Friday, September 28, 2018

गृह भेदन कर मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


§ 
§  आरोपी के कब्जे से, राहगीरों से झपटे गये चार मोबाइल बरामद।
§  आरोपी पूर्व में भी दे चुका हैं मोबाईल व पर्स लूटने जैसी कई वारदातों को अंजाम। 
§  शहर के पॉश ईलाकों में करता था रैकी, राहगीरों से मंहगे मोबाईल छीनता था आरोपी।


इंदौर - दिनांक 28 सितंबर 2018- शहर में मोबाईल व पर्स लूट आदि के अपराधों पर रोक लगाने एवं पूर्व में घटित हुई इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु लगाया गया था। 

            सिटीज़न कॉप एप्प पर फरियादिया अंकिता शुक्ला द्वारा मालवीय पेट्रोल पंप के पास से एक अज्ञात मोटरसायकल चालक द्वारा उससे मोबाईल छीनने के संबंध में शिकायत की गई थी। इस संबंध में आरोपियों की पतासाजी तथा मश्रूका की बरामदगी हेतु कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे। आवेदिका की शिकायत पर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने मुखबिरों एवं सूचना तंत्र के द्वारा उक्त घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कर, आरोपी की पहचान संदेही पवन पिता संतोष पाटिल उम्र 21 साल निवासी रामकृष्ण बाग कॉलोनी वेलोसिटी टॉकीज के पीछे इंदौर के रूप में की गई, जिसकी पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी पवन पिता संतोष पाटिल को धरदबोचा। आरोपी पवन ने पुलिस पूछताछ में थाना विजय नगर क्षेत्र से अलग अलग व्यक्तियों से 04 मोबाईल छीनने की घटनाओं को स्वीकार किया है। आरोपी पवन ने बताया कि वह अपनी मोटरसायकल से शहर के पॉश ईलाकों में घूमकर ऐसे लोगों की रैकी करता था जो मोबाईल पर बात करते हुए पैदल घूमते थे या मोबाईल को हाथ में लेकर भ्रमण कर रहे होते थे, ऐसे व्यक्यिं से मौका पाकर झपट्टा मारकर, आरोपी पवन मोबाईल छीनकर भाग जाता था। आरोपी के कब्जे से थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 768/18 धारा 356 भादवि में गुह अतिचार कर चोरी गये मोबाईल सहित, कुल 04 मोबाईल बरामद किये गये। आरोपी पवन पिता संतोष पाटील मूल रूप से रामकृष्णबाग कॉलोनी इंदौर का रहने वाला हैं, तथा इन्दौर में फ्लोरिंग का काम करता हे। आरोपी शराब का नशा करने का आदी है जिसकी लत के चलते पैसों की आवश्यकता होने पर आरोपी गृह अतिचार तथा राहगीरों से मोबाईल छीनने की घटनाओें को अंजाम देता था। आरोपी से बरामद किये गये अन्य मोबाईलों के संबंध में संबंधित थाना क्षेत्रों से प्रकरणों की जानकारी ज्ञात की जा रही है तथा आरोपी से विस्तृत पूछताछ में इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त अन्य आरोपियों के नाम के खुलासा होने की संभावना हैं जिनसे अन्य प्रकरणों का खुलासा हो सकेगा।




No comments:

Post a Comment