Friday, July 13, 2018

बस स्टेण्ड से महिला का बैग चुराने वाले, दो आरोपी पुलिस थाना ग्वालटोली की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल, सोने की चेन आदि मश्रुका बरामद



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018- शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनको अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी गिरफ्तारी कर चोरी गये माल मश्रुका की बरामदगी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा बस स्टेण्ड से महिला बैग चोरी कर मोबाइल व सोने की चेन आदि की चोरी करने वाले, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                दिनांक 14.06.18 को सरवटे बस स्टेण्ड इंदौर से श्रीमती छायाबाई पति संजय राजवैध उम्र 53 वर्ष निवासी 10 सेक्टर-बी सुदामा नगर इंदौर का बैग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया था, उक्त बैग में सोने की चेन, मोबाइल, कपड़े व अन्य कागजात आदि सामान था। उक्त घटना पर सेपुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप. कं. 112/18 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी का पता लगाकर, कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज के निर्देशन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री आर. के. सिंह द्वारा टीम का गठन कर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम के परि.उनि दीपक सर्राटी, सउनि रमेश किराड़े, सउनि रेखराज दीक्षित, आर. कालीचरण, आर. लोकेन्द्र भदौरिया, आर. शैलेन्द्र सिंह बैस, आर. कैलाश विश्वकर्मा तथा आर. पुष्पराज सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु अथक परिश्रम करते हुए, मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपीगण- 1. मोहम्मद आसिफ पिता अब्दुल हमीद शेख उम्र 32 वर्ष निवासी 2 कुंज विहार, सी.एच.एस. धरकुल सेक्टर-15 खरघर नवी मुंबई (महाराष्ट्र) तथा 2. अजीत कुमार पिता मडीवालेश्वर मुलगुण्ड उम्र 44 वर्ष निवासी 1/17 सेण्ड लेण्ड विश्वैश्वरैया नगर वेलगम कर्नाटक वर्तमान रूम नं. 2 मालेवाड़ी सुकापुर न्यू पनवेल रायगढ़ (महाराष्ट्र) को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से चोरी गये मोबाइल, सोने की चेन आदि मश्रुका कोबरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से अन्य वारदातों व साथीगण आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है।



ग्राम तिल्लौर बुजुर्ग से गुम हुए 05 बच्चों को उनके परिजनो से मिलाकर, पुलिस थाना खुडै़ल ने लौटायी, उनके चेहरे पर मुस्कान बच्चों को क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर, ले गया था गांव का ही एक नाबालिक बालक



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-नाबालिक बच्चों व लड़कियों के गुम होने आदि के प्रकरणों कों गंभीरता से लेते हुए, इन प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर, गुम हुए बच्चों को दस्तयाब करने हेतु, पुलिस मुखयालय के निर्देशों के परिपालन में, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ''ऑपरेशन मुस्कान'' चलाया जा रहा है। 
उक्त अभियान के दौरान ही दिनांक 11.07.18 को पुलिस थाना खुड़ैल को सूचना मिलीं कि, थाना क्षेत्रान्तर्गत तिल्लौर बुजुर्ग से 5 नाबालिक बच्चे, बिना बताये अपने घरों से चले गये है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा अप. क्रं. 274/18 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह द्वारा उक्त बच्चों की तत्काल पतारसी करने हेतु, थाना प्रभारी खुडै़ल व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दियेेगये। पुलिस टीम द्वारा बच्चों की पतारसी के संबंध में गांव में बारिकी से पूछताछ व जानकारी निकाली गयी तो, ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चें गांव के ही एक नाबालिक बच्चे के साथ भोपाल तरफ गये है, क्योंकि इन बच्चों को ले जाने वाला बच्चा पूर्व में भोपाल जा चुका है। इस पर थाना प्रभारी अनिल यादव द्वारा तत्काल टीम को भोपाल रवाना किया गया, इसी दौरान टीम को पता चला कि, उक्त अपह्‌त बच्चे उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर भोपाल गाड़ी से उतरे है तथा कहीं जाने की तैयारी मे है। उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा बिना देर किये त्वरित कार्यवाही कर, सभी बच्चों को उज्जैन रेल्वे स्टेशन से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। अपह्‌त बच्चों ने बताया कि, अपचारी बालक उन्हे क्रिकेट में आलराउण्डर बनाने का झांसा देकर बहला फुसला कर, हमसे मजदूरी करवाने के लिये ले गया था। पुलिस द्वारा बच्चों को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अपचारी बालक के विरूद्ध भी वैघानिक कार्यवाही कर, उसे बाल न्यायालय पेश किया गया है। इन्दौर पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्यवाही कर, उक्त अपह्‌त बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर, उनके चेहरे पर मुस्कान लौटायी है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडै़ल श्री अनिल यादव व उनकी टीम के चौकी प्रभारी कंपेल बी.एस. सिकरवार, प्रआर. 1742 विजय तथा आर. 2192 राजकुमार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

युवती को परेशान करने वाला पूर्व परिचित मनचला व उसकी मंगेतर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में, अश्लील कॉल व पीछा कर करता था परेशान और मनचला व उसकी मंगेतर भी दे रही थी, जान से मारने की धमकी।



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं इंवेंट मैनेजमेंन्ट का काम करती हूं । मेरा पूर्व परिचित मित्र अनिकेत गोयल इंदौर जिसे मैं पिछलें पॉच साल सें जानती हूं। पॉच साल पहलें मेरी महिला मित्र के जरियें मेरी पहचान अनिकेत के साथ हुई थी। इसके बाद अनिकेत मुझें बार बार कॉल करने लगा साथ ही मेरा पीछा भी करता था। अनिकेत शराब भी पीता था और रास्तें में रोक कर मुझसें मारपीट भी करता था इसीलिए मैंने अनिकेत सें बात करना बंद कर दी थी। इसके बाद अनिकेत, अपनी मंगेतर द्वारा मेरे मोबाईल नंबर पर कॉल करवा रहा है, जो मुझसे सीधे गाली-गलौज कर रही है और मुझें जान सें मारने की धमकी भी दे रही है।
               उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक अनिकेत गोयल पिता विजय गोयल उम्र 23 साल निवासी 102 श्री विनायक टाउनद्गाीप कॉलोनी इंदौर तथा उसकी मंगेतर को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है।
अनावेदक अनिकेत ने पूछताछ मे बताया कि मैंनें बी.कॉम किया है और वर्तमान में पिताजी के साथ प्रापर्टी का काम कर रहा हूं और साथ ही केबल ऑपरेटर का भी काम करता हूं। मैं आवेदिका को पिछलें पॉच साल सें जानता हूं, हम लोग शादी करना चाहते थें किन्तु मेरी सगाई कई ओर हो जानें के कारण आवेदिका नें मुझसें बात करना बंद कर दी थी। इसके बाद मेरी मंगतेर नें मेरे मोबाइल सेंआवेदिका का मोबाईल नंबर लेंकर कॉल करके उसके साथ गाली-गलौच व धमकी आदि दी गयी थी।



शातिर मोबाईल चोर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपी नशे की लत को पुरा करने के लिए, घरों में घुसकर करता था मोबाईल फोन चोरी।



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018-  शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनको अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर, आरोपियो की गिरफ्तार कर चोरी गये माल मश्रूका की बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।     
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना द्वारकापुरी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये थाना द्वारकापुरी में दर्ज अपराध क्रमांक-273/18 धारा 380 भादवि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपीकी पतासाजी कर, आरोपी दितेश सोनी पिता रमेश चंद्र सोनी उम्र-26 साल निवासी-61 ए द्वारिकापुरी, इन्दौर को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी दितेश ने पुलिस टीम को बताया कि वह जैन क्रियेशन (धर्मेश जैन निवासी राजेन्द्र नगर इन्दौर) के यहाँ पर कपड़ों की मार्केटिंग का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसने दिनांक 08.07.2018 को मकान नंम्बर-73 शांतिनाथपुरी से संतोष सेवानी के घर से चोरी छुपे दरवाजा खुला देखकर, 01 वीवो कम्पनी का मोबाईल चुराया था। बाद आरोपी ने एक अन्य मोबाईल सेमसंग कंपनी का रिलेक्स गार्डन के पीछे से एक घर का दरवाजा खुला देखकर चुराया था। उपरोक्त घटना के संदर्भ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना द्वारिकापुरी में अपराध क्रमांक-273/18 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था जिसमें अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी दितेश सोनी को क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन मोबाईल फोन भी बरामद हुये हैं। आरोपी पूर्व में भी थाना द्वारकापुरी में चोरी के अपराध में बंद हो चुका है तथा आरोपी पाउडर, गांजा, चरस और शराब जैसे नशीले पदार्थो का सेवन करने का आदी है जिससे चलते वह अपनी नशे की लत को पुरा करने के लिए मोबाईल चुराता था। आरोपी नशे की सामग्री कहां-कहां से लाता है ? इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जारी हैं।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 198 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 98 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 100 आरोपियों, इस प्रकार कुल 198 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 49 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालाराम बगीचे के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 415 शिव मंदिर के पास इंदौर निवासी अजय जयदेव पिता पूनमचंद्र जयदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाईको 16.30 बजे, 130/2 सर्वहारा नगर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 130/2 सर्वहारा नगर के पास इंदौर निवासी जगदीश पिता कंवरलाल मेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 580 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई को 23.50 बजे, राम नगर चौक बडी भमौरी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1/1 राम नगर बडी भमौरी इंदौर निवासी जनार्दन पिता महादेव गलगरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 150 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई को 22.30 बजे, पाटनीपुरा मेहता इलेक्ट्रानिक के पीछे वाली गली इन्दौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, महेश पिता भरत पाल, अंसार पिता निसार खान, जमील पिता हकीम खान, गुलफाम पिता आसिफ अली, फिरोज पिता हुसैन शाह, उस्मान पिता जलाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 22710 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछे बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 246 पिपल्याहाना इंदौर  निवासी संदीप पिता राजेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 11.20 बजें, रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 81/3 रूस्तम का बगीचा जिला इंदौर निवासी नितीन पिता लालचंद्र सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

22 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बलपर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 06 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई को 17.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवन पुत्र नगर अन्ना सायकल दुकान के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विनोद पिता मांगीलाल अबासे, संतोष पिता मांगीलाल वानखेडे, राकेश पिता इसरार सोलंकी, विजय पितादेवराम मलोतिया, राम पिता नत्थु तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2600 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई को 17.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंद्राग्राम चौराहा सिमरोल इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सजंय पिता धन्नालाल चौहान, नितीन पिता जगदीश घोडके, लेखराज पिता राधेश्याम अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर कम्युनिटी हाल के पास जूना रिसाला इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 47/1 जूना रिसाला इंदौर निवासी रईस पिता मोहम्मद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षैत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बरलई जागीर इंदौर निवासी लीलाधर पिता भांवसिंह और ग्राम गंगाघाटी थाना क्षिप्रा इन्दौर निवासी नितेश पिता स्व. सतीश जायसवाल और रामपिपलिया थाना क्षिप्रा इन्दौर निवासी जैकी पिता किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेखर की गुमटी देवगुराडिया इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवगुराडिया थाना खुडैल इंदौर निवासी शेखर पिता आनंद गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2018 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूणजी ग्रीड के पास भील बडौली रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कटकोदा इंदौर निवासी छोगालाल पिता थवंरंिसह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।