Monday, August 2, 2021

· अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे ।

 

·         आरोपी स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनाकर करते थे अवैध शराब की तस्करी।

·         आरोपी दिल्ली से लाकर इंदौर मे खपाते थे अवैध शराब।

·         आरोपियों से 05 मोबाईल एवं अंग्रेजी शराब व्हाईट एंड ब्लू, आफ्टर डार्क, बोटामस अप कुल 05 पेटी, कुल बोतल 49 अंग्रेजी तथा चालान बिल।  (कुल कीमत 40000 रुपये) जप्त ।

 

इंदौर - दिनांक 02 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की तस्करी तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त  अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस  को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में अवैध शराब की तस्करी जैसी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केपीटल इण्डिया लाजिस्टिक ट्रान्सपोर्ट साँवेर रोड पर स्टेशनरी के बिल्टी चालान बनाकर अवैध शराब की तस्करी हो रही है।  उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची जहाँ पर (1) जितेन्द्र पिता मांगीलाल भोज उम्र 39 साल नि.127 गली न.08 मयूर मूसाखेडी आजाद नगर इंदौर  (2) चंदन पिता लालचंद कौचल उम्र 34 साल नि.183 भावना नगर खण्डवा नाका इंदौर (3) गोविन्द पिता भावरसिंह गुर्जर उम्र 38 साल नि.84 लालबाहदूर शास्त्री नगर अन्नपुर्णा इंदौर मिले । उनके पास मिले प्लास्टिक के पैकेट का पर नम्बर 6275-5 के बारे मे पुछने पर बताया की यह स्टेशनरी है, यह दिल्ली से आया है।  जब पैकेट को खुलवाया गया तो उसमे 05 पेटी अंग्रेजी शराब निकली। उसकी बिल्टी के बारे मे पूछने पर उसने एक चालान लाकर बताया तो उसमे स्टेशनरी का बिल आना पाया गया। इस प्रकार स्टेशनरी का चालान बिल्टी बनाकर अवैध शराब का परिवहन होना पाया गया। शराब के लायसेंस व परमीट के बारे पुछने पर नही होना बताया गया। आरोपीयानों ने बताया कि यह पैकेट दीपेश वाधवानी पिता अशोक वाधवानी पहले भी आता था तो ले जाते थे इस प्रकार पाया गया कि स्टेशनरी का बिल बिल्टी बनाकर अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा के अप.क्र.21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं 420, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे प्रकरण में व अन्य साथियों आदि संबंध में पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 02 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

22 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 15 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 15 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो पर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, सुनील पंवार, प्रवीण राठौर, पप्पु जोसेफ, नरेश गनावा और आकाश, मनीष, राहुल और गुड्डु, गोलु, विजय, लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 20.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग वेलोसिटी के पास खाली प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, सूरज खरे, विकास राठौर, यश गोयल, आकाश, अभिषेक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1560 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव कालोनी डीपी के पास भागीरथपुरा इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिले, अरूण उर्फ उद्धव पिता उत्तम, बंडु पिता मारूति पाटिल, निखलेश पिता सुदंरलाल, बिरजु उर्फ विजय, संजय राठौर, सुनील राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1050 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंजी कंपाउंड के जंगल मे बबुल के पेड क नीचे से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिले, बंटी, मो एजाज, मुस्तकीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 12300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर नट बोल्ट चौराहा के पास लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 180 गुलाब बाग कालोनी लसुडिया निवासी विजय पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 5600 रुपयें कीमत की 08 बोटल  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम अलवासा निवासी विकास पिता जगदीश चौहान और मौनी बाबा आश्रम इन्दौर के पास निवासी विष्णु पिता रमेश मालविय और गली न 01 राधाकृष्ण नगर बाणगंगा निवासी गोपाल पिता नारायण चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला माताजी मंदिर के पास और तेजाजी नगर ब्रिज के पास बायपास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, माताजी के मंदिर के पास भील मोहल्ला निवासी नैना और इंदौरी ढाबा तेजाजी नगर इन्दौर निवासी पिंडु चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 750 रुपयें कीमत की 7.5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सोनिया पति संजू जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजबार गायकवाड इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कन्हैय्या, कार्तिक, रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एमपी 11 एमयु 0193 एवं 24 बोटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदौर खंडवा रोड पेट्रोल पंप के पास ग्राम गवालु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सपेरा कालोनी थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौशाला के सामनें गौतमपुरा इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम देवराखेडी शीतला माता मंदिर के सामनें इन्दौर निवासी अमरदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्राइम ब्रांच द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 को 16.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केपीटल इंडिया लाजिस्टिक ट्रांसपोर्ट सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, जितेंद्र पिता मांगीलाल, चदंन पिता लालचंद कौचल, गोविंद पिता भावरसिंह गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, सोरभ, नवीन पाल, हर्षित पांडे, नानू कलासुआं, धन्ना बामणिया को पकडा गया। 

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 कों 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 15 न्यु जगदीश नगर इन्दौर निवासी हरिओम को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगल सिटी माल के पीछे और भूसामंडी तिराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, एफ 22 आईडिया मल्टी स्कीम न 140 इन्दौर निवासी सोनु रैंकवार पिता रामगोपाल और धीरजनगर खजराना यादव शोरूम के पास इन्दौर निवासी शुभम पिता मांगीलाल सकनोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 कांें 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालविय नगर चौराहा मंहु इन्दौर रोड से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, ग्राम दर्जनपुरा थाना मानपुर इन्दौर निवासी कानजी और कुशलगढ थाना बडगौंदा निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पिस्टल जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो पर सें अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नीरज भाटिया, राजा बेरवा, सचिन सांखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2021 कों 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंदिर के पास लाबरिया भेरू इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 44 दुर्गा नगर यादव धर्मशाला के पास छोटा बांगडदा इन्दौर निवासी राजा उर्फ निरजंनपुर पिता सुरेंद्र सिंह बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


● *अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गांजा तस्कर, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त मे।*

 


● *आरोपी के कब्जे से कुल 3 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त ।*


इंदौर - दिनांक 01 अगस्त  2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी  के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( जोन-3 ) श्री शशिकांत कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नंदनी शर्मा द्वारा थाना  प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।


       थाना आजाद नगर की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ  गांजा लेकर  बडी लाखानी  फैक्ट्री  के सामने नेमावर रोड पर खड़ा हैं जो किसी को बेचने की फिराक में है।  सूचना पर थाना आजाद नगर . की टीम  ने कार्यवाही करते हुए  मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देख आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ने पर आरोपी का नाम पूछते *अपना नाम *जगदीश पिता जैतराम किराडे उम्र 24 साल नि. बंजारी थाना खुडेल जिला इन्दौर* का बताया जिसकी विधिवत  तलाशी लेते आरोपी के पास से 3 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा होना पाया गया  l आरोपी से गांजा के संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।


     आरोपी के *कब्जे से कुल 3 किलो 500 ग्राम गांजा मादक पदार्थ जप्त कर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 571/2021 धारा 8/20NDPS ACT*  का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । 

       

  आरोपी कहा से मादक पदार्थ गांजा लाया है  व   किन किन को सप्लाय किया करता  है , इस संबंध मे  पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 


उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर  इन्द्रेश त्रिपाठी ,उपनिरी. वी एस धुर्वे , उप निरी. किशोर बागडी व प्र.आर.1616 महेश .प्र.आर.653 सचिन सोनी का योगदान सराहनीय रहा ।