Friday, September 28, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए पकडें गये बाग टांडा गिरोह के बदमाश, निकलें शातिर वाहन चोर।


·       
·        आरोपियों के कब्जें से चोरी की 11 मोटर साईकिलें, 01 देशी पिस्टल मय जिंदा राउण्ड, तलवार, फालिया, लाठी जप्त।
·        आरोपियों के द्वारा इन्दौर, धार, झाबुआ, नीमच, अलीराजपुर तथा अन्य जिलों मे दिया है वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम।

इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2018- इन्दौर जिले में चोरी/नकबजनी व लूट आदि की घटनाओं पर नियत्रंण तथा विगत दिनों में हाईवे पर रांपी लगाकर हुए लूट/डकैती की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधिक्षक मंहू श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के. राय नेतृत्व में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा डकैती की डालने की योजना बनाते हुए, बाग टांडा गिरोह के 05 सदस्यो को मय हथियारों के पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 20.09.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धार रोड मेठवाडा फाटा पेट्रोल पंप के पास बनी झोपड के पास 5 व्यक्ति डकैती डालनें की योजना बना रहें है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक की जाकर तत्काल कार्यवाही करतें हुए मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पहुचकर दबिश देकर 03 बदमाश  समीर उर्फ मेहडा, शकंर भुरिया और मोहन खराडी व इनकें दो अन्य साथीयों को पकडा गया। जिनकें कब्जें से 02 मोटर साईकिल, बास की लाठी, लोहे की कटार, तलवार व एक देशी कट्‌टा मय राउंड जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर श्रीमान जेएमएफसी न्यायालय देपालपुर में पेश कर तीनों आरोपियों का पीआर लिया गया। 
            पुलिस टीम द्वारा पीआर अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ करनें पर जिला इन्दौर, धार, नीमच,झाबुआ से कुल 11 मोटर साईकल चोरी करना कबुल किया, जिन्हें आरोपियों की निशादेही पर जप्त किया गया है। आरोपीगण बाग टांडा के कुखयात बदमाश है जिसमें समीर उर्फ मेहडा पर थाना बाग जिला धार मे  एक अपराध तथा आरोपी शकंर भूरिया पर दो अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीगण शातिर बदमाश, इनके अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जिला इन्दौर, धार, झाबुआ तथा अलीराजपुर से जानकारी प्राप्त की जा रही  है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह  सिसोदिया, उनि बिहारी सावले, पीएसआई मनीष माहौर, पीएसआई आशीक हुसैन, सउनि यतिंद्र मिश्रा, सउनि गुजरा बारिया, प्रआर 2418 मुकेश नागर, प्रआर.344 श्रवणसिह, प्रआऱ. 220 रामप्रसाद, आर 2190 योगेश, आर 2924 राजेश, आर 3196 तुलसीराम, 2111 संदीप आर.3000 ज्ञानेन्द्र, आर.1208 शेलेन्द्र, आर.3287 शिवा, आर.3785 कमलेश, आर.887 रवि तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उक्त सराहनीय कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।





No comments:

Post a Comment