इन्दौर-दिनांक
23 फरवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से शहर मे खुले मकान एवं
दुकानों से चोरी की घटनाओ की प्राप्त सूचनाओ पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर
श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री
अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम
ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा शहर में चोरों एवं
नकबजनों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कडी में अन्नपूर्णा क्षैत्र से गैस की
टंकियॉ एवं दुकानों पर से मोबाईल चुराने की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी करते हुए, क्राईम ब्रांच एवं थाना अन्नपूर्णा की
संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर आरोपी अर्पित गर्ग पिता लक्ष्मीकांत गर्ग (24) निवासी स्कीम नं. 155 संगम नगर स्थाई पता 906 द्वारकापुरी इदौर को पकड़ा गया। जिससे
पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गैस की 06 टंकियॉ
एवं 03 मोबाईल अलग अलग
जगहों से चोरी करना बताया। तीनों मोबाईल मे 1. एलआईएफ-एलएस 5503, 2. ओपो का एफ-1 एस, 3. लेनोवो सहित करीबन एक लाख रूपये का सामान अपने
एक अन्य साथी अतुल पिता श्रीकृष्ण गुप्ता (25) निवासी 6 ई सुदामा नगर इंदौर को चोरी किया हुआ माल बेच
देता था, जिसे भी पुलिस
द्वारा गिरफ्त में लिया गया है।
आरोपी अर्पित गर्ग का पूर्व में पुलिस
थाना भंवरकुआ, चंदन नगर व थाना
द्वारकापुरी में आपराधिक रिकॉर्ड हैं। आरोपी अपनी उपस्थिति छुपाने के लिये अपना
स्वयं का मकान खाली कर किराये के मकान में रहने लगा था। आरोपी नशा करने का आदि
हैं। आरोपी के पिता साइकिल की दुकान चलाते है। आरोपी नशे की हालत में गैस की
टंकियॉ एवं मोबाईल चुराकर सस्ते दामों पर बेच देता था। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों
को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
शहर की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment