Tuesday, March 24, 2015

01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

47 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 240 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च को 47 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 240 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे/जुऍं की गतिविधियों में लिप्त मिलें 15 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम झोन विजय नगर चौराहा एवं एमआर-10 रोड़ दरगाह के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें पटेल बाग भूसामण्डी निवासी-गुड्‌डू उर्फ असलम पिता गफूर खां, अग्रवाल नगर निवासी-मनोज पिता भोलाराम, बाबा पब्लिक स्कूल अनिल नगर निवासी-बंशीलाल पिता बुद्धालाल जाटव तथा मालवीय नगर निवासी-हरिराम पिता लटूरचंद्र अहिरवार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 00.30 बजे, हनुमान मंदिर के पास जंगमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, बबलू, जितेन्द्र, संतोष तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3490 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 23.00 बजे, रूस्तम का बगीचा मंदिर के पीछे वाली गली से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गोलू, सोनू, रजनीश, किशोर, मनीष तथा हेमंत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हाथीपाला चौराहा इंदौर से मोटर साइकल क्रं एमपी-09 एनक्यू-0733 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, बाराभाई थाना छत्रीपुरा निवासी अर्जुन पिता सुभाष जादम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब, मय वाहन के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 18.05 बजे, तलाई नाका सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिली, यहीं की रहने वाली कांताबाई पति परसराम लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नीम चौक शीतला माता मंदिर ग्राम चित्तौड़ा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले गजराज सिंह पिता भीमसिंह कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।