मशाला में नहाने के लिये ग़या था लौटकर आया तो देखा कि उसका ट्रक खडे
किये स्थान पर नहीं था। इस पर फरियादी फरीद खान ने अपने भाई अश्फाक खान के साथ
घटना स्थल के आसपास तलाश कर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते
हुए, थाना प्रभारी भंवरकुआं शिवपालसिंह कुशवाह
द्वारावायरलेस सेट से कन्ट्रोल रुम व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर, उनके
मार्गदर्शन में अपनी पुलिस टीम के साथ फरियादी को हमराह लेकर ट्रक की तलाश करते
ए.बी.रोड स्थित किशनगंज टोल नाके पर पहुंचे जहां पर ट्रकों की काफी भीड लगी हुई
थी। टोलनाके से लगभग 200 मीटर पहले साईड में सडक के किनारे
चोरी गया ट्रक क्र. MP-09/HF-2178 खडा
था, जिसके अंदर आरोपी चालक बैठा था जिसने पुलिस को
देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी
कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ पर अपना नाम गुरपालसिंह उर्फ काडा पिता कृष्णवीरसिंह
उर्फ कश्मीर सिंह (32) निवासी ग्राम बडाकोट थाना चुवाहल जिला
तरनतारन पंजाब बताया। आरोपी से चोरी गया ट्रक उसमें भरे माल सहित जप्त कर आरोपी को
गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुरपालसिंह कर्ज से परेशान था अतः कर्ज चुकाने के लिये
ही उक्त ट्रक को मय रुँई की गठान सहित चोरी करना बताया।
उक्त घटनाक्रम में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही
कर ट्रक चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
भंवरकुआं श्री शिवपालसिंह कुशवाह, सउनि रविराज सिंह, आर.
जितेन्द्र तथा आर. अंचल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment