Sunday, May 3, 2015

02 जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 मई 2015-पुलिस थाना महूं एवं रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 02 मई 2015 को अपने थानाक्षेत्रों से क्रमशः राहुल वर्मा तथा गौरव भाट के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राहुल पिता भूरा वर्मा निवासी-1221 राजमोहल्ला महूं तथा आरोपी गौरव भाट पिता बाबूलाल भाट निवासी-19/1 मोती तबेला दोनों सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इनके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इनकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इन्हे जनवरी 2015 से जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी राहुल पिता भूरा वर्मा को 02 मई 2015 को 10.55 बजे, उसके घर से तथा आरोपी गौरव भाट को 02 मई 2015 को 02.15 बजे मोती तबेला चौराहे से घूमते हुऐ पुलिस द्वारा इन्हे गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना महूं एवं रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहतकार्यवाही की जा रही है।

14 आदतन व 45 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आतदन व 45 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 108 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 03 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2015 को 03 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 10 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 03 मई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 मई 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 69-सी संगम नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑखेलते मिलें, राकेद्गा वर्मा, अजय तिवारी, निक्की गुप्ता, संतोष मोदी, बाबूलाल जैन, हरिनंद, धीरज यादव, लवकुमार सेन तथा जितेन्द्र सेन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 27 हजार 500 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 मई 2015 को नवलखा नेमावर रोड़ मनीष मामा की दुकान के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सांवरिया नगर छोटा बांगड़दा निवासी संजय पिता रामबाबू मेड़तवाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 मई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, चंदरसिंह चौहान, नरेश साहू, सागर मालवीय, मुकेश पटेल, शरदचंद बैरवा, बबलू बैरवा तथा नरेन्द्र अकोदिया को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 मई 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शक्ति मंदिर नाका गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले हमीद उर्फ पुम्बा पिता बशीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2015 को कुड़ाना चौराहा इंदौर उज्जैन बायपास रोड़ सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले विजय नगर इंदौर निवासी-शंकर पिता नारायण मराठा तथा भानगढ़ अमरापुरी कालोनी थाना हीरानगर निवासी-मुकेश पिता बाबूपुरी गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।