Friday, July 13, 2018

ग्राम तिल्लौर बुजुर्ग से गुम हुए 05 बच्चों को उनके परिजनो से मिलाकर, पुलिस थाना खुडै़ल ने लौटायी, उनके चेहरे पर मुस्कान बच्चों को क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर, ले गया था गांव का ही एक नाबालिक बालक



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-नाबालिक बच्चों व लड़कियों के गुम होने आदि के प्रकरणों कों गंभीरता से लेते हुए, इन प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर, गुम हुए बच्चों को दस्तयाब करने हेतु, पुलिस मुखयालय के निर्देशों के परिपालन में, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान ''ऑपरेशन मुस्कान'' चलाया जा रहा है। 
उक्त अभियान के दौरान ही दिनांक 11.07.18 को पुलिस थाना खुड़ैल को सूचना मिलीं कि, थाना क्षेत्रान्तर्गत तिल्लौर बुजुर्ग से 5 नाबालिक बच्चे, बिना बताये अपने घरों से चले गये है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा अप. क्रं. 274/18 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह द्वारा उक्त बच्चों की तत्काल पतारसी करने हेतु, थाना प्रभारी खुडै़ल व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दियेेगये। पुलिस टीम द्वारा बच्चों की पतारसी के संबंध में गांव में बारिकी से पूछताछ व जानकारी निकाली गयी तो, ज्ञात हुआ कि उक्त बच्चें गांव के ही एक नाबालिक बच्चे के साथ भोपाल तरफ गये है, क्योंकि इन बच्चों को ले जाने वाला बच्चा पूर्व में भोपाल जा चुका है। इस पर थाना प्रभारी अनिल यादव द्वारा तत्काल टीम को भोपाल रवाना किया गया, इसी दौरान टीम को पता चला कि, उक्त अपह्‌त बच्चे उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर भोपाल गाड़ी से उतरे है तथा कहीं जाने की तैयारी मे है। उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा बिना देर किये त्वरित कार्यवाही कर, सभी बच्चों को उज्जैन रेल्वे स्टेशन से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। अपह्‌त बच्चों ने बताया कि, अपचारी बालक उन्हे क्रिकेट में आलराउण्डर बनाने का झांसा देकर बहला फुसला कर, हमसे मजदूरी करवाने के लिये ले गया था। पुलिस द्वारा बच्चों को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अपचारी बालक के विरूद्ध भी वैघानिक कार्यवाही कर, उसे बाल न्यायालय पेश किया गया है। इन्दौर पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्यवाही कर, उक्त अपह्‌त बच्चों को उनके परिजनों से मिलाकर, उनके चेहरे पर मुस्कान लौटायी है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडै़ल श्री अनिल यादव व उनकी टीम के चौकी प्रभारी कंपेल बी.एस. सिकरवार, प्रआर. 1742 विजय तथा आर. 2192 राजकुमार का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment