Friday, August 13, 2021

चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा


निर्माणाधीन मकान से तराफे चोरी करने वाले चार आरोपी पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार                     

आरोपियों के कब्जे चोरी किया मशरूका सहित घटना में प्रयुक्त मैजिक एवं चाकू जप्त

               

इंदौर दिनांक 13 अगस्त 2021 - पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 12.08.2021 को फरियादी सदाशिव पिता भजनलाल यादव उम्र 38 साल निवासी 55/56 अभिलाषा नगर थाना आजाद नगर इंदौर ने रिपोर्ट किया था कि 392 क्लर्क कालोनी पर फरियादी का मकान बन रहा था जहां पर छत प्रयोग मे आने वाले 25 तराफे रखे हुए थे, जिन्हें कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 588/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


 घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  झोन- 03 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना ईन्चार्ज उनि. अजय कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम  का गठन पर समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

              पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 13.08.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तराफे चोरी करने वाले व्यक्ति एनटीसी ग्राउण्ड में घूम रहे है। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंच कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. शुभम पिता रमेश डावर उम्र 24 साल नि. 65 बी अनूप टॉकीज के पीछे संजय नगर इन्दौर, 2. रितिक पिता संतोष कोशल उम्र 21 साल नि. 12 कडिलपुरा बड़ा गणपति इन्दौर , 3. लोकेश पिता शिवराम उम्र 23 साल नि.18 बी संजय नगर इन्दौर, 4. सुमित पिता फूलचंद उम्र 22 साल नि. पाटनीपुरा इन्दौर होना बताया बाद आरोपियों की तलाशी लेते चारों आरोपियों के पास एक-एक चाकू मिले । उक्त आरोपियों से हिकमातमली से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार कर बताया कि हमारे द्वारा 25 छत प्रयोग मे आने वाले तराफे चोरी कर लोकेश की किराये की मैजिक में रखकर ले गये थे। बाद उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आये , थाना लाकर अपराध में चोरी गई मश्रुका के संबंध में मेमो के आधार पर पूछताछ करते हुए आरोपी शुभम,रितिक, सुमित के घर से 6-6 तराफे एवं आरोपी लोकेश के घर से 7 तराफे एवं घटना में प्रयुक्त मैजिक क्र.MP09 T 6919 को बरामद किया गया । उक्त आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई ।


                उक्त कार्यवाही में उनि. अजय कुशवाह, उनि. अमित कटियार, सउनि. घनश्याम भाटी , सउनि. अर्जुनदास बैरागी , प्र.आर.1154 कालीचरण , आर. 1210 रोशन, आर. 3071 संतोष द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।


गिरफ्तार आरोपी का नाम 

1. शुभम पिता रमेश डावर उम्र 24 साल नि. 65 बी अनूप टॉकीज के पीछे संजय नगर इन्दौर

2. रितिक पिता संतोष कोशल उम्र 21 साल नि. 12 कडिलपुरा बड़ा गणपति इन्दौर

3. लोकेश पिता शिवराम उम्र 23 साल नि.18 बी संजय नगर इन्दौर

4. सुमित पिता फूलचंद उम्र 22 साल नि. पाटनीपुरा इन्दौर 

बरामद मश्रुका

1. छत प्रयोग मे आने वाले 25 तराफे कीमती करीब 25000 रूपये

2. घटना में प्रयुक्त मैजिक क्र.MP09 T 6919

3. आरोपियों से 04 चाकू

No comments:

Post a Comment