Wednesday, May 27, 2015

मामूली गाड़ी की टक्कर की बात पर प्राणघातक हमला करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य  में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री सुधीर दास एवं उनकी टीम ने  कल दिनांक 26 मई 2015 को सुभाष नगर चौक पर मामूली गाड़ी की टक्कर की बात पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
        पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत सुभाष चौक के पास कल दिनांक 26.05.15 के रात्रि 11.45 बजे फरियादी सन्नी उर्फ विजय कुशवाह पिता लक्ष्मण कुशवाह अपने भांजे नीलेश पिता कैलाश कुशवाह के साथ अपने वाहन टाटा-एस क्रं  एमपी-09 एलएन-6102 से होटल से खाना खाकर भांजे को उसके घर छोड़ने जा रहा था कि सुभाषनगर चौक के पास एक मोटर सायकल क्रं एमपी-09 एनई-0381 से दो लड़के रांग साईड से आकर उनकी गाड़ी टाटा-एस में टकरा गये, जिस पर उन दोनों मोटर सायकल वाले लड़को ने सन्नी व नीलेश के साथ मारपीट की व चाकू से वार कर प्राणघातक हमला कर अपनी मोटर सायकल से भाग गये। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मोटर सायकल कं्र एमपी-09 एनई-0381 व आरोपियों के हुलियें के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और पूछताछ करने पर आरोपियान के नाम 1. राहुल पिता किशोरसिंह ठाकुर (18) निवासी-एमडी-34 बजरंग नगर इंदौर, 2. सौरभ पिता राजेन्द्र श्रीवास (18) निवासी-18/1 शंकर कुम्हार का बगीचा पता चले जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ा गया व इनसे घटना में प्रयुक्त चाकू भी गिरफ्‌तार किया गया। घायल नीलेश का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के प्रत्यक्षदद्गर्ाीयों के बतायें अनुसार आरोपी के गले में टेटू गुदा हुआ व आगे के कुछ बाल सफेद डिजाईन किये होना पुलिस के लिये विशेष मददगार रहा, जिससे पुलिस को आरोपी राहुल की शिनाखती में मदद मिलीं। आरोपियों ने मामूली गाड़ी की टक्कर की बात पर फरियादियों पर प्राणघातक हमला किया जिन्हे पुलिस ने चंद घंटो में ही गिरफ्‌तार कल लिया।
    आरोपियों की गिरफ्‌तारी एवं संपूर्ण कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी परदेद्गाीपुरा श्री सुधीर दास के नेतृत्व में थाने के उनि के.आर. मंगरिया, प्र.आर. 957देवेन्द्रसिंह, प्रआर. 1947 पुरषोत्तम, आर. 779 अनिल पाटीदार, आर. 3021 गोविंद द्विवेदी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


गुंडा अभियान के तहत परदेशीपुरा पुलिस द्वारा 21 गुण्डे गिरफ्‌तार

इन्दौर 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा एवं उनकी टीम के द्वारा आज दिनांक 27.05.15 को गुंडा अभियान के तहत 21 गुंडो को पकडा गया।
जिसमेँ प्रमुख रुप से 1. अर्जुन उर्फ गाइड पिता करण सिंह तोमर निवासी शंकर कुमार शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर जिसके विरुद्ध 06 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
2. श्रवण पिता सुरेश राव निवासी 459 कुळकर्णी का भट्टा इंदौर के बिरुद्ध 06 प्रकरण.       3.  ललित पिता रमेश मीणा निवासी  459 कुळकर्णी का  भट्टा इंदौर के विरुद्ध 10 प्रकरण पंजीबद्ध है 4. अंकुश पिता संजय गेले निवासी वंशी प्रेस की चाल इंदौर के 06 प्रकरण है। इसके अतिरिक्त हत्या के प्रयास के 02 आरोपी राहुल ठाकुर एवं सौरव श्रीवास को भी पकड़ा गया है।


जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा आज दिनांक 27 मई 2015 के 07.30 बजे लाहिया कॉलोनी कबीटखेडी इंदौर निवासी नीरज तिवारी पिता हरीश तिवारी (23) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
           पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी नीरज पिता हरीश तिवारी एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत मारपीट, चाकू बाजी, नशl, जुआ, अवैध वसूली, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक 26.11.14 को इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए नीरज पिता हरीश तिवारी निवासीलाहिया कॉलोनी कबीटखेडी को आज दिनांक 27 मई 2015 के 07.30 बजे, लाहिया कॉलोनी के पास घूमते हुए पाये जाने पर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया तथा थाना रावजीबाजार के सुपुर्द किया गया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।


34 लाख 58 हजार रूपये की अवैध बियर की पेटियों से भरे दो ट्रक जप्त दोनो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदशन में इन्चार्ज थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओंकार सिंह भदोरिया एवं उनकी टीम के द्वारा आज दिनांक 27.05.15 को 03.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना प्राप्त हुई कि स्कीम नंबर 114 पार्ट, विशवनाथ त्रिपाठी के मकान के पीछे, दो ट्रक खडे है जिनमें अवैध शराब भरी है तथा चालक उक्त शराब को बैचने की फिराक मे है। सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर उपनिरीक्षक ओंकार सिंह भदोरिया व उनकी टीम मय हमराह पंचान के पहुचकर दोनो ट्रकों की घेराबंदी करके दोनो ट्रक चालको को हिरासत मे लेकर दोनो चालको से नाम पूछने पर अपने नाम 1. मोहम्मद आसिफ पिता रसूल खा (28) निवासी फलवाडी मोहल्ला सेंधवा तथा अजामुद्‌दीन पिता सलामुद्‌दीन शेख (29) निवासी रहीम कॉलोनी सेंधवा बताये तथा ट्रको में भरी बीयर के कागजात मांगने पर, एक ट्रक का परमिट 22.05.15 तक का पाया गया तथा दूसरे ट्रक का परमिट दिनांक 26.05.15 के सुबह 06.00 बजे तक का पाया गया। दोनो ट्रक बगैर परमिट एवं निर्धारित रूट पर न पाये जाने से दोनो ट्रकों को मय बीयर भरी पेटियों के जप्त किया गया।दोनो ट्रकों मे कुल 34 लाख 58 हजार 208 रूपये कीमत की 2771 पेटियों में कुल 33 हजार 252 बियर की बोतल जप्त की गयी। दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर पुलिस थाना लसुडिया में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गान में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री वी.पी. शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा कल दिनांक 26.05.15 को 18.30 बजे चैकिंग के दौरान दो आरोपियों 1. रीतेद्गा पिता रतन ंिसह बाघेला निवासी 10 महात्मा गांधी मार्ग अलीराजपुर तथा शंकर साहू पिता कैलाद्गा चंद्र साहू निवासी 335/5 आदर्द्गा इंद्रा नगर इंदौर द्वारा ऑटो एमपी-08/टीए/4779 में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते पकडा गया। आरोपियो के कब्जे  से कुल 24 बोतल रायल स्टेज एवं 12 बोतल रॉयल चेलेन्ज अंग्रेजी शराब जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

शातिर ठग इन्दौर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य  में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस से एक शातिर ठग को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने बताया कि इन्दौर निवासी जुबीन पावरी को नई दिल्ली के एस के. गुप्ता नामक व्यक्ति ने सम्पर्क किया और सिंगापुर में पेन पेसिफिक होटल में जॉब दिलाये जाने के नाम पर दिल्ली एवं मुम्बई बुलाया जाकर इन्टरव्यू एवं वीसा आदि की कार्यवाही के नाम पर बैंक ऑफ बडौदा प्रीत विहार शाखा के बैंक खाते एवं नगदी रूपये लगभग 3,00,000-00 प्राप्त किये जाकर धोखाधडी किये जाने पर थाना अपराध शाखा इन्दौर मे अपराध क्रमांक 5/15 धारा 420, 467, 468 भादवि एवं 66 आय.टी.एक्ट का प्रकरण दिनाक 25 जनवरी को पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।
            अपराध की विवेचना के दौरान उप निरीक्षक पी.एन.गोयल एवं सउनि अ अमित दीक्षित की टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया था। टीम द्वारा एस.के. गुप्ता के गीता कालोनी नई दिल्ली निवास पर दबिश दिये जाने पर आरोपीफरार हो गया था जिसके बाद में पुनः प्रयास करने पर सकूनत से फरार होकर नई दिल्ली के अलग अलग ठिकानो पर पुलिस से छिपता फिर रहा था।
    प्रकरण में पुनः आरोपी की गिरफतारी हेतु उक्त टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार 8 दिनों की अथक मेहनत से एस.के.गुप्ता के लगभग सभी ठिकानो पर दबिश दी गई किन्तु शातिर आरोपी हर बार अपना ठिकाना बदल पर छिपता रहा। टीम को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी एस.के. गुप्ता की अपने साथियों के साथ नई दिल्ली के कनॉटप्लेस ऐरिया में होने की जानकारी प्राप्त होने पर हर जगह पर तलाश की गई । इसी दौरान आरोपी एस.के. गुप्ता के हुलिये से मिलता जुलता एक व्यक्ति टीम को दिखाई दिया जिसने टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो अधिकारियों द्वारा उसे हिरासत में लिया जाकर पूछतांछ करने पर उसने स्वयं को एस.के.गुप्ता होना स्वीकार किया गया। इस प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नई दिल्ली के भीड भरे बाजार में से आरोपी को गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
          आरोपी साकेत कुमार गुप्ता (52) निवासी 16/42 गीता कालोनी नई दिल्ली पूर्व मे थाना शकरपुर नई दिल्ली केअपराध क्रमांक 167/07 धारा 420 भादवि के प्रकरण में दिनांक 28.2.2007 को गिरफतार होकर वर्तमान मे जमानत पर है। आरोपी दिल्ली विश्ववि़द्यालय से राजनीति शास्त्र मे स्नातक होकर अपने साथियों के साथ विदेश मे नौकरी दिलाने, मॉडलिंग के नाम से लोगो से धोखाधडी करता है। आरोपी के बारे में और कई प्रकार से लोगो को ठगे जाने की शोहरत होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी द्वारा इन्दौर की एक महिला के माध्यम से फरियादी को धोखाधडी का शिकार बनाया गया था जिसकी तस्दीक की जा रही है।
          इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन.गोयल एवं सउनि अ अमित दीक्षित की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डा अभियान के तहत की गई कार्यवाही

पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्द्गान में कल दिनांक 26/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो व गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमेथाना खजराना से अवैध शराब विक्रय करते हुए मिले 3 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया एवं थाना सेन्ट्रल कोतवाली, तुकोगंज, संयोगितागंज, एमआयजी से अवैध हथियार लेकर घूमते मिले 04 आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर  गिरफ्‌तार किया गया तथा पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों से 20 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 8 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

           इसी प्रकार पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्द्गान में कल दिनांक 26/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो व गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे थाना राजेन्द्र नगर से 01, हातोद में 04, थाना गौतमपुुरा से 1 एवं थाना महूं से 1 इस प्रकार 07 अवैध शराब के विक्रय करने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पकड़ा एवं थाना भंवरकुआं, चन्दन नगरसे अवैध हथियार लेकर घूमते मिले 02 आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्‌तार किया गया तथा पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 33 स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 8 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्द्गान में पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा आज दिनांक 27 मई 2015 को दोपहर 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिड़ियाघर इंदौर सेे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जल्ला कालोनी खजराना निवासी शादाब पिता नौशाद खान (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।