Friday, September 28, 2018

युवती के बारे मे अश्लील बातें कर परेशान करने वाला मनचला सहकर्मी, वी.केयर.फॉर.यू. (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्‌त मे।


·      
·        दूसरी कंपनी में चले जाने पर बातचीत बंद हो जाने के कारण, कर रहा था आरोपी, युवती को बदनाम।
          
इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी अनुक्रम में पुलिस थाना संयोगितागंजक्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका निकिता (परिवर्तित नाम) द्वारा वी केयर फार यू क्राईम ब्रांच में शिकायत की गई थी कि वह प्राइवेट फार्मा कंपनी में पीथमपुर मे नौकरी करती है जहां पर कंपनी में ही सहकर्मी आरोपी रवि ओझा भी कार्यरत था। आवेदिका ने शिकायत पत्र में लेख किया था कि एक ही कंपनी मे कार्यरत्‌ होने से दोनों के बीच परस्पर काम के सिलसिले में बातचीत होती रहती थी। इसी दौरान आवेदिका की उसके सहकर्मी रवि ओझा से घनिष्ठता बढ़ने के दौरान परस्पर उनके मध्य मित्रता हो गई थी। कुछ समय बाद आरोपी रवि की किसी अन्य कंपनी में नौकरी लगने से रवि कंपनी छोडकर अन्यत्र कार्य करने लगा था जिसके बाद आवेदिका व रवि के बीच बातचीत बंद हो गई थी, किंतु आरोपी रवि, आवेदिका को लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा था तथा आवेदिका के भाई से भी आरोपी रवि आवेदिका के चरित्र को लेकर अश्लील बाते कर रहा था साथ ही आवेदिका के भाई को झूठी पुलिस रिपोर्ट में फंसाने की भी धमकी दे रहा था।
फरियादिया की शिकायत पर टीम वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को अनावश्यक अश्लील कॉल व मैसेज करने तथा उसकेचरित्र के बारे में अश्लील बातें कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के परिपेक्ष्य में आरोपी रवि कुमार ओझा पिता रामधनी ओझा उम्र 30 साल निवासी बावडिया देवास को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया।
आरोपी रवि कुमार वर्तमान में पीथमपुर मे फार्मा कंपनी मे केमिस्ट के पद पर पदस्थ है। आरोपी रवि ने बताया कि उसने आवेदिका के चरित्र को लेकर कंपनी मे कुछ लोगों तथा आवेदिका के भाई से कुछ अश्लील बातें की थी किंतु आवेदिका के भाई ने आवेदिका को फोन करने पर आरोपी रवि के साथ अनर्गल बातें हुई होगी जिसके संबंध में आरोपी ने आवेदिका के भाई को पुलिस केस में झूटी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी।



गृह भेदन कर मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


§ 
§  आरोपी के कब्जे से, राहगीरों से झपटे गये चार मोबाइल बरामद।
§  आरोपी पूर्व में भी दे चुका हैं मोबाईल व पर्स लूटने जैसी कई वारदातों को अंजाम। 
§  शहर के पॉश ईलाकों में करता था रैकी, राहगीरों से मंहगे मोबाईल छीनता था आरोपी।


इंदौर - दिनांक 28 सितंबर 2018- शहर में मोबाईल व पर्स लूट आदि के अपराधों पर रोक लगाने एवं पूर्व में घटित हुई इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु लगाया गया था। 

            सिटीज़न कॉप एप्प पर फरियादिया अंकिता शुक्ला द्वारा मालवीय पेट्रोल पंप के पास से एक अज्ञात मोटरसायकल चालक द्वारा उससे मोबाईल छीनने के संबंध में शिकायत की गई थी। इस संबंध में आरोपियों की पतासाजी तथा मश्रूका की बरामदगी हेतु कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे। आवेदिका की शिकायत पर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने मुखबिरों एवं सूचना तंत्र के द्वारा उक्त घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कर, आरोपी की पहचान संदेही पवन पिता संतोष पाटिल उम्र 21 साल निवासी रामकृष्ण बाग कॉलोनी वेलोसिटी टॉकीज के पीछे इंदौर के रूप में की गई, जिसकी पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी पवन पिता संतोष पाटिल को धरदबोचा। आरोपी पवन ने पुलिस पूछताछ में थाना विजय नगर क्षेत्र से अलग अलग व्यक्तियों से 04 मोबाईल छीनने की घटनाओं को स्वीकार किया है। आरोपी पवन ने बताया कि वह अपनी मोटरसायकल से शहर के पॉश ईलाकों में घूमकर ऐसे लोगों की रैकी करता था जो मोबाईल पर बात करते हुए पैदल घूमते थे या मोबाईल को हाथ में लेकर भ्रमण कर रहे होते थे, ऐसे व्यक्यिं से मौका पाकर झपट्टा मारकर, आरोपी पवन मोबाईल छीनकर भाग जाता था। आरोपी के कब्जे से थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 768/18 धारा 356 भादवि में गुह अतिचार कर चोरी गये मोबाईल सहित, कुल 04 मोबाईल बरामद किये गये। आरोपी पवन पिता संतोष पाटील मूल रूप से रामकृष्णबाग कॉलोनी इंदौर का रहने वाला हैं, तथा इन्दौर में फ्लोरिंग का काम करता हे। आरोपी शराब का नशा करने का आदी है जिसकी लत के चलते पैसों की आवश्यकता होने पर आरोपी गृह अतिचार तथा राहगीरों से मोबाईल छीनने की घटनाओें को अंजाम देता था। आरोपी से बरामद किये गये अन्य मोबाईलों के संबंध में संबंधित थाना क्षेत्रों से प्रकरणों की जानकारी ज्ञात की जा रही है तथा आरोपी से विस्तृत पूछताछ में इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त अन्य आरोपियों के नाम के खुलासा होने की संभावना हैं जिनसे अन्य प्रकरणों का खुलासा हो सकेगा।




डकैती की योजना बनाते हुए पकडें गये बाग टांडा गिरोह के बदमाश, निकलें शातिर वाहन चोर।


·       
·        आरोपियों के कब्जें से चोरी की 11 मोटर साईकिलें, 01 देशी पिस्टल मय जिंदा राउण्ड, तलवार, फालिया, लाठी जप्त।
·        आरोपियों के द्वारा इन्दौर, धार, झाबुआ, नीमच, अलीराजपुर तथा अन्य जिलों मे दिया है वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम।

इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018- इन्दौर जिले में चोरी/नकबजनी व लूट आदि की घटनाओं पर नियत्रंण तथा विगत दिनों में हाईवे पर रांपी लगाकर हुए लूट/डकैती की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधिक्षक मंहू श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के. राय नेतृत्व में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा डकैती की डालने की योजना बनाते हुए, बाग टांडा गिरोह के 05 सदस्यो को मय हथियारों के पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 20.09.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धार रोड मेठवाडा फाटा पेट्रोल पंप के पास बनी झोपड के पास 5 व्यक्ति डकैती डालनें की योजना बना रहें है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक की जाकर तत्काल कार्यवाही करतें हुए मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पहुचकर दबिश देकर 03 बदमाश  समीर उर्फ मेहडा, शकंर भुरिया और मोहन खराडी व इनकें दो अन्य साथीयों को पकडा गया। जिनकें कब्जें से 02 मोटर साईकिल, बास की लाठी, लोहे की कटार, तलवार व एक देशी कट्‌टा मय राउंड जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर श्रीमान जेएमएफसी न्यायालय देपालपुर में पेश कर तीनों आरोपियों का पीआर लिया गया। 
            पुलिस टीम द्वारा पीआर अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ करनें पर जिला इन्दौर, धार, नीमच,झाबुआ से कुल 11 मोटर साईकल चोरी करना कबुल किया, जिन्हें आरोपियों की निशादेही पर जप्त किया गया है। आरोपीगण बाग टांडा के कुखयात बदमाश है जिसमें समीर उर्फ मेहडा पर थाना बाग जिला धार मे  एक अपराध तथा आरोपी शकंर भूरिया पर दो अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीगण शातिर बदमाश, इनके अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जिला इन्दौर, धार, झाबुआ तथा अलीराजपुर से जानकारी प्राप्त की जा रही  है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह  सिसोदिया, उनि बिहारी सावले, पीएसआई मनीष माहौर, पीएसआई आशीक हुसैन, सउनि यतिंद्र मिश्रा, सउनि गुजरा बारिया, प्रआर 2418 मुकेश नागर, प्रआर.344 श्रवणसिह, प्रआऱ. 220 रामप्रसाद, आर 2190 योगेश, आर 2924 राजेश, आर 3196 तुलसीराम, 2111 संदीप आर.3000 ज्ञानेन्द्र, आर.1208 शेलेन्द्र, आर.3287 शिवा, आर.3785 कमलेश, आर.887 रवि तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त सराहनीय कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 60 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 77 आरोपियों, इस प्रकार कुल 137 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

22 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 606 विनोबा नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 606 विनोबा नगर इन्दौर निवासी धीरज पिता मुकेश कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर गोया रोड तालाब के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 238 राजीव नगर बडला खजराना निवासी अरसद पिता शहजाद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचायत भवन के पीछे ग्राम झलारिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम झलारिया निवासी अशोक पिता सुरेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदंर नगर चौराहा के पास और ईश्वर अलाय फेक्ट्ररी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 6/7 हनुमान मंदिर के सामनें टिगरिया बादशाह निवासी मनीष उर्फ पप्पी पिता राजेश ठाकुर और झोपड पट्‌टी व्यास नगर निवासी दिपक पिता मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा टुटा हुआ पुल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 70 वृदांवन कालोनी निवासी नितीन उर्फ गोलू पिता नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकुल नगर तिराहा कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 48 हारून कालोनी खजराना निवासी अशोक पिता सुरेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

18 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतनअपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डी एच एल कालोनी नया मंहू से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता दिनेश कौशल, मो खान पिता अब्दुल, सलमान पिता असलम, गोलू पिता राहुल शर्मा को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2650 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहा किराना भंडार के बाहर से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 43 मेहता की चाल निवासी मोहनलाल पिता प्रभुदयाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवश्री टाकिज के पास स्थित मंदिर के सामनें लोहामंडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सागर पिता प्रताप नेकियें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18000 रूपये कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमओजी लाईन झोपडी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जातेहुए मिलें, 558 चदंन नगर इन्दौर निवासी ऋषि पिता घनश्याम सिरसुदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जोशी मोहल्ला मंहू और गुजरखेडा देवपुरी कालोनी मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सीबी गर्ल्स स्कुल के पास दरगाह मंहू निवासी बाबूलाल पिता घासेराम और गुजरखेडा देवपुरी कालोनी मंहू निवासी मुकेश पिता चंदीमल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुभाष पिता अनोखीलाल जाट और गोलू पिता किशन निनामा और ओंकारसिंह पिता नसीबचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 63 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मदन के घर के पास बसी पीपरी आडा पहाड से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, आडा पहाड बसी पीपरी निवासी मदनलाल पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लालघाटी दतोदा निवासी वासुदेव पिता हीरालाल खारोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान के पास ट्रांसपोर्ट नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 136 हरिजन कालोनी निवासी यशवंत उर्फ सुंदर पिता कैलाश खोकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू हथियार जप्त किया गया।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2018 को 16.00 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड आम रोड मंहू इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम रोहल थाना नागदा जक्शन जिला उज्जैन निवासी समरथ पिता मांगीलाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।