Wednesday, February 28, 2018

शहर मे अवैध नशें की गोलियां बेचने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त रहने वाले आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा तीन आरोपियों को अवैध नशें की गोलियां बेचते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा को दिनांक 27.02.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि तीन लडके अवेन्जर मोटर सायकिल नम्वर MP-09/QV-7669 पर नशीली गोलियाँ किसी को बेचने के लिये विनायकम स्टोर के पास रोड नम्वर 11 नन्दानगर इन्दौर पर खडे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना परदेशीपुरा की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर तीन संदिग्ध लड़के खडे दिखे । घेराबंदी करतीनो को पकडा व नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम 1. सार्थक उर्फ दत्त पिता अजय शर्मा उम्र 19 साल निवासी 1017 सेक्टर ए एलन कोचिंग के पास सुदामा नगर इन्दौर, 2.मयंक पिता चन्द्रभूषण पाल उम्र 20 साल निवासी 404 गुमाश्ता नगर इन्दौर तथा तीसरा इनका नाबालिक साथी बताया। तीनो की विधिवत तलाशी लेने पर सार्थक शर्मा से कुल 255, मयंक पाल से 375 एवं अपचारी बालक से 60 इस प्रकार कुल 690 टेबलेट अवैध नशे की गोलियां बिना लायसेंस के मिली। तीनो आरोपियो से उक्त सामग्री मय मोटर सायकल एवं जामा तलाशी में मिले खुद के मोबाइल एवं नगदी रूपये जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। तीनो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी मयंक पाल वर्ष 2014 में लूट के प्रकरण में थाना चंदन नगर में तथा मारपीट के प्रकरण में थाना द्वारिकापुरी में वर्ष 2017 में बन्द हो चुका है एवं आरोपी सार्थक शर्मा थाना भंवरकुआ में 307 के प्रकरण में तथा थाना सदरबाजार में मारपीट के प्रकरण में बन्द हो चुका है। दोनो ही आरोपियो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारीसंबंधित थानो से ली जा रही है।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपीगण से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियोयं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि कमल किशोर, सउनि के.के. तिवारी, आर 1413 संजय बारोड, आर 1867 अजय चौबे तथा सैनिक 22 महेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment