Friday, February 17, 2017

डकैती की योजना के प्रकरण का फरार बदमाश राहुल उर्फ झटका, घटना में प्रयुक्त देशी कट्‌टे सहित पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर  सक्रिय गुंडे बदमाशों एवं फरार अपराधियों पर नकेल कसी जावें व सूचना के आधार पर इनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा डकैती की योजना के प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को मय घटना में प्रयुक्त देशी कट्‌टे के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा मुखबिरों से आसूचना संकलन किया जा रहा था,इसी दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सटीक जानकारी के आधार पर डकैती की योजना के प्रकरण में फरार चल रहे कुखयात बदमाश राहुल उर्फ नितेश उर्फ झटका पिता काशीराम साहूं निवासी लोकनायक नगर इंदौर को पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा पकड़क, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा जप्त किया गया है। आरोपी राहुल उर्फ नितेश उर्फ झटका घटना दिनांक 27.08.2016 को डकैती की योजना में रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर कट्‌टे सहित फरार हो गया था। आरोपी अपनी मौजूदगी को छिपाते हुये जिला उज्जैन में अपनी फरारी काट रहा था, जो पुलिस की नजरों से नहीं बच सका। आरोपी राहुल उर्फ झटका एक शातिर अपराधी होकर, इसके विरूध्द हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, अपहरण, महिलाओं के साथ छेडछाड़ करने एवं अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध पुलिस थाना चंदन नगर एवं जिला इंदौर, उज्जैन शहरो के अन्य थानों में कुल 15 प्रकरण पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. श्याम सुंदर राजपूत, प्रआर.राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर.संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।






No comments:

Post a Comment