Saturday, July 17, 2010

जिलाबदर आदेश का उल्लघंन करते हुए बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०१० को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड परिसर शोचालय के पास से कुख्यात बदमाश अशोक पिता भोला खटीक (४०) निवासी लूनियापुरा इन्दौर को पकडा पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध धारा १४ म०प्र०राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि आरोपी अशोक पिता भोला खटीक थाना रावजीबाजार क्षैत्र का कुख्यात बदमाश हैं जिसकी आपराधिक गतिविधियो पर अंकुल लगाने हेतु जिलाधीश इन्दौर द्वारा दिनांक २५ अपै्रल २०१० से ६ माह की अवधी के लिये इन्दौर जिले सहित इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा के रहने हेतु प्रतिबंधित किया गया था। जिलाधीश महोदय इन्दौर के द्वारा दिये गये जिलाबदर आदेश का उल्लघंन करते हुए आरोपी अशोक पिता भोला खटीक को पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।  

०९ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३२ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३२ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३२ गिरफ्तारी व १०७  जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ जुलाई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०१० के २१.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहीरखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए शेखर पिता श्यामलाल निवासी १४९ बालदा कालोनी महू नाका इन्दौर, तथा सलीम पिता सहाबुउद्धीन (३५) निवासी ग्राम डाबरखेडी बडवाह जिला खरगोन तथा कुसुमबाई पति विजय (२६) को पकडा तथा इनके कब्जे से ११ हजार २०० रूपये कीमत की १०५ लीटर देशी कच्ची जहरीली शराब , तथा २२ क्वाटर शराब बरामद की गई।     पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०१० के १६.२० बजे लुनियापुरा पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ३२ महजकचहरी रोड साऊथ तोडा इन्दौर निवासी हरिसिह पिता गिरधारीलाल (३०), तथा बडी भमौरी इन्दौर निवासी अनूज पिता हीरलाल (३२) को पकडा तथा इनके कब्जे से १ हजार ४५० रूपये कीमत की ४४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०१० के १० बजे अभिनन्दन होटल के सामने किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रतनलाल पिता पृथ्वीराज मेथवाड (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ जुलाई २०१०- पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०१० के २१ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमोहल्ला हरीजन कालोरी बगीचा के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मन्दक पिता इन्सूर डागर, तथा राकेश पिता दूलीचन्द को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०१० को २०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत गणेश मन्दिर तिराहा खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही हबीब कालोनी खजराना इन्दौर निवासी इमरान पिता शहजाद हुसैन (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।    पुलिस खजराना द्वारा आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक १७ जुलाई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १६ जुलाई २०१० को २०.३० बजे श्रीमती पुष्पलता पति मोहित श्रीवास्तव (२९) निवासी ८८ तुलसीनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर संतोषी माता मन्दिर के पास सिहोर के रहने वाले इसके पति मोहित पिता उमाकान्त श्रीवास्तव, पुष्पा, राहित, तथा पूजा के विरूद्ध धारा ४९८ ए. भा.द.वि. एवं ३/४ क दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया पुष्पलता को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया पुष्पलता का पति मोहित पिता उमाकान्त श्रीवास्तव, पुष्पा, राहित, तथा पूजा द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते है। पुलिस लसूडिया द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति मोहित पिता उमाकान्त श्रीवास्तव, पुष्पा, राहित, तथा पूजा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।