इन्दौर-दिनांक
23 फरवरी 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर
नियत्रंण हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की
गतिविधियों पर नजर रखते हुए, इनके
विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा क्षेत्र में मोबाईल चोरी व लूट
करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 12.01.17 को फरियादी रतन
पिता गोविंद तिवारी निवासी पंडित दीनदयाल नगर इन्दौर, अपनी बहन को एक्टिवा गाड़ी पर पीछे
बैठाकर बस में बैठाने के लिये ले जा रहा था। फरियादी की बहन के पास बैग रखा था, जिसमें दो मोबाईल व नगदी4000 रूपयें तथा एटीएम कार्ड रखा था, वे जैसे ही सिक्का स्कूल के पास पहुंचे
थे, तो दो अज्ञात
बदमाश बिना नंबर की मोटर सायकल से वहां आये और उसकी बहन के पास रखा बैग चुराकर ले
गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार
दिनांक 09.02.17 को फरियादी
नितिन पिता कैलाशचंद्र रायकवार निवासी स्कीम नं. 78 नर्मदा कालोनी इन्दौर, गोल्डन गेट के पास दुकान से सामान
खरीदी कर रहा था,
तो
अज्ञात बदमाश फरियादी की जेब से माईक्रोमैक्स कंपनी का मोबाईल कीमती करीब 10 हजार रू. का चोरी कर ले गये। फरियादी
की रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। क्षेत्र में बढ़ती चोरी
की वारदातों पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर
श्री जयंत राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी विजय नगर व उनकी टीम को आरोपियों की
पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी
की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 22.02.17 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो
बदमाशों 1. संदीप उर्फ भय्यू
पिता योगेन्द्र धनगर (19) निवासी
182 जनता क्वार्टर
नंदा नगर इन्दौर तथा 2. आकाशउर्फ
अक्कू पिता गजानंद यादव (20) निवासी
1197 जनता क्वार्टर
नंदा नगर इन्दौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो, उनके द्वारा ही उपरोक्त विजय नगर की
दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया
कि आरोपी संदीप ने नई अपाचे मोटर सायकल खरीदी थी, उसकी ही किश्त भरने के लिये एवं होटलों आदि में
खाना-पीना करने के लिये मोबाईल चोरी व लूट की वारदात करते थे। इनके द्वारा दो वर्ष
पूर्व में भी थाना एमआईजी क्षेत्र में एक लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया
है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे 4 मोबाईल जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा
आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है तथा इनसे अन्य घटनाओं
के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य वारदातों के खुलासा होने की
संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व
में सउनि पदमसिंह ठाकुर, सउनि
राजू सिंह डाबर,
आर.
3301 प्रणीत भदौरिया, आर. 3327 नरेश सिंह, आर. 3773 बलवीर, आर. 1493 सौरभजादौन तथा आर. 569 लोकेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment