Thursday, October 11, 2018

डकैती कर फरार हुए ईनामी आरोपी, पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा गिरफ्तार।




इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- शहर में पुर्व में हुए लुट/डकैती की वारदातों को अंजाम देकर फरार हुए ईनामी आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी सांवेर श्री मानसिंह परमार कें निर्देशन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अजय कुमार वर्मा व उनकी टीम द्वारा डकैती कर फरार हुए चार आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 19.02.18 को रात्री 01.00 बजें ग्राम डकाच्या के जगंल में भेड चरानें आयें लोगों से डकैती कर उनसें करीबन 90000/-रूपयें का जेवरात एवं भेड मवेशी छीन लें गयें थें, जिसकी रिपोर्ट लाछी पिता बाबूलाल देवासी निवासी मोकपुर थाना बाली जला पाली राजस्थान ने की थी। जिस पर अपराध क्र 63/18 धारा 394, 395 भादवि दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया था। आरोपीगणघटना दिनांक से ही फरार चल रहें जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा के दिनांक 11.10.18 को फरार आरोपी 1. रामअवतार पिता बाबूलाल बंजारा, 2. उदीलाल पिता हरिसिंह बंजारा, 3. फोटु उर्फ फोटिया पिता गौरीलाल बंजारा, 4. सजंय पिता छितरलाल धाकड निवासी झालावाड राजस्थान को पकडनें में सफतला प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए चारो आरोपियों को झालावाड राजस्थाना सें गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2 -2 हजार रूपयें की ईनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण को न्यायायल पेश किया जाकर रिमांड लिया प्राप्त कर अन्य पुछताछ की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अजय कुमार वर्मा, उनि व्ही.बी. मिश्रा, आर विरेंद्र, आर ऋषभ, आर अमित, आर कृष्णा की भूमिका रही।

नम्बर प्लेट मानक अनुसार नही होने व स्टीकर लगे वाहनों के विरूद्व यातायात पुलिस व्दारा की गई कार्यवाही




इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018-पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देशानुसार ऐसे वाहन जो नम्बर प्लेट मानकनुसार नही होने व स्टीकर लगे हुए पाये जाने वालो के विरूद्ध यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा पुलिस उप महानिरीक्षक, शहर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर, श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में दिनांक 08.10.2018 से अभियान चलाया गया है, अभियान के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर आज दिनांक 11.10.2018 तक 378 वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
उपरोक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, यातायात पुलिस इन्दौर आम जनता से अपील करती है कि जिनके वाहनों की नम्बर प्लेट सही नही है वह नम्बर प्लेट सही मानकनुसार बनवा ले। यातायात पुलिस का उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।



बलात्कार के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में। शादी का झांसा देकर, बनाये थे महिला से संबंध




इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशोंके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह  के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा बलात्कार के प्रकरण के फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 22 जुलाई 2018 को फरियादिया सोनू (परिवर्तित नाम) द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट करने पर की वह साड़ी की दुकान चलाती है तथा दुकान पर दिनेश पिता मांगीलाल पटेल आता जाता था, जिससे उसकी जान पहचान होने से मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी तथा वह उसके घर आने जाने लगा जो कि उससे शादी का वादा करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा शादी नहीं किया।  फरियादिया द्वारा शादी का बोलने पर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगा था तथा फोन उठाना बंद कर दिया। उक्त पर से थाना खजराना द्वारा आरोपी दिनेश पिता मांगीलाल पटेल उम्र 38 साल निवासी 122 शिवपुर खेड़ा चंद्रावतीगंज सावेर इंदौर  के विरुद्ध 376(2)n,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना प्रकरण में आरोपी दिनेश की तलाश के हरसंभव प्रयास किए गए किंतु आरोपी काफी चालाक होने से प्रकरण पंजीबद्ध  दिनांक से लगभग ढाई माह तक पुलिस से इधर-उधर छिपता रहा था।  पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में बार- बार किये गए प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी अत्यधिक दबाव में गया तथा जिसके चलते आरोपी आज दिनांक को पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई पूर्णकर न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया जा रहा है।
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर,उप निरीक्षक रश्मि पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना खजराना का शातिर बदमाश भीम उर्फ भीमसिंह पिता बाबूलाल , राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध।




इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश भीमा उर्फ भीमसिंह पिता बाबूलाल यादव नि. रामकृष्णबाग खजराना इंदौर  राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी भीमा उर्फ भीमसिंह पुलिस थाना खजराना का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, हत्या एवं हत्या के प्रयास आदि जैसे 15 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी भीमा उर्फ भीमसिंह को  गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भोपाल निरुद्ध कराया जा रहा है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



भागीरथपुरे के नाले में केमिकल छोड़ने वाला आरोपी, पुलिस थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में,




इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर शहर में विगत दिनांक 03.10.18 को भागीरथपुरा नाले में केमिकल छोडने की घटना हुई थी, जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नही होने तथा शीघ्र इस घटना के आरोपी की पतासाजी कर, उन्हे गिरफ्त में लेने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना क्षिप्रा को नाले में केमिकल के टेंकर को डालने वाले आरोपी को रंगेहाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना क्षिप्रा पर दिनांक 10.10.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति ग्राम श्याणा व पटवा के बीच खान नदी (नाला)  ब्रीज के नीचे अपना टेंकर धो रहा है एवं टैंकर का पदार्थ खान नदी में डाल रहा है जिससे नदी के पानी मे झाग बनकर धुआँ निकल रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी क्षिप्रा अजय कुमार वर्मा द्वारा एसडीओपी सांवेरश्री मानसिंह परमार के मार्गदर्शन में थाने की एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। टीम ने वहां पर पहुच कर एक व्यक्ति ग्राम श्याणा व पटवा के बीच  खान नदी  (नाला)  ब्रिज के नीचे अपना टैंकर धो रहा था एवं टैंकर का पदार्थ खान नदी में डाल रहा था जिससे नदी के पानी मे झाग बनकर धुंआ निकल रहा था, उसे टीम ने पकड़ा। जिसने पूछताछ पर अपना नाम प्रकाश पिता गंगाराम उम्र 40 साल निवासी ग्राम लोंदिया जिला शाजापुर का होना बताया एवं पूछा कि तुम क्या धो रहे हो तो संतोषजनक उत्तर नही दे पाया, जिससे सखती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं ये केमिकल को गीताश्री गार्डन नागदा के गोदाम से लेकर आया हूँ जो माल मनोहर पोरवाल का है तथा यह टेंकर योगेन्द्र चन्द्रावत का है जो कि नागदा के रहने वाले है तथा टेंकर क्रमांक एमपी-06/वीवी-8199 के अंदर के पदार्थ के बारे में पूछताछ करते प्रकाश ने बताया कि दिनांक 03.10.18 को भागीरथपुरा के नाले में केमिकल छोडने गया था तभी वहां पानी से धुंआ निकलने से टेंकर को ग्राम इंगोरिया जिला उज्जैन के पास एक ढाबे पर छुपा कर रख दिया था आज मौका पाकर खान नदी में टेंकर का बचा हुआ कुछ केमिकल को निकालकर टेंकर को धोरहा था। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त टेंकर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर, पुलिस थाना क्षिप्रा पर अपराध धारा 269,277,278,284 भादवि का  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अन्य आरोपियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिनकी संलिप्तता पायी जाने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अजय कुमार वर्मा व उनकी टीम के उनि कमल माहेश्वरी, आरक्षक 3632 ऋषभ, आरक्षक 3654 अमित तथा आरक्षक 3421 विरेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



चुनाव आयोग के cVIGIL एप्प के संबंध में जाना, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों ने



          
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्‌देनजर,  शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न रूप से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो इस उद्‌देश्य से चुनाव आयोग द्वारा एक cVIGIL एप्प बनायी गयी है, जो वर्तमान समय में इन्फर्मेशन टेक्नालॉजी के नवाचार के तहत सोशल मीडिया आदि का चुनाव प्रचार में प्रयोग कर, उसके दुरूपयोग आदि पर नजर रखनें में सहयोगी होगी।
                उक्त चुनाव के दौरान इस नयी एप्प के माध्यम से किस प्रकार कार्यवाही करना है व चुनाव प्रक्रिया के दौरान क्या-क्या कार्यवाही करने के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें जिला इन्दौर के फ्लाइंग स्कवाड मजिस्ट्रेट्‌स एवं इन्दौर पुलिस के अधिकारीगणों ने प्रशिक्षण लिया गया।
                उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के साथ इन्दौर पुलिस के अधिकारियों ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया में की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की साथ ही चुनाव आयोग द्वारा बनायी गयी cVIGIL एप्प हमे इस प्रक्रिया किस प्रकार सहयोगी हो सकती है, उसकी कार्यप्रणाली को भी जाना। इसके अलावा चुनाव आयोग के नवाचार SAMADHAN और  SUVIDHA  के विषय में भी उपयोगी जानकारी दी गयी।

चुनाव आचार संहिता के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही




इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत दिनांक 06.10.18 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।
                इसी परिपेक्ष्य में कल दिनांक 10.10.18 की सुबह से आज दिनांक 11.10.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शनमें शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कुल 05 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 05 से अधिक अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है तथा बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 172 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
                इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 285 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी तथा 64 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी।
                इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अवैधानिक गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, 27 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये गये और साथ ही आबकारी एक्ट के तहत 26 प्रकरणों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 13 प्रकरणोंमें आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है। तथा 04 आरोपियों के विरूद्ध रासूका की कार्यवाही की गई
चुनाव के मद्‌देनजर कल से आज तक की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 321 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 186 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 96 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र में 90 आरोपियों, इस प्रकार कुल 186 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

37 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन व 18 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 16 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 न्यू गौरी नगर निवासी दीपक पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डी 5/4 स्कीम न 78 निवासी नितिन पिता अशोक सेनवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब  बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी संतोष बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 1161 खातीवाला टैंक भवंरकुआ निवासी जनक पिता सजंय लड्‌डाऔर 103 संगीता अपार्टमेंट भगवानदीन नगर भवंरकुआं निवासी लक्ष्य पिता राजेश शर्मा और वैभव पिता सचिन जुनेजा को पकड़ा गया।
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढक्कन वाला कुआं के पास आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, पंचायत क्षेत्र गांधी नगर निवासी अखिलेश पिता राजेश को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैलाश कुटी सियागंज इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 120 इंद्रा नगर इंदौर निवासी सोनू पिता बापुसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार एक चाकु जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 13.50 बजे, मुरली स्वीट्‌स के पास सुखलिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49 मारूती नगर इंदौर निवासीपियुश पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 13.50 बजे, चमेली पार्क गोयल नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 41 गांधी ग्राम नई सडक खजराना इंदौर निवासी मो शकील शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गडांसा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 17.15 बजे, बडे मदरसें के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 266 धीरज नगर खजराना इंदौर निवासी राहुल पंचौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 09 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोरल पुलिया के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चोरल निवासी जयप्रकाश पिता बंशीलाल सुतार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 16.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के पास भावना नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव पार्वती नगर इंदौर निवासी भोला उर्फ जितेन्द्र पिता कैलाश सौदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 18.35 बजें, ग्राम निहालपुर मुंडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निहालपुर मुंडी इंदौर निवासी जगदीश पिता टंटिया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 21.30 बजें, देशी कलाली विदुर नगर के सामने से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एमओजी लाईन छोटा झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी योगेश पिता महेश सौदागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 15.55 बजें,ग्राम जम्बूड़ी सरवर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जम्बूड़ी सरवर जिला इंदौर निवासी रामसिंह पिता रायसिंह कछावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 11.30 बजें, कंचन विहार कालोनी महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बगीचा नं. 8 कंचन विहार कालोनी महूं निवासी जुनैद उर्फ जुन्नू पिता इस्माईल घोसी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 16.00 बजें, रेलवे गेट के पास चोरल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रमेश पिता गबरूसिंह तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 20.45 बजें, ग्राम तकीपुरा भेरू बाबाजी के मन्दिर के सामने से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम तकीपुरा निवासी पदमसिंह पिता हेमसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थानागौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 17.15 बजें, रूणजी तालाब के पास छड़ौदा रोड़ गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम छड़ौदा निवासी रवि पिता रमेशचंद्र धाकड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, ग्राम रंगवासा इंदौर निवासी सुरेश पिता बाबू सोलंकी तथा नगीन नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता रमेश पंवार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालीमोहल्ला आम रोड़ गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हेमराज पिता हुकुमसिंह विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 15.50 बजे, कालानी नगर सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 13 लक्ष्मीपुरी कालोनी इंदौर निवासी अंकित पिता रामराज कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को 13.30 बजे, प्रतीक सेतु ब्रिज के नीचे विज्ञान नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दशहरा मैदान के सामने सुदामा नगर इंदौर निवासी राजेश पिता कन्हैया पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को रेल्वे ब्रिज के पास पीठ रोड़ महूं से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, झुग्गी झोपड़ी पीठ रोड़ महूं निवासी मुकेश पिता मनीराम तथा मुल्लाजी की टाल के सामने पीठ रोड़ महूं निवासी महेन्द्र पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।