Friday, August 13, 2021

‘‘द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन’’ द्वारा रखा गया, स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चों व पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान

 

इन्दौर दिनांक 13 अगस्त 2021- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम दिया गया है।

 

                पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा इंदौर डीआईजी ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्रीमती मनिषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चों व पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु इंदौर इको फ्रेंडली सैनिटरी पैड एवं सर्जिकल मास्क भेंट किए गए।

 

                इस अवसर पर द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से सुश्री मरीना शेख़, एसपीसी की नोडल प्रशिक्षक निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद, वाक् प्रोडक्शन की निदेशक श्रीमती रचना जौहरी, मुसाखेड़ी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती राशि परिहार, पीपलयाहाना स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सीमा सोमानी सहित स्टूडेंट पुलिस कैडेट की बच्चियां एवं अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

                कार्यक्रम के दौरान द राइसिंग वल्र्ड फाउंडेशन की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं। अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना तथा इस लड़ाई में इनका साथ देना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा बताया कि उक्त संस्था लाॅक डाउन अवधि से ही जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। उन्होने द राइसिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इंदौर पुलिस की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया गया।




थाना महू में जप्त 30 लाख 38 हजार 400 रु कीमत की 853 पेटी शराब का किया गया नष्टीकरण

     

·         रोड रोलर चलवाकर कराया गया, शराब का नष्टीकरण।

 

इंदौर दिनांक -13 अगस्त 2021 थाना महू क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 24.06.2014 का थाना महू पर अपराध क्रमांक 352/2014 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में 500 पेटी एमएल बीयर (02) 30 पेटी एडवर्स बीयर टीन के डिब्बे में प्रत्येक पेटी मे 24 केन, प्रत्येक पेटी मे 12 कांच की बोतल प्रत्येक बाटल में 750 एमएल शराब 03 पेटी डीएसपी ब्लेक व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 12 कंाच की बोतल में बोतल मंे 750 एमएल शराब (04) 25 पेटी ग्रीन लेबल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 12 कांच की बोतल प्रत्येक बोतल में 750 एमएल शराब (05) 20 पेटी रॉयल स्टेज व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रयेत्य पेटी मे 48 क्वार्टर कांच के भरे हुुए, प्रप्येक क्वार्टर मे 180 एमएल शराब (06) 248 पेटी बैग पाईपर व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर कांच के भरे हुए, प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब कुल 853 पेटी शराब कुल किमती 30 लाख 38 हजार 400 रुप्यें की जप्त कर उक्त शराब को मालाखाना में सुरक्षित रखा गया था।

                                पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपुरिया, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्गदर्शन मे अतिरक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महू द्वारा उक्त शराब को राजसात करने हेतु आदेशित किया। आज दिनांक 13 अगस्त 2021 को कलेक्टर महोदय इंदौर द्वारा गठित कमेटी के समक्ष नष्टीकरण द्वारा महू स्थित पासीपुरा के ट्रीचिंग ग्रांउड मे उक्त शराब का नष्टीकरण किया गया। कुल 853 पेटी ट्रीचिंग ग्राउण्ड में सीमेेंट कांक्रीट रोड के ऊपर शराब जमाकर ,उक्त शराब के ऊपर रोलर चलावाकर नष्टीकरण किया गया। उक्त शराब वर्ष 2014 से थाना महू मंे जप्त है। 



पुलिस की बीट प्रणाली को और बेहतर बनानें हेतु, इन्दौर पुलिस एवं आईआईएम इन्दौर द्वारा किया गया एमओयू साईन

▪️   आईआईएम द्वारा 6 माह तक रिसर्च के आधार पर तैयार किए माॅडल अनुसार बनाया जाएगा कार्यप्रणाली को और बेहतर


इन्दौर दिनांक 13 अगस्त 2021 - पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनानें के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आईआईएम इन्दौर के साथ मिलकर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतगर्त इन्दौर पुलिस एवं पीटीसी इन्दौर के माध्यम से आज दिनांक 13.08.21 को विषय पुलिस की बीट प्रणाली को और बेहतर बनानें हेतु वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र जी के मुख्य आतिथ्य मे आईआईएम इन्दौर के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान भोपाल से वेबीनार के माध्यम से अति पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग श्रीमती अनुराधा शंकर एवं उप निदेशक पुलिस अकादमी भौरी भोपाल श्री विनित कपूर जी उपस्थित रहें। 


 कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया, श्री हिमांशु राय निर्देशक आईआईएम इन्दौर, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्री अगम जैन, आईआईएम के प्रो. श्रीमती वैजयंती अय्यर, प्रो श्री अमित वत्स, प्रो राजहंस मिश्रा, प्रो सौरभ चंद्रा, अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


                कार्यक्रम की शुरूआत करतें हुए अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिगणों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए एक नई पहल के अंतर्गत उपस्थित अतिथिगणों को सम्मान स्परूप पुष्प गुच्छ की जगह किताब प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस की बीट प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए इन्दौर पुलिस एवं पीटीसी इन्दौर के द्वारा आईआईएम इन्दौर के साथ एक एमओयू साईन किया जाएगा। इस दौरान उन्होने इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें मे बताया की इन्दौर पुलिस डीआईजी प्रणाली के अंतगर्त कार्य करती है जिनके अंतर्गत 3 पुलिस अधीक्षक कार्य करतें है। इन्दौर शहर मे 45 थानों के अलावा 05 विशेष थानें है। शहर मे एक वर्ष मे लगभग 25500 वार्षिक अपराध पंजीबद्ध किये जातें हैं। उन्होनें बताया कि इन्दौर शहर की जनसंख्या अधिक होनें के कारण यहां पर ट्राॅफिक से जुडी काफी समस्याओं का सामना करना पडता है जिसके लिए ट्राॅफिक मैनेजमेंट सिस्टम काम करता है । डायल 10 की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए शहरी एवं रूरल क्षेत्रों के रिस्पांस टाइम के बारे मे बताया। इन्दौर शहर मे सिटी सर्विलेंस सिस्टम कार्य करता है जिसके अंतर्गत 125 जगहों पर 630 सीसीटीवी कैमरें लगे है, जिससें किसी अपराध की विवेचना के दौरान काफी मदद प्राप्त होती है। इसी के साथ ही शहर में अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इसी को ध्यान में रखते हुए डीआईजी सर के मार्गदर्शन में शहर में एक कैमरा मेरा भी योजना लागू की गई है।

                इसी दौरान पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्री अगम जैन जी द्वारा बताया कि पुलिस की बीट प्रणाली को बेहतर बनानें के लिए आईआईएम के द्वारा इन्दौर पुलिस एवं पीटीसी इन्दौर के साथ 6 माह तक रिसर्च कर माॅडल बनाया जायेगा। जिसे सर्वप्रथम इन्दौर मे लागू किया जायेगा इसके सफल होने पर प्रदेश एवं देश स्तर पर लागू किया जायेगा।

                कार्यक्रम मे अतिथि आईआईएम इन्दौर के निर्देशक श्री हिमांशु राय द्वारा बताया कि पुलिस का कार्य केवल लाॅ एंड ऑर्डर का ही नही रहता, बल्कि जब भी कोई  आपदा, महामारी या अन्य कोई परेशानी आती है इस दौरान लोगों की पुलिस से अपेक्षा और बढ़ जाती है, कि पुलिस व्यवस्था संभालेगी और हमारे लिए  कुछ न कुछ कार्य जरूर करेगी। यहा पर 1000 से अधिक व्यक्तियों पर एक पुलिसकर्मी हमारे पास उपलब्ध है जिससे देखे की पुलिस के ऊपर कितनी अधिक जिम्मेदारी, उत्तरदायित्व एवं अपेक्षाओं का भी बोझ है। इसलिए आईआईएम इन्दौर ने पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया है जिसमें हम दो तरह से कार्य करेगें पहला जिसमें बीट सिस्टम की बात कि गई है तथा दूसरा डायल 100 की टीम का कैसे उपयोग करे। जिससें पता लगा सके कि कहा पर कौन सी टीम पहुच सकें। साथ ही पुलिस एवं पब्लिक का जो कम्युनिकेशन है उसको बेहतर कर पायें। आईआईएम इन्दौर पुलिस का कंसलटेंट बनकर नही बल्कि साथ रहकर कार्य किया जायेगा, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस माॅडल को तैयार कर इसे इन्दौर मे इस तरह लागू किया जायेगा, जिसमे एक थाने पर पहलें वाला सिस्टम तथा एक अन्य थानें पर इस सिस्टम के अनुरूप कार्य कर इसकी बेहतर होने के परिणाम जान पायेगें।

                डीआईजी इन्दौर सर द्वारा आईआईएम इन्दौर का धन्यवाद देते हुए कहा कि आईआईम इन्दौर को इस सिस्टम को लागू करनें मे सभी महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्ध करानें मे योगदान प्रदान करेंगें। इस सिस्टम के शुरू होनें के बाद समस्याओं का समाधान निकाल पायेगे जिससे आम आदमी एवं पुलिसकर्मी को आसानी हो।

आईजी इन्दौर सर द्वारा कहा गया कि बीट सिस्टम पुलिसिंग का आधारभूत ढांचा है। इसके आधार पर लगभग पूरी पुलिसिंग जुडी हुई है,  जिसमे पुलिस का रिस्पास टाइम, जनता के प्रति पुलिस के मन मे धारणा, पुलिस की कार्यक्षमता एवं दक्षता को बढायेंगे जैसे सारे पहलू ही इसके माध्यम से तय होते हैं। बीट सिस्टम और प्रभावशाली तथा बेहतर  बनाने के लिए आईआईएम के द्वारा इन्दौर पुलिस एवं पीटीसी इन्दौर के साथ मिलकर शोध किया जायेगा। शोध करनें के उपरांत इसका क्रियान्वयन करने से बीट सिस्टम मे सुधार करनें मे सफलता प्राप्त होगी। इस शोध के लिए आईआईएम इन्दौर एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया एवं कहा कि शोध मे जो भी संसाधन, जानकारी चाही जाएगी, उन्हे उपलब्ध करवानें मे हर संभव प्रयास किया जावेगा तथा शोध के बाद जो भी निष्कर्ष आयेगे प्रभावी होगें।

                इसी दौरान वेबीनार के माध्यम से एडीजी श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा बताया कि पुलिसिंग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी आरक्षक होता है जिसे सक्षम बनानें के लिए आईआईएम इन्दौर द्वारा की जा रही शोध को सफल बनाने मे जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उपलब्ध कराई जाएगी।  इस सिस्टम के शुरू होने पर पुलिसिंग को नई नीव प्राप्त होगी तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर  बनाने में सहायता मिलेगी।

                कार्यक्रम के दौरान आईजी इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं आईआईएम के निर्देशक श्री हिमांशु राय के द्वारा एमओयू साईन कर आदान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा कार्यक्रम मे पधारें सभी अतिथिगणों धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 



इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 13 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

32 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को 04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कांें 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली श्ंिावं मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 469 बेकरी गली निवासी फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से ें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कांें 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह खजराना के पास इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, गौर मंडल , आविद,, शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1690 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कांें 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश चैराहे के पास इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, आदर्श, राहुल , दीपक, आयुष , शिवम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 750 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी पिपल्याहना के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पिपल्याहाना निवासी कलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रुप्ये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत गैस गौडाउन के पास विचैली हप्सी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम बिचैली हप्सी निवासी अजय सिंगार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता नगर और प्रोफेसर कालोनी राणावत विल्डिंग के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, विजय राणे पिता मंशाराम राणे और राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4070 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महुं द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भय्याजी मार्ग कार पार्किंग के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, क्रिशचन कालोनी किशनगंज निवासी पियुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कों, 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सातमील असरावद फाटा नेमावर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, राजीव नगर मुस्ताबाद हाल मुकाम तेजाजी नगर निवासी  परसारामुलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कों, 13.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला निवासी विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। 


पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कों, 23.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, त्रिवेणी नगर निवासी रामा पिता भैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1890 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कांें 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नारायणी अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, प्रकाश अम्बोरे पिता रवि अम्बोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेश्ंाीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कांें, 15.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, शुभम ,सुमित ,मंयक, रितीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कांें  23.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिदुर नगर कलाली के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 39/सी सुर्य देपव नगर निवासी यश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध चाकु जप्त कियें गयें?।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कांें 0.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, गिरीराज ,दिपक, गोलू को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2021 कों 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काका पेट्रांेल पंप के पास रेवती रोड के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रेवती रेंज निवासी भुपेन्द्र पंवार और राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





















चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा


निर्माणाधीन मकान से तराफे चोरी करने वाले चार आरोपी पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार                     

आरोपियों के कब्जे चोरी किया मशरूका सहित घटना में प्रयुक्त मैजिक एवं चाकू जप्त

               

इंदौर दिनांक 13 अगस्त 2021 - पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 12.08.2021 को फरियादी सदाशिव पिता भजनलाल यादव उम्र 38 साल निवासी 55/56 अभिलाषा नगर थाना आजाद नगर इंदौर ने रिपोर्ट किया था कि 392 क्लर्क कालोनी पर फरियादी का मकान बन रहा था जहां पर छत प्रयोग मे आने वाले 25 तराफे रखे हुए थे, जिन्हें कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 588/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


 घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  झोन- 03 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना ईन्चार्ज उनि. अजय कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम  का गठन पर समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

              पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 13.08.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तराफे चोरी करने वाले व्यक्ति एनटीसी ग्राउण्ड में घूम रहे है। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. शुभम पिता रमेश डावर उम्र 24 साल नि. 65 बी अनूप टॉकीज के पीछे संजय नगर इन्दौर, 2. रितिक पिता संतोष कोशल उम्र 21 साल नि. 12 कडिलपुरा बड़ा गणपति इन्दौर , 3. लोकेश पिता शिवराम उम्र 23 साल नि.18 बी संजय नगर इन्दौर, 4. सुमित पिता फूलचंद उम्र 22 साल नि. पाटनीपुरा इन्दौर होना बताया बाद आरोपियों की तलाशी लेते चारों आरोपियों के पास एक-एक चाकू मिले । उक्त आरोपियों से हिकमातमली से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार कर बताया कि हमारे द्वारा 25 छत प्रयोग मे आने वाले तराफे चोरी कर लोकेश की किराये की मैजिक में रखकर ले गये थे। बाद उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आये , थाना लाकर अपराध में चोरी गई मश्रुका के संबंध में मेमो के आधार पर पूछताछ करते हुए आरोपी शुभम,रितिक, सुमित के घर से 6-6 तराफे एवं आरोपी लोकेश के घर से 7 तराफे एवं घटना में प्रयुक्त मैजिक क्र.MP09 T 6919 को बरामद किया गया । उक्त आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई ।


                उक्त कार्यवाही में उनि. अजय कुशवाह, उनि. अमित कटियार, सउनि. घनश्याम भाटी , सउनि. अर्जुनदास बैरागी , प्र.आर.1154 कालीचरण , आर. 1210 रोशन, आर. 3071 संतोष द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।


गिरफ्तार आरोपी का नाम 

1. शुभम पिता रमेश डावर उम्र 24 साल नि. 65 बी अनूप टॉकीज के पीछे संजय नगर इन्दौर

2. रितिक पिता संतोष कोशल उम्र 21 साल नि. 12 कडिलपुरा बड़ा गणपति इन्दौर

3. लोकेश पिता शिवराम उम्र 23 साल नि.18 बी संजय नगर इन्दौर

4. सुमित पिता फूलचंद उम्र 22 साल नि. पाटनीपुरा इन्दौर 

बरामद मश्रुका

1. छत प्रयोग मे आने वाले 25 तराफे कीमती करीब 25000 रूपये

2. घटना में प्रयुक्त मैजिक क्र.MP09 T 6919

3. आरोपियों से 04 चाकू

चोरी/नकबजनी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 2 आरोपी क्राईम ब्रांच व थाना लसूड़िया की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।


✓ करीब एक दर्जन से भी अधिक घटनाओं का हुआ खुलासा 

 ✓ घटना घटित करने में उपयोग किये गये दो चार पहिया वाहन व इंदौर शहर की चोरी की 11  वारदातों का मश्रुका बरामद।

✓पकड़े गये आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को दिया है अंजाम।

✓ पकड़े गये आरोपियों से चोरी का सोने चांदी के आभुषण व चोरी की गई दो कारों सहित लगभग 30 लाख का मश्रुका जप्त।

✓ दोनों आरोपियों का हैं पूर्व आपराधिक रिकार्ड।

✓ मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र, राजस्थान के शहरों में चुराई हुई गाडियों के नंबर बदलकर घटनाओं को देते थे अंजाम।

 

इंदौर- दिनांक 13 अगस्त 2021-    पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया इंदौर (शहर) द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट, व अन्य संपत्ति संबंधी अनसुलझी वारदातों की पतासाजी व इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व जोन-2) श्री राजेश रघुवंशी द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों व विशेष तौर पर हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम का गठन कर उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।


                 इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के दो सदस्य (1) देवेंद्र उर्फ देव पिता रामलाल गुर्जर निवासी इंदौर एवं (2) पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुष आर्य निवासी खजराना इंदौर उक्त दोनों आरोपी पिछले काफी समय से सुनसान घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं एवं चोरी की गई कारों से चोरी किए सोने चांदी के जेवरात सस्ती कीमत मे बेचने की फिराक मे घूम रहे है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं थाना लसूडिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते मुखबिर के बताए स्थान थाना लसूड़िया क्षेत्र अंतर्गत हनुमान बावड़ी के पास स्कीम नं. 78 से उक्त दोनों मुखबिर के बताए हुलिए के संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख संदिग्ध कार सहित भागने लगे जिसे पुलिस व्दारा घेराबंदी कर पकडा एवं उनका नाम पता पूछते उन्होने अपना पूरा नाम (1) देवेंद्र उर्फ देव पिता रामलाल गुर्जर उम्र 34 साल नि. 40-42 गंगा नगर एरोड्रम इंदौर (2) पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुष पिता रामदास आर्य उम्र 37 साल नि. 66 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर होना बताया जिससे क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा पुछताछ की गई परन्तू आरोपी शातिर होने से गुमराह करने लगा , जिससे टीम के द्वारा हिकमत अमली व टेक्नीकल रुप से पुछताछ करने पर दोनो आरोपीगण टूट गए और उन्होने अपने साथियो के साथ मिलकर सुने मकानो में रात्री व दिन मे ताला तोड कर चोरी करना कबूल किया एवं उनकी गाडियों की तलाशी लेते बेग मे रखे चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए पूछताछ करने पर दोनो आरोपीगणों ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना लसुडिया इन्दौर , थाना कनाडिया इन्दौर एवं थाना परदेशीपुरा इन्दौर व उपयोग किए जा रहे फोर व्हीलर वाहनों  को विजयनगर इन्दौर क्षैत्र एवं दाहोद गुजरात से चोरी करना स्वीकार किया । 


                 आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में उनके द्वारा की गई घटनाओं के घटना स्थलों की तस्दीक की गई जिसमें उक्त घटनाओं में थाना लसूड़िया पर अपराध क्रमांक 83/21 धारा 457,380 भादवि., थाना कनाड़िया के अप. क्र. 32/21 धारा 457,380 भादवि., थाना विजयनगर के अप.क्रं. 26/21 धारा 380 भादवि., थाना लसुड़िया के अप.क्रं. 91/21 धारा 454,380 भादवि., थाना लसुड़िया के अप.कं्र. 1019/21 धारा 457,380 भादवि.,थाना लसुड़िया के अप.क्रं. 887/21 धारा 457,380 भादवि., थाना लसुड़िया के अप.क्रं. 1018/21 धारा 457,380 भादवि., थाना लसूड़िया के अप.क्रं. 799/21 धारा 454,380 भादवि., थाना परदेषीपुरा के अप.क्रं. 582/21 धारा 457,380 भादवि. के पंजीबद्ध होना पाये गये। आरोपियों से उक्त घटनाओं में चोरी किये गये सामान के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया कि चोरी किये गये सामान को दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिया था जिसे आज दिनांक को बेचने की फिराक मे घूम रहे थे । जिसे आरोपियों के कब्जे वाले बेग से लगभग 30 लाख का मश्रुका बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उक्त दोनों आरोपियों के दो अन्य साथी जो चोरी किया मश्रुका बेचने का भी काम करते हैं जो वर्तमान मे फरार चल रहे है जिनके साथ मंदसौर शहर मे मिलकर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है जिस संबध मे दोनो आरोपीयों से गहन एवं विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिस पर चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। 


तरीका वारदात ;-

          आरोपीगणों ने चोरी करने की घटना को अंजाम देने के लिए एक जिले से फोर व्हीलर वाहन चुराकर उसकी नंबर प्लेट चेंज कर दूसरे जिले मे सुनी कालोनी व ताले लगे मकानों की रैकी कर उनमे घटना को अंजाम को घटित कर उसी क्षैत्र मे चोरी किए वाहन को लावारिस छोडकर उसी जिले से अन्य दूसरा वाहन चोरी कर अन्य जगह जाकर छिपकर अपनी अगली घटना की प्लानिंग कर उसकी योजना बनाते थे । इन्होने अपना साथियों के साथ मिलकर म.प्र. एवं उसके पडोसी राज्य महाराष्ट्र् , गुजरात एवं राज्सथान मे भी चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया है उक्त सभी साथीगण घटना को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग दिशाओं मे फरारी काटने के हिसाब से चले जाते थे एवं कुछ दिनों बाद संपर्क कर पुनः एकत्रित होते नई घटना को उपरोक्त तरीकों से अंजाम देते थे । 

आपराधिक रिकार्ड :-

दोनो आरोपीगणों के विरूध्द विभिन्न राज्य के जिले एवं थानों मे एक दर्जन से अधिक आपराधिक रिकार्ड पंजीबध्द है जिसमे कई प्रकरणों मे इन आरोपीगणों के स्थाई वारंट भी लंबित है जिसकी जानकारी का पता लगया जा रहा है दोनो आरोपीगणों के आपराधिक रिकार्ड का विवरण निम्नलिखित है । 


(01) देवेन्द्र उर्फ देवेष उर्फ राज उर्फ देवराज पिता रामलाल गुर्जर उम्र 34 साल नि. 40-42 गंगानगर एयरपोर्ट रोड इंदौर

1 थाना नाथद्वारा , राजस्थान 247/17 454,380 भादवि

2 थाना आसपुर ,डुगरपुर राजस्थान 174/18 454,380 भादवि

3 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट 41/21 454,380 भादवि

4 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 875/09 392,411 भादवि

5 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 789/10 25,27 आर्म्स एक्ट

6 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 110/09 392 भादवि

7 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 502/10 392 भादवि

8 थाना पलासिया जिला इंदौर 187/10 392 भादवि

9 थाना पलासिया जिला इंदौर 369/10 392,507 भादवि

10 थाना पलासिया जिला इंदौर 524/10 392भादवि

11 थाना पलासिया जिला इंदौर 381/10 392भादवि

12 थाना पलासिया जिला इंदौर 357/10 392 भादवि

13 थाना पलासिया जिला इंदौर 331/10 392 भादवि

14 थाना एमआईजी जिला इंदौर 516/09 392 भादवि

15 थाना मल्हारगंज जिला इंदौर 457/09 379 भादवि

16 थाना एरोड्रम जिला इंदौर 322/10 392 भादवि

नोट :- एवं अन्य 12 अपराध जो पूछताछ मे स्वीकार करने पर उनमे गिरफ्तारी का कार्यवाही की जा रही है । 


(02) आरोपी पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुष पिता रामदास आर्य उम्र 37 साल निण् 66 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर   

1 थाना आसपुर ,डुगरपुर राजस्थान 174/18 454,380 भादवि

2 थाना कानदान ,आकोला , महाराष्ट्र 120/17 454,380 भादवि

3 थाना नन्नदुरबार सिटी , महाराष्ट्र 229/19 454,380 भादवि

4 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट्र 41/21 454,380 भादवि

5 थाना देवपुर , धुले , महाराष्ट्र 122/18 454,380 भादवि

6 थाना परली , बीड , महाराष्ट्र 21/21 454,380 भादवि

7 थाना सदरबाजार , जालना , महाराष्ट्र 90/21 454,380 भादवि

8 थाना चदंन झीरा , जालना , महाराष्ट्र 68/21 454,380 भादवि

9 थाना नन्नदुरबार सिटी , महाराष्ट्र 483/19 454,380 भादवि

10 थाना कानदान ,आकोला  महाराष्ट्र 113/16 393,34 भादवि

11 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट्र 188/16 379 भादवि

12 थाना परथवाडा , जिला अमरावती , महाराष्ट्र 8/18 454,380 भादवि

13 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट्र 149/16 454,380 भादवि

14 थाना लोनी , नंदनगांव , महाराष्ट्र 11/17 454,380 भादवि

15 थाना रामदास पेठ , आकोला , महाराष्ट्र 105/15 454,380 भादवि

16 थाना बुलडाना , महाराष्ट्र 61/21 454,380 भादवि

17 थाना सानेर , नागपुर , महाराष्ट्र 13/18 454,380 भादवि

18 थाना कोपरगांव , अहमदनगर , महाराष्ट्र 168/17 379 भादवि

19 थाना बाणगंगा जिला इंदौर मध्यप्रदेष 461/09 454,380 भादवि

20 थाना हीरानगर 78/09 380 भादवि

21 थाना विजय नगर 52/11 454,380 भादवि

22 थाना विजय नगर 53/11 454,380 भादवि

23 थाना मानकपुर , नागपुर , महाराष्ट्र 8/18 379 भादवि

24 थाना  पिपलानी भोपाल मध्यप्रदेष 326/12 457,380 भादवि


नोट :- एवं अन्य 12 अपराध जो पूछताछ मे स्वीकार करने पर उनमे गिरफ्तारी का कार्यवाही की जा रही है ।