Wednesday, February 16, 2011

अंधे कत्ल का पर्दाफाष दो आरोपी गिरीफ्‌तार

    इन्दौर दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस अधीक्षक श्री डी निवास वर्मा ने बताया की विगत दिनांक ७.२.११ को दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बायपास रोड पुलिया के किनारे अज्ञात पुरूष की लाष मिली थी,मृतक के शव को पीएम कराने के लिये एमवायएच भेजा गया , घटना स्थल पर मृतक की स्थिती व मृतक के शरीर पर पाई गई चोटों के आधार पर   हत्या का मामला पाया गया ।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के निर्देषन में ,नगर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तथा थाना प्रभारी लसूडिया विजयषंकर व्दिवेदी के मार्गदर्षन में टीम गठित कर अनुसंधान किया गय व टीम के सदस्यो में उपनिरीक्षक जे.पी जमरे , प्र.आर. विजयसिंह परिहार आरक्षक आषाराम व विजयसिंह भदौरिया को लगाया गया।
           घटना के बाद से लगातार जॉंच पडताल के दौरान मृतक की षिनाख्त काफी मेहनत व प्रयास करने के बाद गोपाल पिता गंगाराम बलाई उम्र  २६ वर्ष निवासी ग्राम बंजारी पुलिस थाना मक्सी जिला शाजापुर के रूप  में हुई ।घटना के बाद से लगातार मृतक गोपाल के ग्राम बंजारी मक्सी , देवास उज्जैन क्षेत्र में डेरा डालकर मृतक गोपाल से संबंधित लोगो से लगातार सम्पर्क कर पूछताछ की गई ।पूछताछ पर जानकारी मिली कि , मृतक गोपाल का पवनबाई पति सिद्धनाथ मालवीय निवासी ग्राम सोन्सर जिला देवास से अवैध सम्बन्ध थे, इसी आधार पर पवनबाई की तलाष शुरू की गई तो पवनबाई ने कई मनगढंत कहानिया सुनाकर कई लोगों के झूठे नाम प्रकरण से जोडने की कोषिष की ,लेकिन पुलिस उसकी बातों पर भरोसा न करते हुए सत्यता की खोज में डटी रही तो जो कहानी सामने आई वह इस प्रकार है ,पवन बाई आंगनवाडी सोन्सर गांव में चलाती है, मृतक गोपाल की दोस्ती पवनबाई के देवर मुकेष से होने से गोपाल का आना जाना ज्यादा होने से पवनबाई और गोपाल में प्रेम संबंध हो गए और इनका मिलना जुलना जारी रहा और मृतक गोपाल, पवनबाई को अपनी पत्नी बनाना चाहता था लेकिन पवन बाई ने शादी करने से मना कर दिया तो गोपाल इनको रोज परेषान करने लगा तो पवन बाई के पति सिद्धनाथ ने साढू राजाराम मालवीय निवासी नागझिरी उज्जैन व विक्रम निवासी कलमा देवास को बताकर गोपाल को मारने की योजना बनाई और दिनांक ४.२.११ को पवनबाई से फोन लगवाकर गोपाल को नेमावर ओंकारेष्वर घूमने के बहाने बुलाया और सभी लोग दो मोटरसायकल पर निकले नेमावर ओकारेष्वर घूमकर दिनांक ५.२.११ को वापस आते समय रात ०१ बजे करीब दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बायपास रोड पुलिया के किनारे पेषाब करने के बहाने से रूके और पेषाब करके मृतक गोपाल जैसे ही मोटरसायकल चालू करने लगा इतने में सिद्धनाथ ने गोपाल के गले में रस्सी का फन्दा डालकर खीच दिया और सभी ने मिलकर गोपाल को रोड से नीचे पुलिया के पास पटक दिया और रस्सी को खीचकर तथा सिर में पत्थर व चाकू से प्रहार कर गोपाल की हत्या कर दी ।
    उक्त अन्धे कत्ल को पर्दाफाष करने में उपनिरीक्षक जेपी जमरे , प्र.आर. विजयसिंह परिहार , आरक्षक आषाराम व विजय सिंह भदौरिया का सराहनीय योगदान दिया है।
    प्रकरण के आरोपीया पवनबाई पति सिद्धनाथ एवं आरोपीया के पति आरोपी सिद्धनाथ को गिरफ्‌तार कर लिया गया है , एवं अन्य दो आरोपी राजाराम मालवीय एवं विक्रम की गिरफ्‌तारी हेतु सरगर्मी से तलाष जारी है इन्हे कुछ ही घंटों में हिरासत में लेने की प्रबल संभावना है । पुलिस लसूडिया व्दारा जांच पडताल कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है ।

जॅुआ खेलते व सट्टा करते हुए १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उंकारधाम मंदिर प्रांगण रेती मण्डी इन्दौर से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए बीजलपुर के रहने वाले विनोद पिता लीलाधर, सतीष पिता मनोहर,आषीष पिता रमेष, पंकज पिता परमानंद, कपिल पिता रमेष, बबलू उर्फ पंकज पिता राजेष, विष्णु पिता रामनारायण ,षेखर पिता गणपत एवं सतीष पिता राधेष्याम निं सिरपुर को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से १८ हजार चार सौ रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ। ।
    पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुतार खेडी जगदीष के घर के पास से ताषपत्तो व्दारा हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए यही के रहने वाले विष्वास, शषिकांत, व गंधर्व को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से १२० रूपए नगद व ताष पत्ते बरामद किये गऐ।
    पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सारवान मोहल्ला महूॅं से सट्टा करते गुलाम नगर खान कालोनी के रहने वाले नवीन पिता किषोरीला यादव (३२) को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से ११० रूपए नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गऐ।       
     पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल मैदान से सट्टा करते हुए २६ कालानी नगर  के रहने वाले नवीन पिता श्यामलाल माली को पकडा, पुलिस व्दारा इनके कब्जे से ६६० रूपए नगद व सट्टा उपकरण  बरामद किये गऐ।
    पुलिस व्दारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

०८ आदतन २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित ०५ गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४१ पालदा मकान के ओटले पर द्यषराब बेचते हुए कुम्हार भट्टा इन्दौर निवासी विजय पिता अर्जुन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ४५० रूपए कीमत की १५ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तुमनी पोटलोद के रोड के बीच अवैध रूप सेद्यषराब ले जाते हुए पोटलोद निवासी गब्बर पिता मुबारिक पटेल(२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
           पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीरनलवाय पर षराब बेचते हुए पीरनलवाय निवासी दारासिंह पिता जालम सिंह राजपूत(३५), बद्रीलाल पिता अमृतलाल(४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से ११२० रूपए कीमत की ८ बोतल देषी षराब बरामद की।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंटेनर डिपों के सामने वाले ढाबे पर षराब बेचते हुए ५२ बागोदा बेटमा निवासी लोकेष पिता षिवप्रसाद सरगरा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से १८३० रूपए कीमत की ५८ क्वाटर देषी षराब बरामद की।
         पुलिस व्दारा आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

६ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को ०६ स्थाई,  ५१ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ फरवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा  इन्दौर  से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३ इमली  इन्दौर निवासी विकास पिता राजेन्द्र यादव  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृषि कालेज इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मिया भाई की चाल  इन्दौर निवासी मोंटू पिता दिनेष परदेसी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १५ फरवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सनावदा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सनावदा रोड बेटमा निवासी सुभाष पिता नारायण सिंह गारी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी।
     पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।