Friday, July 13, 2018

बस स्टेण्ड से महिला का बैग चुराने वाले, दो आरोपी पुलिस थाना ग्वालटोली की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल, सोने की चेन आदि मश्रुका बरामद



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2018- शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनको अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी गिरफ्तारी कर चोरी गये माल मश्रुका की बरामदगी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा बस स्टेण्ड से महिला बैग चोरी कर मोबाइल व सोने की चेन आदि की चोरी करने वाले, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                दिनांक 14.06.18 को सरवटे बस स्टेण्ड इंदौर से श्रीमती छायाबाई पति संजय राजवैध उम्र 53 वर्ष निवासी 10 सेक्टर-बी सुदामा नगर इंदौर का बैग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया था, उक्त बैग में सोने की चेन, मोबाइल, कपड़े व अन्य कागजात आदि सामान था। उक्त घटना पर सेपुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप. कं. 112/18 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी का पता लगाकर, कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज के निर्देशन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री आर. के. सिंह द्वारा टीम का गठन कर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम के परि.उनि दीपक सर्राटी, सउनि रमेश किराड़े, सउनि रेखराज दीक्षित, आर. कालीचरण, आर. लोकेन्द्र भदौरिया, आर. शैलेन्द्र सिंह बैस, आर. कैलाश विश्वकर्मा तथा आर. पुष्पराज सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु अथक परिश्रम करते हुए, मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपीगण- 1. मोहम्मद आसिफ पिता अब्दुल हमीद शेख उम्र 32 वर्ष निवासी 2 कुंज विहार, सी.एच.एस. धरकुल सेक्टर-15 खरघर नवी मुंबई (महाराष्ट्र) तथा 2. अजीत कुमार पिता मडीवालेश्वर मुलगुण्ड उम्र 44 वर्ष निवासी 1/17 सेण्ड लेण्ड विश्वैश्वरैया नगर वेलगम कर्नाटक वर्तमान रूम नं. 2 मालेवाड़ी सुकापुर न्यू पनवेल रायगढ़ (महाराष्ट्र) को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से चोरी गये मोबाइल, सोने की चेन आदि मश्रुका कोबरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से अन्य वारदातों व साथीगण आदि के बारे में पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment