Wednesday, February 28, 2018

युवती की शादी के बाद उसे परेशान करने वाला मनचला सहकर्मी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में एक तरफा प्यार में, युवती की शादी हो जाने पर, उसके पति को कॉल करके कर रहा था परेशान

          
इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
             पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं शादीशुदा महिला होकर, एक प्रायवेट कंपनी में टेलीकॉलिंग का जॉब करती हूं। मेरी शादी के पूर्व मैं एक इश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में काम करती थी, वही पर विनय सोलंकी नामक लड़का भी कार्य करता था। हम दोनों एकही ऑफिस में एक साथ काम करते थे, इसलिये नार्मल बातचीत हो जाती थी। मेरी शादी पक्की हो जाने के बाद मैने वह जॉब छोड़ दिया था, इसके उपरांत विनय सोलंकी फोन आने लगा, तो मेरे द्वारा मना करने पर, विनय सोलंकी द्वारा मोबाइल पर गाली गलौच कर, मुझे बात करने के लिये दबाव बना रहा था। शादी के पहले एक बार आकर मिलों ऐसा बोल रहा था, और फिर मेरी शादी हो जाने के बाद भी विनय मुझे बार-बार कॉल कर परेशान कर रहा है तथा मोबाइल पर गाली गलौच कर अश्लीलल बातें करता है। जब मैने विनय सोलंकी की बात मेरे पति को बताई तो उनके साथ भी विनय सोलंकी गाली गलौच कर रहा है। मेरे द्वारा विनय सोलंकी का फोन नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया था, तो इसके बाद विनय मेरे पति को कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है, जिसकी वजह से मेरी शादीशुदा जिंदगी खराब हो रही है।
          उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विनय सिंह पिता श्याम सिंह सोलंकी उम्र 28 वर्ष निवासी 8/8 विजय नगर इन्दौर को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना आजाद नगर के सुपुर्द किया गया है।अनावेदक विनय सोलंकी ने पूछताछ पर बताया कि मैंने वर्ष 2011 में पटेल कॉलेज से बीई किया है और वर्तमान में बेरोजगार हूं। मेरे पिताजी की साड़ियों की दुकान विजय नगर में है। मेरी आवेदिका से पहचान, प्रायवेट जॉब करने के दौरान हुई थी, हम लोग अच्छे दोस्त थे। शादी के बाद से आवेदिका मेरा फोन नहीं उठा रही थी, इसलिये मैंने आवेदिका के पति को कॉल कर सब बातें बताई थी।


चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी से तनावमुक्त रहने के लिये, स्ट्रेस मैनेजमेंट व योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 28 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए व पुलिस की चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी से तनावमुक्त रखने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में रक्षित केन्द्र इन्दौर में आज एक स्ट्रेस मैनेजमेंट व योगाभ्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री सुरेन्द्र पाल राठौर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री अनिल राय, सूबेदार उज्मा खान व हर्ष यादव सहित रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को इंडिपेंडेंट मेल न्यूज पेपर के तत्वाधान में, श्री मनीष शर्मा द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट के तहत कुछ टिप्स दिये गये। इस दौरान श्री मनीष शर्मा द्वारा सभी कर्मचारीगणों को संबोधित करते हुए बताया कि, वर्तमान समय में तनाव की समस्या से हर वर्ग प्रभावित है, जिसमें बच्चें तक इससे अछूते नहीं है। और पुलिस का कार्य तो ऐसा है, जिसमेंवह हर प्रकार का तनाव से झेल रहे है, उन्हे भीतर व बाहर दोनों ओर का तनाव रहता है। पुलिस से हर किसी को ढेरों अपेक्षाएं है, इसमें परिवार, समाज व विभाग तीनों शामिल है। पुलिस का कार्य इतना चुनौतीपूर्ण है कि वह सही कार्यवाही करके भी सभी को संतुष्ट नहीं कर सकती, कोई न कोई पक्ष असंतुष्ट रहता ही है, जिस कारण से पुलिस का तनावग्रस्त होना स्वभाविक है। लेकिन हम उक्त तनाव से भी छोटे छोटे प्रयोग कर स्वंय को बचा भी सकते है, इसके टिप्स श्री मनीष शर्मा व उनकी टीम द्वारा दिये गये। इस दौरान सभी ने प्रशिक्षक के बताये अनुसार योगासान किया गया तथा योग के माध्यम से किस प्रकार अपने को स्वस्थ व चुस्त दुरूस्त व तनावमुक्त बनाये रख सकते है, ये भी बताया गया 
इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने हेतु, रक्षित केन्द्र इन्दौर में तरह-तरह की खेल व शारीरिक गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई


इन्दौर 28 फरवरी 2018- आज दिनांक 28.02.18 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, इन्दौर पुलिस के 13 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मनोज राय, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक लाईन  व मुखयालय इन्दौर श्री सुरेन्द्रपाल सिंह राठौर एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री अनिल कुमार राय की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण निरी. सत्यपाल सिंह चौहान-थाना सांवेर, उनि केदारनाथ पांडे-थाना जूनी इन्दौर, सउनि मिथिलेश शर्मा-थाना क्षिप्रा, सउनि देवेन्द्रकुमार त्रिपाठी-थाना सांवेर,  सउनि कैलाद्गा पटेल-थाना विजय नगर, प्रआर. 97 अमानउल्लाह-रक्षित केन्द्र, प्रआर. 2397 लता तोमर-विशेष किशोर पुलिस इकाई परदेशीपुरा, प्रआर. 2711 राजाराम-यातायात पश्चिम, प्रआर. 767 पृथ्वीराज-रक्षित केन्द्र, प्रआर. 1039 मंगलसिंह-थाना लसूड़िया, प्रआर.2154 हरीकेश तिवारी-थाना पंढरीनाथ, प्रआर-लखनलाल रावत-डीएसबी इंदौर एवं इनके परिजन तथा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों शाल श्रीफल के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, के लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी व कहा गया कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्‌टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया। इस दौरान इन्दौर जिला पुलिस बल के बैण्ड द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सभी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को एक यादगार विदाई दी गयी, जिसमें प्रधान आरक्षक अमानउल्लाह द्वारा विभाग से विदा होते हुए भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।








अवैध मादक पदार्थ (स्मेक/ब्राउन शुगर) का उपयोग करने वाला एक आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे आरोपी के कब्जे से करीबन एक लाख रू. कीमत की ब्राउन शुगर बरामद


इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त रहने वाले आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षकमुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं  थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिद्गाा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ (स्मेक/ब्राउन श्ुूगर) पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसे यह निर्देद्गा दिये गये कि इंदौर शहर में नवयुवक अवैध मादक पदार्थ का सेवन कर अपराधिक गतिविधियों की ओर अग्रसर होते हैं साथ ही नशे के आदि होने पर शहर के युवाओं का भविष्य भी बिगड़ता है, इस पर अवैध रुप से विक्रय होने की लगातार सूचनायें प्राप्त होने पर, क्राईम ब्रॉच एवं थाना जूनी इंदौर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, गोपाल बाग से आरोपी वंदन पिता इंद्रजीत मुलचंदानी उम्र 23 साल को पकड़ा गया जिसके कब्जे से करीबन 10 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी किमत करीबन 01 लाख रुपये है, जप्त की गयी है।
इसके पूर्व भी आरोपी वंदन का थाना जूनी इंदौर मे ही आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपी वंदन भंवरकुआँ स्थित एक फाइनेंस कंपनी मे कामकरता है, जो करीब तीन साल पहले पंजाब से अपने रिश्तेदार के माध्यम से पाउडर (स्मेक/ब्राउन शुगर) के नशे का आदि होकर इंदौर आया था और जबसे आए दिन नशा करने का आदि है। इस बीच शहर के अन्य युवाओं को भी पाउडर का नशा करना सिखाया। वंदन ने पूछताछ मे बताया की वह पाउडर (स्मेक/ब्राउन शुगर) की एक पुड़िया 550-600 रुपये मे लाता है व इसे फिर 600-700 रुपये मे अन्य को बेच देता है। एक बार मे दो-तीन दोस्तों के साथ मिलकर उपयोग कर नशा करते है। आरोपी वंदन को गिरफ्तार कर, थाना जूनी इंदौर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।  

        शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।


शहर मे अवैध नशें की गोलियां बेचने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त रहने वाले आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा तीन आरोपियों को अवैध नशें की गोलियां बेचते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा को दिनांक 27.02.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि तीन लडके अवेन्जर मोटर सायकिल नम्वर MP-09/QV-7669 पर नशीली गोलियाँ किसी को बेचने के लिये विनायकम स्टोर के पास रोड नम्वर 11 नन्दानगर इन्दौर पर खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर तीन संदिग्ध लड़के खडे दिखे । घेराबंदी करतीनो को पकडा व नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम 1. सार्थक उर्फ दत्त पिता अजय शर्मा उम्र 19 साल निवासी 1017 सेक्टर ए एलन कोचिंग के पास सुदामा नगर इन्दौर, 2.मयंक पिता चन्द्रभूषण पाल उम्र 20 साल निवासी 404 गुमाश्ता नगर इन्दौर तथा तीसरा इनका नाबालिक साथी बताया। तीनो की विधिवत तलाशी लेने पर सार्थक शर्मा से कुल 255, मयंक पाल से 375 एवं अपचारी बालक से 60 इस प्रकार कुल 690 टेबलेट अवैध नशे की गोलियां बिना लायसेंस के मिली। तीनो आरोपियो से उक्त सामग्री मय मोटर सायकल एवं जामा तलाशी में मिले खुद के मोबाइल एवं नगदी रूपये जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तीनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी मयंक पाल वर्ष 2014 में लूट के प्रकरण में थाना चंदन नगर में तथा मारपीट के प्रकरण में थाना द्वारिकापुरी में वर्ष 2017 में बन्द हो चुका है एवं आरोपी सार्थक शर्मा थाना भंवरकुआ में 307 के प्रकरण में तथा थाना सदरबाजार में मारपीट के प्रकरण में बन्द हो चुका है। दोनो ही आरोपियो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारीसंबंधित थानो से ली जा रही है।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपीगण से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियोयं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि कमल किशोर, सउनि के.के. तिवारी, आर 1413 संजय बारोड, आर 1867 अजय चौबे तथा सैनिक 22 महेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।