Friday, February 24, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 116 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 24 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 15 गैर जमानती वारण्ट, 13 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अगरबत्ती काम्पलेक्स के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिले, यादव नगर निवासी सुरेश पिता तेजलाल बुरानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, राहुल गांधी नगर स्थित सरकारी स्कूल के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिले, 372 बजरंग नगर लसूडिया निवासी जितेन्द्र पिता रामबाबू जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार 800 रूपये कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 24 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 05 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरबन हाट मैदान के पास इमली के झाड के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाबू घनश्यामदास नगर निवासी गजा पिता रामकिशन चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 14.15 बजे, ग्राम कोदरिया पाताल पानी पुलिया के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 52, अन्नपूर्णां कॉलोनी कोदरिया निवासी कमल उर्फ भूरा पिता प्रहलाद पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2017- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 15.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोइथराम डोंगरगांव कॉलेज के सामने, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लोधी मोहल्ला कोदरिया निवासी आकाश पिता सुरेश लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुकरी जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 फरवरी 2017 को 07.00 बजे, हरनियाखेडी रेल्वे पुलि के पास इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राजेश बलाई का मकान हरिनियाखेडी किशनगंज निवासी अमित पिता राजेन्द्र कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment