Friday, February 17, 2017

लूटपाट करने के इरादे से एकत्रित हुए चारों बदमाश, पुलिस थाना राऊ द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटर सायकल सहित, एक देशी कट्‌टा, दो चाकू व एक सब्बल बरामद


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवही करते हुए, पुलिस थाना राऊ द्वारा लूटपाट करने के इरादे से एकत्रित हुए, चार बदमाशों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
               पुलिस थाना राऊ की टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिलीं कि रामरहीम कालोनी राऊ में ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश चोरी और लूटपाट करने के लिये एकत्रित हुये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस थाना राऊ की टीम व पीसीआर-5 द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर चार बदमाशों- 1. करण गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता (21) निवासी घोडा डोगरी बंजरंग कालोनी वार्ड-4 थाना रानीपुरा जिलाबैतूल, 2. भावसिंह पिता नत्थु सेन (25) निवासी चकेरी पोस्ट ललोई थाना बांदरी तह. मालथोन जिला सागर, 3. शहजाद पिता भुरे खां (21) निवासी चकेरी पोस्ट ललोई थाना बांदरी तह. मालथोन जिला सागर तथा 4. शाहिद पिता शहीद खान (19) निवासी चकेरी पोस्ट ललोई थाना बांदरी तह. मालथोन जिला सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपीयों की तलाशी लेने इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो चाकू, एक लौहे की सब्बल, एक गिलोल व कांच की बीस गोटियां तथा एक डिस्कवर मोटर सायकिल जिसके नंबर एमपी-09/एन.व्हाय.-8322 बरामद कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर, प्रकरण पंजीबध्द किया गया । आरोपीयों से डिस्कवर मोटर सायकिल व अन्य अपराधों के संबंध में पुछताछ की गयी, तो उक्त मोटर सायकिल क्रं. एमपी-09/एन.व्हाय.-8322 भरत बाहेती निवासी 268 के.एन.महात्मा गांधी मार्ग इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ड होकर, पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्र से चोरी होना पायी गयी। जिस पर पुलिस थाना हीरा नगर पर अपराध क्रमांक 445/16 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय पेश किया गया है,जहां से उन्हे जेल भेजा गया है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसोदिया के नेतृत्व में सउनि राजेन्द्रसिंह नायक, आर.2220 नाहरसिंह, आर. 2653 धर्मेन्द्र ओझा, पीसीआर-5 के प्रआर 2230 अंबाराम, आर 2421 विश्वेन्द्र सिंग तथा आर 503 राजू रावत का सराहनीय योगदान रहा ।


 
 

पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर बदमाश विशाल उर्फ डान, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश विशाल उर्फ डान पिता अशोक पाल उम्र 26 साल निवासी 40 कुम्हारखाडी इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी विशाल उर्फ डान पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, जुआ एक्ट, चोरी व् लूट आदि जैसे 17 अपराधिक प्रकरणपंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी विशाल उर्फ डान को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे केंद्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना खजराना का शातिर बदमाश अखलाक पिता मुश्ताक , राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड़ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुखयात अख़लाक़ पिता मुश्ताक नि. ताज नगर खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी अखलाक पुलिस थाना खजराना का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, हत्या एवं हत्या के प्रयास आदि जैसे 7अपराधिक प्रकरणपंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी अखलाक,को जिला जेल इंदौर मे निरुद्ध होने से पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपी को आदेश तामिल किया गया है। जिसे केंद्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

यातायात को बेहतर बनाने के उद्‌देश्य से पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा ली गयी सीटी वेन व मैजिक चालकों की बैठक


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र में यातायात को बेहतर बनाने के उद्‌देश्य से आज दिनांक 17.02.17 को चंदन नगर चौराहे पर क्षेत्र के सीटी वेनव मैजिक चालकों की मिटींग आयोजित की गई जिसमें सभी सवारी वाहनों के चालकों एवं क्लीनरों को यातायात सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा सभी को बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु उचित समझाइश देते हुए, उनके परमिट अनुसार वाहन चलाने एवं निर्धारित ड्रेस पहनकर वाहन चलाने एवं सवारियों को सुगम स्थान से बैठाया जावे तथा कहा वाहन पार्क करना है के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि आने-जाने वाले मार्ग आपके वाहनों से अवरूध्द न हो और सवारियों को निर्धारित परमिट अनुसार ही बैठाया जावें। आमजनता को आपके वाहन से किसी प्रकार की कोई यातायात संबंधी समस्या न हो। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। 

       शहर में सुगम यातायात को लेकर सवारी वाहनों के चालकों एवं क्लीनरों को जागरूक करने में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर व कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।


डकैती की योजना के प्रकरण का फरार बदमाश राहुल उर्फ झटका, घटना में प्रयुक्त देशी कट्‌टे सहित पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर  सक्रिय गुंडे बदमाशों एवं फरार अपराधियों पर नकेल कसी जावें व सूचना के आधार पर इनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा डकैती की योजना के प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को मय घटना में प्रयुक्त देशी कट्‌टे के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा मुखबिरों से आसूचना संकलन किया जा रहा था,इसी दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सटीक जानकारी के आधार पर डकैती की योजना के प्रकरण में फरार चल रहे कुखयात बदमाश राहुल उर्फ नितेश उर्फ झटका पिता काशीराम साहूं निवासी लोकनायक नगर इंदौर को पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा पकड़क, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा जप्त किया गया है। आरोपी राहुल उर्फ नितेश उर्फ झटका घटना दिनांक 27.08.2016 को डकैती की योजना में रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर कट्‌टे सहित फरार हो गया था। आरोपी अपनी मौजूदगी को छिपाते हुये जिला उज्जैन में अपनी फरारी काट रहा था, जो पुलिस की नजरों से नहीं बच सका। आरोपी राहुल उर्फ झटका एक शातिर अपराधी होकर, इसके विरूध्द हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अपहरण, महिलाओं के साथ छेडछाड़ करने एवं अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध पुलिस थाना चंदन नगर एवं जिला इंदौर, उज्जैन शहरो के अन्य थानों में कुल 15 प्रकरण पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. श्याम सुंदर राजपूत, प्रआर.राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर.संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।






''फ्री सिम ऑफर'' में लोगो के साथ धोखाधडी कर, मुश्किल में डालने वाले, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों से शहर के गणमान्य एवं शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा यह सूचना दी जा रही थी कि, रिलायंस कम्पनी द्वारा अपनी मोबाईल सेवा जियो, जिसमें फ्री सिम कार्ड केवल यूनिक आय.डी. आधार नम्बर के आधार पर अगुंलचिन्ह से अथेन्टिकेट कर दी जा रही है का कुछ रिटेलर्स द्वारा गलत उपयोग कर एक ही यूनिक आय.डी. आधार पर कई सिम कार्ड एक्टीवेट कर मनमाने दामा में बेची जा रही है। उक्त सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रकरण में जांच कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को समुचित निर्देश प्रसारित कर इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रिटेलर्स और कैनौपी लगाने वाले प्वॉइंट ऑफ सेल पर कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच टीम द्वारा इन निर्देशों के तारतम्य में शहर के व्यस्त मोबाईल मार्केट जेलरोड़ के डॉलर मार्केट परकार्यवाही करते हुए कैनोपी लगाने वाले प्वाइंट ऑफ सेल के दो लडकों की संदिग्ध गतिविधियो पर निगाह रखते पाया गया कि उनके द्वारा फ्री सिम कार्ड देने के नाम पर आम नागरिको के यूनिक आय.डी. आधार के अंगुलचिन्ह एक से अधिक बार लिये जाकर कई सिम एक्टीवेट की जा रही थी, जिसमें से एक सिम ग्राहक को तत्काल दे दी जाती थी और शेष सिम जिस पर जियों एप्लीकेशन से मोबाईल नम्बर आंवटित हो जाता था उसे रख कर मनमाने दामों पर बगैर आधार कार्ड के अनजान व्यक्तियों को बेची जा रही थी ।
उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को संचालित करने वाले आरोपियों 1. राम पिता मोहनलाल हेमनानी (27) निवासी म.न. 603 प्रजापतिनगर इन्दौर, 2. नीरज पिता मुकेश नंदवाल (23) निवासी 8/1 गौतमपुरा थाना रावजी बाजार इन्दौर, 3. दीप पिता अमरसिंह वाधवानी (26) निवासी म.न. 224 एल.आय.जी. कॉलोनी इन्दौर 4. सुनिल पिता लक्ष्मीनारायण चौहान (28) निवासी 139 पालदा तेजाजी भील कन्ट्र्रोल वाली गली इन्दौर, 5. रंजीत सिंह पिता राजू सिंह भाटी (24) निवासी 110-ए नगीननगर, रॉयल हॉस्पिटल के पास इन्दौर तथा6. प्रवीण राठौर पिता धन्नालाल राठौर (22) निवासी 159 सेक्टर ए, राजनगर इन्दौर को हिरासत में लिया गया। जिनके पास से कुल 14 एक्टीवेटेड सिमकार्ड, 332 ब्लेंक सिमकार्ड एव ंसिमकार्ड एक्टीवेटेड करने हेतु अंगुलचिन्ह लेने के डिवाईस आदि जप्त किये गये है ।
क्राईम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिये गये प्वांईट ऑफ सेल के लडकों से पूछताछ पर उन्होने बताया गया कि, प्रत्येक प्वांईट ऑफ सेल को प्रत्येक दिन में 50 सिम एक्टिवेट करने का टारगेट दिया जाता था जिसकी पूर्ती करने पर उन्हें मासिक वेतन के अतिरिक्त प्रति सिम इंसेन्टिव आदि भी कंपनी द्वारा दिये जाते थे । जिसके कारण आरोपियों द्वारा एक ही आधार कार्ड पर एक से अधिक सिम एक्टिवेट कर उसे बेचकर पैसा भी कमाया जा रहा था। क्राईम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिये गये प्वांईट ऑफ सेल के लडकों से बारिकी से पूछताछ की जाकर इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल अन्य लोगो की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
            क्राईमब्रांच की टीम द्वारा उक्त गतिविधि में रिलायंस कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधियों की संदिग्ध भूमिका की भी जांच की जा रही है। प्रत्येक जियो ग्राहक जियो की वेबसाई  www.myjio.com पर जाकर उसमें अपना अकांउट क्रियेटकरे एवं उसके मॉय अकाउंट ऑप्शन में अपना आधार नम्बर प्रविष्ठ कर उस पर एक्टीवेट सभी सिमकार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकता है ।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 17 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती,12 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 02 गैर जमानती वारण्ट, 12 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली रामदेव बाबा मंदिर के पास रोड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें लालगली परदेशीपुरा निवासी जावेद उर्फ जानटी पिता दीन मोहम्मद तथा लालगली परदेशीपुरा निवासी सुशील जायसवाल पिता मनोहरलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 250 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 13.00 बजे, गुरूकुल अकेदमी के सामने जगजीवनराम नगर, इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधि में लिप्त मिले जगजीवन नगर निवासी शेखर धन्नरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 17 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

10 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 10 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 14.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैरू मंदिर धारनाका पेशाब घर के पास, महू, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें भागीरथ कॉलोनी धारनाका महू निवासी गोलू उर्फ रवि पिता मुन्नालाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध गांजा साहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर मुण्डला फांटा सनावदिया, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवगुराडिया निवासी अशोक उर्फ असुडी पिता चिमन गिरी तथा रामपुरा, उदयपुरा, देवास निवासी हुकुम पिता औंकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार रूपये कीमत का 04 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पीछे तकीपुरा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तकीपुरा निवासी सत्यनारायण पिता अंतर सिंह बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 23.10 बजे, 95बी प्रजापत नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 95-बी प्रजापत नगर निवासीअशोक पिता खिल्लन पाल पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 01.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी पार्क चौराहा के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राहुल गांधी नगर निवासी चंदन उर्फ सेंडल पिता संतोष दामके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, एबी रोड चौराहा राऊ, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रंगवासा राऊ निवासी सूरज पिता शंकरलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।